भारतीय अंडर 19 टीम ने श्रीलंका को दूसरे यूथ टेस्ट मैच में पारी और 147 रनों से हरा दिया है। भारत के 613 रनों के जवाब में श्रीलंका की अंडर 19 टीम दोनों ही पारियों में महज 466 रन ही बना सकी। फॉलोऑन खेलते हुए श्रीलंका की पूरी टीम महज 150 रन पर ही ऑल आउट हो गई और इस तरह भारत ने अपने नाम एक बड़ी जीत दर्ज की। चौथे दिन श्रीलंका को पहली पारी में 316 रन पर ढेर करने के बाद फॉलोआन देते हुए दूसरी पारी में उसका स्कोर 47 रन पर तीन विकेट कर दिया था। भारतीय टीम जीत से महज सात विकेट दूर थी, जिसे गेंदबाजों ने 103 रनों के भीतर लेकर मैच भारत की झोली में डाल दिया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहित जांगड़ा (76 रन पर चार विकेट) पहली पारी भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे जबकि यतिन मंगवानी (30 रन पर दो विकेट), आयुष बडोनी (39 रन पर दो विकेट) और सिद्धार्थ देसाई (84 रन पर दो विकेट) ने भी उनका अच्छा साथ निभाया। फॉलोआन के बाद भी श्रीलंका अंडर 19 टीम को भारतीय गेंदबाजों का सामना करने में परेशानी हुई और उसने स्टंप तक 47 रन तक तीन विकेट गंवा दिए।
श्रीलका की टीम ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 140 रन से की। नाबाद बल्लेबाज एस सूर्याबंडारा (115) ने शतक जड़ा जबकि जीएस दिनुशा ने 51 और सांदुन मेंडिस ने 49 रन की पारी खेली। श्रीलंका के बल्लेबाज 114 .3 ओवर तक टिके रहे। पहली पारी में विकेट लेने में नाकाम रहे अर्जुन ने दूसरी पारी में चौथे ओवर में के मिशारा को आउट किया। मंगवानी और बडोनी को भी एक-एक विकेट मिला। भारत ने पहली पारी आठ विकेट पर 613 रन बनाने के बाद घोषित की थी।
इसके जवाब में श्रीलंका की पहली पारी 316 और दूसरी पारी 150 रनों पर सिंट गई। दूसरी पारी में भारत की ओर से सिद्धार्थ देसाई सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। देसाई ने 20 ओवर में 40 रन देकर चार विकेट झटकने का काम किया। वहीं मोहित जांगड़ा और अर्जुन तेंदुलकर के हाथों एक-एक सफलता लगी। जबकि यतिन मंगवानी ने दो विकेट अपने नाम किया।