India A vs South Africa A: इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले का पहला दिन भारत के नाम रहा। पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने 164 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका को ऑलाउट कर दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया एक की टीम ने 2 विकेट खोकर 129 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 66 और अंकित 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और टीम ने महज 20 के स्कोर पर पांच बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया था। दक्षिण अफ्रीका 51.5 ओवर में 164 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अनधिकृत टेस्ट में भारत ए के लिये बड़ा स्कोर बना सीनियर टीम में अपनी दावेदारी पुख्ता करना चाहेंगे।
गिल चार दिवसीय पहले मैच में मेजबान टीम की कप्तानी करेंगे जबकि दूसरे मैच में रिधिमान साहा कप्तान होंगे । टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। पहले मैच में कर्नाटक के हरफनमौला के गौतम और आंध्र के विकेटकीपर के एस भरत भी खेलेंगे। गौतम ने ए टीम के वेस्टइंडीज दौरे पर उम्दा प्रदर्शन किया और कर्नाटक प्रीमियर लीग में भी फार्म में नजर आये थे।
Highlights
इस मुकाबले का पहला दिन भारत ए के नाम रहा और पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने 164 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका को ऑलाउट कर दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया एक की टीम ने 2 विकेट खोकर 129 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 66 और अंकित 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।
66 के स्कोर पर इंडिया ए को पहला झटका ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में लगा है वो 18 रन बनाकर आउट हो गए हैं। शुभमन गिल और रिकी भुई की जोड़ी इस वक्त मैदान में है।
164 रनों पर साउ अफ्रीका को समेटने के बाद शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ ने भारत ए की पारी का आगाज किया है। दोनों अच्छी लय में दिख रहे हैं और भारत ए का स्कोर 7 ओवर के बाद 31 रन है।
दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 51.5 ओवर में 164 रनों पर ऑल आउट हो गई। अफ्रीका की ओर से मार्क जोनसन ने सबसे अधिक नाबाद 45 रनों की पारी खेली।
अफ्रीकी टीम लगातार लड़खड़ा रही है। लंच के बाद टीम ने दो विकेट जल्दी खो दिए हैं। 40 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 105/8
पहले दिन का पहला सेशन खत्म होने तक भारत ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। दक्षिण अफ्रीका ए ने 6 विकेट खो दिया है और टीम का स्कोर 100 भी नहीं पहुंच सका है।
28 ओवर का खेल खत्म होने के बाद अफ्रीका ने 6 विकेट खोकर 67 रन बना लिए हैं। कृष्णाप्पा गौतम और मोहम्मद सिराज लगातार विकेट लेने का प्रयास कर रहे हैं।
शार्दुल ठाकुर ने अपनी गेंदबाजी से अफ्रीकी बल्लेबाजों को खासा परेशान किया है। ठाकुर ने 7 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट झटकर अफ्रीका को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया है।
मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाने का काम किया। दोनों ही गेंदबाजों ने एक-एक विकेट झटकर दक्षिण अफ्रीका को मुश्किलों में डाल दिया है। अफ्रीका ने 20 रनों पर ही अपने तीन विकेट गंवा चुकी है।
मुंबई के दुबे ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ पांच मैचों की अनधिकृत वनडे श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन किया। वह टेस्ट क्रिकेट में भी उस लय को कायम रखना चाहेंगे।
तमिलनाडु के हरफनमौला विजय शंकर को चोट के कारण विश्व कप के बीच से लौटना पड़ा था । वह टीएनपीएल में लौटे लेकिन फिर चोटिल हो गए और ए श्रृंखला नहीं खेल सके थे ।
सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल और अभिमन्यु ईश्वरन 17 सितंबर से शुरू हो रहे दूसरे मैच में खेलेंगे। दोनों ने पिछले सत्र में क्रमश: गुजरात और बंगाल के लिये काफी रन बनाये हैं।
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दक्षिण अफ्रीका की कोशिश यहां एक मजबूत शुरुआत करने की होगी।