India U19 vs Sri Lanka U19, 1st Semi-Final: एसीसी अंडर-19 एशिया कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए। पहले सेमीफाइनल में भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के पी सारा ओवल मैदान पर मुकाबला होना था। दूसरे सेमीफाइनल मोरतुवा के टायरोन फर्नांडो स्टेडियम पर अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाना था।
बारिश के कारण दोनों ही मैच नहीं हो पाए। यहां तक कि टॉस भी नहीं हो पाया। काफी देर तक इंतजार करने के बाद अंपायरों ने मैच रद्द घोषित कर दिया। इस तरह भारत और बांग्लादेश की टीमों ने लीग मैच में प्रदर्शन के आधार पर फाइनल में जगह बनाई। भारत ने लीग में अपने सभी तीनों मैच जीते थे। भारत ने इस टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में कुवैत फिर पाकिस्तान और अंत में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन विकेट से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
बांग्लादेश की टीम भी अपने तीनों मुकाबले जीतने में सफल रही थी। अब दोनों के बीच 14 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर फाइनल खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह फाइनल मैच सुबह 9:30 बजे शुरू होगा। 9 बजे टॉस होगा। बता दें कि इस टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल मैच रद्द हुए हैं। इन्हें बेनतीजा मुकाबलों में नहीं गिना जाएगा।
यह है नियम: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के नियमानुसार, जब किसी मैच में किसी कारणवश टॉस भी नहीं हो पाता है तो वह मैच रद्द घोषित किया जाता है। वहीं, टॉस होने के बाद यदि किसी कारणवश मैच पूरा नहीं हो पाता है तो वह मुकाबला बेनतीजा की श्रेणी में आता है।

Highlights
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भारत के सुशांत मिश्रा ने 20 रन देकर 5 विकेट लिए थे। यह उनकी गेंदबाजी का ही कहर था कि अफगानिस्तान की टीम 40.1 ओवर में 124 रन पर ढेर हो गई थी।
बारिश के कारण अभी मैच शुरू नहीं हो पाया है। बारिश बंद होने के बाद अंपायर फील्ड का मुआयना करेंगे। उसके बाद तय करेंगे कि कितने-कितने ओवर का मैच होना है। अभी टॉस भी नहीं हुआ है।
अभी टॉस नहीं हुआ है। हालांकि, पिच विशेषज्ञों की मानें तो टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनने वाली टीम फायदे में रहेगी।
पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में भारत की ओर से अर्जुन आजाद और तिलक वर्मा दोनों ने शतक ठोके थे। भारत ने उस मैच में पाकिस्तान को 60 रन से हराया था। इस मैच में भी दोनों बल्लेबाज कमाल दिखा सकते हैं।
कुवैत के खिलाफ पहले मैच में पूर्णांक त्यागी ने 28 रन देकर 3 विकेट लिए थे। अर्जुन आजाद ने 60 रन की नाबाद पारी खेलकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस मैच में भी उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।