ICC Women’s Cricket World Cup 2025, IND-W vs ENG-W LIVE Cricket Score: महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के 20वें मैच में रविवार (19 अक्टूबर) को भारत को इंग्लैंड ने 4 रन से हरा दिया। इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 288 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम 50 ओवर में 6 विकेट पर 284 रन बना पाई।
महिला वनडे वर्ल्ड कप: भारत समेत अब 5 टीमें सेमीफाइनल की दावेदार, ये हैं समीकरण
इंग्लैंड की कप्तान नट साइवर-ब्रंट ने शतक जड़ा। दीप्ति शर्मा ने 4 विकेट झटके। भारत के लिए स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा ने अर्धशतक जड़ा, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। भारत की राह अब कठिन हो गई है। अपने दम पर सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में दोनों मैच जीतने होंगे। भारत को अगला मैच 23 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से खेलना है। इंग्लैंड को अगला मैच 22 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से खेलना है।
इंग्लैंड के लिए हीथर नाइट ने 91 गेंद पर 109 रन बनाए। एमी जोंस 56, नट स्क्रीवर-बंट 38, टैमी ब्यूमोंट 22, चार्लोट डीन 19 रन बनाकर नाबाद रहीं। सोफिया डंकले 15, एम्मा लंब 11 और सोफी एक्लेस्टोन 3 रन बनाकर आउट हुईं। लिंसे स्मिथ बगैर खाता खोले नाबाद रहे। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 4 और श्री चरणी ने 2 विकेट लिए।
IND W vs ENG W World Cup 2025 LIVE Streaming: Watch Here
भारत के लिए स्मृति मंधाना ने 88,हरमनप्रीत कौर 70 और दीप्ति शर्मा ने 50 रन बनाए। हरलीन देओल ने 24 रन बनाए। अमनोजत कौर और स्नेहा राणा 10 रन बनाकर नाबाद रहीं। ऋचा घोष 8 और प्रतिका रावल 6 रन बनाकर आउट हुईं। इंग्लैंड के लिए नट स्क्रीवर-बंट ने 2 विकेट लिए। लॉरेन बेल, लिंसे स्मिथ, चार्लोट डीन और सोफी एक्लेस्टोन ने 1-1 विकेट लिए। इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में 2 बदलाव हुए। सोफी एक्लेस्टोन और लॉरेन बेल की वापसी हुई। भारत की प्लेइंग 11 में एक बदलाव हुआ। जेमिमा रोड्रिग्स की जगह रेणुका ठाकुर को मौका मिला।
IND W vs ENG W LIVE Score: इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंची
लिंसे स्मिथ की पहली तीन गेंदों पर एक-एक रन आए। अगली गेंद पर कोई रन नहीं आया। अमनजोत कौर ने पांचवीं गेंद पर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया,लेकिन एक ही रन मिला। आखिरी गेंद पर चौका लगा। भारत को 4 रन से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंची।
IND W vs ENG W LIVE Score: भारत को जीत के लिए 1 ओवर में 14 रन चाहिए
लॉरेन बेल की पहली गेंद पर स्नेह राणा ने चौका जड़ा। अगली गेंद पर 1 रन आया। अमनजोत कौर ने अगली गेंद पर 1 रन लिया। स्नेह राणा ने अगली गेंद पर 1 रन और लिया। भारत को 8 गेंद पर 16 रन चाहिए थे। अमनजोत कौर रिवर्स लैप लगाने के चक्कर में डॉट खेल गईं। अगली गेंद पर 2 रन आए। भारत को जीत के लिए 1 ओवर में 14 रन चाहिए। भारत ने 49 ओवर में 6 विकेट पर 273 रन बनाए। अमनजोत कौर 11 और स्नेह राणा 8 रन बनाकर क्रीज पर। आखिरी ओवर लिंसे स्मिथ करेंगी।
Women’s Cricket World Cup 2025 LIVE Score: भारत को 2 ओवर में 23 रन चाहिए
भारत को 2 ओवर में 23 रन चाहिए। 48 ओवर में 6 विकेट पर 266 रन बनाए। स्नेह राणा 2 और अमनजोत कौर 8 रन बनाकर क्रीज पर। इंग्लैंड के लिए 49वां ओवर में लॉरेन बेल करेंगी।
IND W vs ENG W LIVE Score: दीप्ति शर्मा आउट
दीप्ति शर्मा आउट हो गई हैं। सोफी एक्लेस्टोन को विकेट मिला। उन्होंने 50 रन बनाए। अमनजोत कौर 6 और स्नेह राणा बगैर खाता खोले क्रीज पर। भारत का स्कोर 47 ओवर में 6 विकेट पर 262 रन। जीत के लिए 18 गेंद पर 27 रन चाहिए।
