न्यूजीलैंड में खेले जा रहे अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने आठ विकेट से जीत हासिल कर ली है। इस जीत के हीरो रहे सलामी बल्लेबाज मनजोत कालरा ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। कालरा की शतकीय पारी की बदौलत बे ओवल मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में भारत ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराने में कामयाब रहा। कालरा ने पहले कप्तान पृथ्वी शॉ और बाद में शुभमान गिल के साथ दो अहम साझेदारी निभाई। इसके बाद अंत में कालरा को हार्विक देसाई का साथ मिला। नाबाद 101 रनों की पारी में कालरा ने 8 चौके और तीन छक्के लगाए। कालरा की बल्लेबाजी को देखकर स्टेडियम में बेठे क्रिकेट फैंस भी काफी खुश नजर आए। वहीं मैच के बाद टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने भी कालरा की इस पारी की जमकर तारीफ की। द्रविड़ ने कहा, ”भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप से पहले काफी मेहनत की थी और वह इस जीत को डिजर्व करते थे”।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 217 रनों का लक्ष्य रखा था। मनजोत कालरा के 101 रनों की बदौलत 38.5 ओवरों में आठ विकेट रहते ही हासिल कर लिया। कालरा के अलावा भारत के लिए शुभमन गिल ने 31 और विकेटकीपर हार्विक देसाई ने 47 रन बनाए।
आस्ट्रेलिया खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.2 ओवरों में 216 रनों पर सिमट गई। आस्ट्रेलिया के लिए जोनाथन मेर्लो ने 76 और परम उप्पल ने 34 रनों का योगदान दिया।