भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक ने किया और भारतीय टीम के ऐतिहासिक 500वें टेस्ट के अवसर पर उन्होंने पूर्व कप्तानों को सम्मानित किया। राज्यपाल नाइक ने भारत के 500वें टेस्ट से पहले भारत के पूर्व कप्तानों को विशेष स्मृति चिन्ह और शाल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उनके साथ भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के निदेशक व आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला भी मौजूद थे। नाइक ने कपिल देव, मोहम्मद अजहरूददीन, के श्रीकांत, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, अनिल कुंबले, रवि शास्त्री, दिलीप वेंगसरकर और महेंद्र सिंह धोनी को सम्मानित किया। इन पूर्व कप्तानों के सम्मान में यूपसीए ने बुधवार (21 सितंबर) को रात डिनर का भी आयोजन किया था जिसमें इन खिलाड़ियों के साथ न्यूजीलैंड की टीम भी शामिल थी।