भारत और इंग्लैंड की टीमें 5 मैच की यूथ वनडे इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मुकाबले में 30 जून 2025 को नॉर्थम्प्टन के काउंटी ग्राउंड में आमने-सामने होंगी। भारत की युवा ब्रिगेड की अगुआई होनहार प्रतिभा के धनी आयुष म्हात्रे करेंगे। आयुष म्हात्रे ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ धूम मचा दी थी।

उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने इंग्लैंड में भी शानदार शुरुआत की। इंडिया अंडर 19 ने पहले मैच में 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। पहले यूथ वनडे इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड अंडर-19 ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, वह 174 रन ही बना पाई। एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ 56 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।

शीर्ष चार बल्लेबाजों के अलावा, केवल जेम्स मिंटो (10) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए। कनिष्क चौहान ने तीन विकेट लिए, जबकि हेनिल पटेल, मोहम्मद एनान और आरएस अम्बरीश ने 2-2 विकेट अपने नाम किये। भारत की अंडर-19 टीम ने मात्र 24 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

India U19 vs England U19 दूसरा यूथ वनडे इंटरनेशन मैच लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

  • इंडिया U19 बनाम इंग्लैंड U19, दूसरा यूथ वनडे मैच कब खेला जाएगा?
  • इंडिया U19 बनाम इंग्लैंड U19, दूसरा यूथ वनडे मैच सोमवार, 30 जून 2025 को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा।
  • इंडिया U19 बनाम इंग्लैंड U19, दूसरा यूथ वनडे मैच कहां खेला जाएगा?
  • इंडिया U19 बनाम इंग्लैंड U19, दूसरा यूथ वनडे मैच नॉर्थम्प्टन के काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा।
  • इंडिया U19 बनाम इंग्लैंड U19, दूसरे यूथ वनडे मैच को भारत में ऑनलाइन लाइव कहां देख सकते हैं?
  • इंडिया U19 बनाम इंग्लैंड U19, दूसरे यूथ वनडे मैच को भारत में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के YouTube चैनल पर मुफ्त में लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।

ये है इंडिया अंडर 19 और इंग्लैंड अंडर 19 की टीमें

इंडिया U19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्याराजसिंह चावड़ा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), राहुल कुमार, कनिष्क चौहान, आरएस अम्बरीश, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, हरवंश पंगालिया, अनमोलजीत सिंह, प्रणव राघवेंद्र, दीपेश देवेंद्रन, नमन पुष्पक।

इंग्लैंड U19 टीम: बेन डॉकिंस, इसाक मोहम्मद, बेन मेयस, रॉकी फ्लिंटॉफ, थॉमस रेव (विकेटकीपर), जोसेफ मूरेस, राल्फी अल्बर्ट, जैक होम, जेम्स मिंटो, तजीम चौधरी अली, एएम फ्रेंच, जेडन डेनली, सेबेस्टियन मॉर्गन, एलेक्स ग्रीन, एलेक्जेंडर वेड, जेम्स इसबेल।