Asian Cricket Council Women’s Emerging Teams Cup: क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान का समना हमेशा से ही दिलचस्प रहा है। पिछले कुछ समय से इन दोनों टीमों की भिड़ंत देखने के लिए फैंस को भी लंबे समय का इंतजार करना पड़ा है। इन दोनों टीमों ने अंतिम बार वर्ल्ड कप में एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेला था। 16 जून को खेले गए इस मुकाबले में भारत ने एकतरफा मैच में पाकिस्तान को 89 रन (डकवर्थ लुइस मेथड) से हराया। इस मैच के दौरान पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को सोशल मीडिया पर फैंस ने काफी ट्रोल किया। एसीसी इमर्जिंग महिला एशिया कप मे दीवाली वाले दिन एक बार फिर पाकिस्तान को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा। रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच को भारत ने 7 विकेट से अपने नाम किया।
श्रीलंका में हो रहे एसीसी इमर्जिंग महिला एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मंगलवार को भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। सेमीफाइनल मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पाकिस्तान की टीम को 106 रनों पर ही ढेर कर दिया। इसके बाद 30 ओवर में तीन विकेट खोकर भारत ने इस मैच को आसानी से जीत लिया। भारत की ओर से सबसे अधिक 44 रन नुजहत परवीन ने बनाए।
नुजहत परवीन के अलावा कप्तान देविका वैद्या के लिए भी यह मैच शानदार रहा। देविका वैद्या ने गेंदबाजी में जहां चार विकेट झटकने का काम किया। वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने नाबाद 12 रन बनाए। बता दें कि इस टूर्नामेंट के लिए देविका वैद्या को कप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि एस. मेघना टीम की उपकप्तान होंगी।
इमर्जिंग महिला एशिया कप के लिए भारत ए टीम है : देविका वैद्या(कप्तान), एस.मेघना (उपकप्तान), यश्तिका भाटिया, तेजल हसबनिज, तनुश्री सरकार, सिमरन दिल बहादुर, नुजहत परवीन, आर. कल्पना, मनाली दक्षिणी, क्षमा सिंह, अंजलि सरवानी मीनू मणि, सुश्री दिब्यदर्शिनी, टीपी कंवर, राशि कनौजिया।
