सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शाव और मयंक अग्रवाल के शानदार शतकों की मदद से भारत ए ने 22 जून से शुरू हो रही त्रिकोणीय वनडे श्रृंखला से पहले लीसेस्टरशर को दूसरे अभ्यास मैच में 281 रन से हरा दिया। भारत ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर रिकॉर्ड 458 रन का स्कोर बनाया। जवाब में लीसेस्टरशर की टीम 40.4 ओवर में 177 रन पर आउट हो गई। भारत ए का स्कोर फिलहाल लिस्ट ए मैचों में दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले सर्रे ने ग्लूसेस्टरशर के खिलाफ 207 वनडे चैम्पियनशिप में 496 रन बनाये थे।
मैच में भारत के युवा खिलाड़ी और आईपीएल मैच में सुर्खिया बटोर चुके पृथ्वी शॉ ने 90 गेंद में 132 रन बनाये और मयंक के साथ 223 रन की साझेदारी की। मयंक ने 106 गेंद में 151 रन जोड़े। शुभमान गिल ने भी 54 गेंद में 86 रन बनाये। हालांकि रिषभ पंत (13) अच्छी पारी खेलने में नाकाम रहे।
बता दें कि भारत ए के बल्लेबाजों ने अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी के दम पर नॉटिंघमशायर के 445 के दूसरे सर्वक्षेष्ठ रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। नॉटिंघमशायर ने साल 2016 में लिस्ट ए मैचों में दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया था। भारत ए की टीम अब सर्रे के बाद 450 का आंकड़ा पार करने वाली दूसरी टीम बन गई है।
इसके अलावा युवा खिलाड़ियों ने भारत ए के सभी पिछले रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। इससे पहले भारत ए का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 433 रन था जो उसने साल 2013 में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ बनाया था।