ऋचा घोष को नट साइवर-ब्रंट ने पवेलियन भेजा
ऋचा घोष को नट साइवर-ब्रंट ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 8 रन बनाए। भारत ने 45.4 ओवर में 5 विकेट पर 256 रन बनाए। जीत के लिए 26 गेंद पर 33 रन चाहिए। अमनजोत कौर नई बल्लेबाजं हैं। दीप्ति शर्मा 50 रन बनाकर क्रीज पर।
LIVE Cricket Score: भारत को जीत के लिए 30 गेंद पर 36 रन चाहिए
भारत ने 45 ओवर में 4 विकेट पर 253 रन बनाए। जीत के लिए 30 गेंद पर 36 रन चाहिए। दीप्ति शर्मा 48 और ऋचा घोष 7 रन बनाकर क्रीज पर। 19 रन की साझेदारी हुई।
IND W vs ENG W LIVE Score: स्मृति मंधाना शतक से चूकीं
स्मृति मंधाना शतक से चूक गई हैं। उन्होंने 88 रन बनाए। ऋचा घोष नई बल्लेबाज हैं। दीप्ति शर्मा 36 रन बनाकर क्रीज पर। भारता का स्कोर 41.2 ओवर में 4 विकेट पर 234 रन। जीत के लिए 52 गेंद पर 55 रन चाहिए।
Women’s Cricket World Cup 2025 LIVE Score: भारत को जीत के लिए 60 गेंद पर 62 रन चाहिए
भारत ने 40 ओवर में 3 विकेट पर 227 रन बनाए। जीत के लिए 60 गेंद पर 62 रन चाहिए। स्मृति मंधाना 87 और दीप्ति शर्मा 30 रन बनाकर क्रीज पर।
Women’s Cricket World Cup 2025 LIVE Score: भारत मजबूत स्थिति में
भारत ने 36 ओवर में 3 विकेट पर 200 रन बनाए। जीत के लिए 84 गेंद पर 89 रन चाहिए। दीप्ति शर्मा 19 और स्मृति मंधाना 76 रन बनाकर क्रीज पर।
IND W vs ENG W LIVE Score: हरमनप्रीत कौर को नट साइवर-ब्रंट ने पवेलियन भेजा
हरमनप्रीत कौर को नट साइवर-ब्रंट ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 70 रन बनाए। दीप्ति शर्मा क्रीज पर उतरी हैं। स्मृति मंधाना 62 रन बनाकर क्रीज पर। भारत का स्कोर 30.3 ओवर में 3 विकेट पर 168 रन। जीत के लिए 121 रन चाहिए।
Women’s Cricket World Cup 2025 LIVE Score: भारत मजबूत स्थिति में
स्मृति मंधाना के बाद हरमनप्रीत कौर की शतकीय साझेदारी से भारत मजबूत स्थिति में है। हरमनप्रीत कौर 66 और स्मृति मंधाना 62 रन बनाकर क्रीज पर। भारत का स्कोर 30 ओवर में 2 विकेट पर 163 रन। जीत के लिए 126 रन चाहिए।
IND W vs ENG W LIVE Score: स्मृति मंधाना के बाद हरमनप्रीत कौर का अर्धशतक
स्मृति मंधाना के बाद हरमनप्रीत कौर का अर्धशतक। हरमनप्रीत कौर 54 गेंद पर 50 और स्मृति 62 गेंद पर 55 रन बनाकर क्रीज पर। भारत ने 26.5 ओवर में 2 विकेट पर 140 रन बनाए। जीत के लिए 149 रन चाहिए। 98 रन की साझेदारी हुई।
IND W vs ENG W LIVE Score: भारत को जीत के लिए 169 रन चाहिए
भारत ने 23 ओवर में 2 विकेट पर 120 रन बनाए। जीत के लिए 169 रन चाहिए। स्मृति मंधाना 48 और हरमनप्रीत कौर 39 रन बनाकर क्रीज पर। 78 रन की साझेदारी हुई।
Women’s Cricket World Cup 2025 LIVE Score: स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर की शानदार साझेदारी
भारत ने 17 ओवर में 2 विकेट पर 86 रन बनाए। जीत के लिए 203 रन चाहिए। स्मृति मंधाना 27 और हरमनप्रीत कौर 26 रन बनाकर क्रीज पर। 44 रन की साझेदारी हुई।
LIVE Cricket Score: स्मृति-हरमन पर निगाहें
भारत ने 14 ओवर में 2 विकेट पर 70 रन बनाए। जीत के लिए 219 रन चाहिए। स्मृति मंधाना 21 और हरमनप्रीत कौर 16 रन बनाकर क्रीज पर। 28 रन की साझेदारी हुई।
IND W vs ENG W LIVE Score: हरलीन देओल को चार्ली डीन ने पवेलियन भेजा
हरलीन देओल को चार्ली डीन ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 24 रन बनाए। स्मृति मंधाना 9 और हरमनप्रीत कौर बगैर खाता खोले क्रीज पर। भारत का स्कोर 10 ओवर में 2 विकेट पर 42 रन। जीत के लिए 247 रन चाहिए।
Women’s Cricket World Cup 2025 LIVE Score: हरलीन देओल और स्मृति मंधाना क्रीज पर
भारत ने 9 ओवर में 1 विकेट पर 34 रन बनाए। जीत के लिए 256 रन चाहिए। हरलीन देओल 16 और स्मृति मंधाना 9 रन बनाकर क्रीज पर। 21 रन की साझेदारी हुई।
