world cup 2019: इस साल मई के अंत में इंग्लैंड में खेले जाने वाले वनडे विश्वकप के लिए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जल्द ही बीसीसीआई विश्वकप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करेगा। लेकिन इस चयन से पहले एक बड़ी खबर आई है। भारतीय टीम के मुख्य गेंदबाजों के विकल्प के लिए और नेट्स में अच्छी गेंदबाजी प्रदान करने के लिए तीन अतिरिक्त गेंदबाजों को 15 सदस्यीय विश्वकप टीम के साथ इंग्लैंड भेजा जाएगा। क्योंकि विश्वकप डेढ़ महीने तक चलेगा बीसीसीआई नहीं चाहता कि किसी भी गेंदबाज के चोटिल होने पैर आखिरी समय में किसी खिलाड़ी को भारत से बुलाया जाए। ऐसे में ये तीन अतिरिक्त गेंदबाज पूरा समय भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड में ही रहेंगे।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया “टीम में तीन सीम गेंदबाज होंगे। लेकिन अगर कोई घायल हो जाए तो क्या होगा? हम ऐसी स्थिति नहीं चाहते हैं जहां किसी गेंदबाज को अंतिम समय पर भरता से बुलाया जाए।इसीलिए हम तीन बैक-अप गेंदबाजों का चयन करेंगे जो पूरे विश्व कप के लिए टीम के साथ होंगे। मुख्य टीम से अगर कोई घायल हो जाता है, इन गेंदबाजों में से किसी को मौका दिया जाएगा।” यह कदम नेट्स में अच्छी गेंदबाजी की समस्या को देखते हुए भी उठाया गया है। क्योंकि विदेशी दौरों के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने नेट में अच्छे गेंदबाजों की अनुपलब्धता के बारे में शिकायत की थी।

बता दें ये पहली बार नहीं है जब बीसीसीआई ने ऐसा क़दम उठाया है। पिछले साल दक्षिण अफ़्रीकी दौरे के दौरान चयनकर्ताओं ने टीम के साथ अभ्यास के लिए अवेश खान और मोहम्मद सिराज को भेजा था। बाद में, दुबई में एशिया कप के दौरान, बोर्ड ने बल्लेबाजों को तैयार करने में मदद करने के लिए बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम और लेगस्पिनर मयंक मार्कंडे के साथ तेज गेंदबाज अवेश, एम प्रिसिध कृष्णा और सिद्धार्थ कौल को भेजा था। आईसीसी विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन 15 अप्रैल को मुंबई में किया जाएगा।