India A vs India B, Ind A vs Ind B 1st ODI Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match: देवधर ट्रॉफी का पहला मैच गुरुवार को रांची में खेला जा रहा है। पहले मैच में इंडिया ए और इंडिया बी की टीमें आमने-सामने हैं। इस मैच में सभी की नजरें युवा खिलाड़ी ईशान किशन और अनुभवी केदार जाधव के प्रदर्शन पर होंगी। ये दोनों ही आईपीएल में अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत चुके हैं।
देवधर ट्रॉफी में भी इनकी टीमों को दोनों ही खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। ईशान जहां इंडिया ए की ओर से खेलेंगे तो वहीं केदार जाधव इंडिया बी का हिस्सा हैं। वे भी अपनी बल्लेबाजी की दम दिखाने को तैयार हैं।
इंडिया ए और इंडिया बी में जीत के लिए जंग, जानिए किसका पलड़ा भारी
इसके अलावा दोनों ही टीमों में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी मौजूद हैं जिनके प्रदर्शन पर फैंस के साथ-साथ चयनकर्ताओं की नजरें भी बनी होगी। विजय शंकर, मोहम्मद सिराज, सिद्दार्थ कौल और जयदेव उनादकट कुछ ऐसे नाम हैं जो टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों के पास एक बार फिर दमदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में वापसी करने का मौका होगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
इंडिया ए : हनुमा विहारी (कप्तान), देवदत्त पडीक्कल, अभिमन्यु ईश्वरन, विष्णु विनोद, ईशान किशन (विकेटकीपर), अमनदीप खरे, रविचंद्रन अश्विन, शाहबाज अहमद, संदीप वारियर, जयदेव उनादकट, सिद्धार्थ कौल।
इंडिया बी : पार्थिव पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), प्रियंक पांचाल, ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, बाबा अपराजित, विजय शंकर, केदार जाधव, कृष्णाप्पा गौतम, शाहबाज़ नदीम, रोश कलारिया, मोहम्मद सिराज।
