India vs Sri Lanka (Ind vs SL) 3rd T20 Highlights, भारत बनाम श्रीलंका टी20 : विराट कोहली ने शुक्रवार को पुणे में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में कप्तान के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 11,000 रन पूरे करने का नया रिकॉर्ड बनाया। कोहली को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए केवल एक रन की दरकार थी। उन्होंने लक्षण संदाकन की गेंद पर एक रन लेकर यह उपलब्धि हासिल की। कोहली इस तरह से इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के छठे और भारत के दूसरे कप्तान बने। उनसे पहले भारत से महेंद्र सिंह धोनी ने यह उपलब्धि हासिल की थी। इस मुकाम पर सबसे कम पारियों में पहुंचने के मामले में कोहली के बाद रिकी पोंटिंग, ग्रीम स्मिथ, महेंद्र सिंह धोनी, एलन बॉर्डर और स्टीफन फ्लेंमिंग का नंबर आता है।
मैच की बात करें तो भारत ने तीसरे टी-20 में श्रीलंका को दूसरी पारी में महज 123 रन पर ऑल आउट कर 78 रन से मुकाबले को जीत लिया। केएल राहुल और शिखर धवन से मिली शानदार शुरुआत के बाद बीच के ओवरों में लड़खड़ाने के बावजूद भारत ने स्लॉग ओवरों में तेजी से रन बटोरकर छह विकेट पर 201 रन का मजबूत स्कोर बनाया। जिसे श्रीलंका की टीम हासिल करने में पूरी तरह से नाकाम रही। श्रीलंका की ओर से सबसे अधिक 57 रन धनंजय डिसल्वा ने बनाए।
भारतीय टीम की ओर से केएल राहुल ने 34 गेंदों पर अपना नौवां अर्धशतक पूरा किया लेकिन इसके बाद संदाकन की गुगली पर गच्चा खाकर वह स्टंप आउट हो गए। संदाकन ने नए बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (चार) को भी पवेलियन भेजकर कोहली को क्रीज पर उतरने के लिए मजबूर किया। कोहली ने मैथ्यूज पर छक्का जमाया लेकिन विकेटों के बीच दौड़ में माहिर भारतीय कप्तान दूसरा रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गए।
कुमारा के इस ओवर में वॉशिंगटन सुंदर ने थर्ड मैन पर आसान कैच दिया। शार्दुल ने अपने बल्लेबाजी कौशल का परिचय दिया तथा मलिंगा और कुमारा दोनों पर छक्के जड़े। पांडे ने अपनी नाबाद पारी में चार चौके लगाए और इन दोनों की पारियों की बदौलत भारत 200 का आकड़ा पार करने में सफल रहा।