IND W vs ENG W LIVE Score: भारत को पहला झटका लग गया है
भारत को पहला झटका लग गया है। प्रतिका रावल को लॉरेन बेल ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 6 रन बनाए। स्मृति मंधाना 4 और हरलीन देओल बगैर खाता खोले क्रीज पर। भारत ने 3.2 ओवर में 1 विकेट पर 13 रन बनाए। जीत के लिए 276 रन चाहिए।
Women’s Cricket World Cup 2025 LIVE Score: भारत की बल्लेबाजी शुरू
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल क्रीज पर। लॉरेन बेल ने इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। प्रतिका और मंधाना का खाता खुला। पहले ओवर में बगैर विकेट के 4 रन बनाए। जीत के लिए 285 रन चाहिए। मंधाना 2 और प्रतिका 1 रन बनाकर क्रीज पर।
LIVE Cricket Score: इंग्लैंड ने भारत को दिया 289 का लक्ष्य
इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 288 रन बनाए। चार्लोट डीन 19 और लिंसे स्मिथ बगैर खाता खोले नाबाद रहीं। आखिरी ओवर में सोफी एक्लेस्टोन रन आउट हुईं। उन्होंने 3 रन बनाए।
IND W vs ENG W LIVE Score: एम्मा लंब को दीप्ति शर्मा ने पवेलियन भेजा
एम्मा लंब को दीप्ति शर्मा ने पवेलियन भेजा। चार्लोट डीन 12 रन बनाकर क्रीज पर। सोफी एक्लेस्टोन बगैर खाता खोले क्रीज पर। इंग्लैंड का लाइव स्कोर 277/7
Women’s Cricket World Cup 2025 LIVE Score: एलिस कैप्सी को दीप्ति शर्मा ने पवेलियन भेजा
एलिस कैप्सी को दीप्ति शर्मा ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 2 रन बनाए। एम्मा लंब 4 और चार्लोट डीन नई बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर। इंग्लैंड ने 46.3 ओवर में 6 विकेट पर 258 रन।
IND-W vs ENG-W LIVE Cricket Score: सोफिया डंकले को श्री चारणी ने पवेलियन भेजा
सोफिया डंकले को श्री चारणी ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 15 रन बनाए। एम्मा लंब 3 रन बनाकर क्रीज पर। इंग्लैंड 45.5 ओवर में 5 विकेट पर 254 रन बनाए। एलिस कैप्सी 1 रन बनाकर क्रीज पर।
IND W vs ENG W LIVE Score: हीथर नाइट रन आउट
हीथर नाइट रन आउट हुए। उन्होंने 109 रन बनाए। सोफिया डंकले 14 और एम्मा लंब नई बल्लेबाज हैं। इंग्लैंड ने 44.4 ओवर में 4 विकेट 250 रन बनाए।
Women’s Cricket World Cup 2025 LIVE Score: हीथर नाइट ने शतक जड़ा
हीथर नाइट ने शतक जड़ा। वह 87 गेंद पर 105 रन बनाकर क्रीज पर। सोफिया डंकले 12 रन बनाकर क्रीज पर। 32 रन की साझेदारी हुई। इंग्लैंड ने 43.4 ओवर में 3 विकेट पर 244 रन बनाए।
IND-W vs ENG-W LIVE Cricket Score: नट साइवर-ब्रंट को श्री चरणी ने पवेलियन भेजा
नट साइवर-ब्रंट को श्री चरणी ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 38 रन बनाए। हीथर नाइट 85 और सोफिया डंकले क्रीज पर। इंग्लैंड का स्कोर 39 ओवर में 3 विकेट पर 211 रन।
LIVE Cricket Score: हीथर नाइट शतक के करीब
इंग्लैंड ने 36 ओवर में 2 विकेट पर 187 रन बनाए। हीथर नाइट 71 और नट साइवर-ब्रंट 28 रन बनाकर क्रीज पर। 89 रन की साझेदारी हुई।
IND W vs ENG W LIVE Score: हीथर नाइट और नट साइवर-ब्रंट की अच्छी साझेदारी
इंग्लैंड ने 30 ओवर में 2 विकेट पर 137 रन बनाए। हीथर नाइट 33 और नट साइवर-ब्रंट 16 रन बनाकर क्रीज पर। 39 रन की साझेदारी हुई।
LIVE Cricket Score: हीथर नाइट और नट साइवर-ब्रंट क्रीज पर
इंग्लैंड ने 25 ओवर में 2 विकेट पर 120 रन बनाए। हीथर नाइट 21 और नट साइवर-ब्रंट 12 रन बनाकर क्रीज पर। 22 रन की साझेदारी हुई।
IND W vs ENG W LIVE Score: एमी जोन्स को दीप्ति शर्मा ने पवेलियन भेजा
एमी जोन्स को दीप्ति शर्मा ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 56 रन बनाए। हीथर नाइट 12 रन बनाकर क्रीज पर। नट साइवर-ब्रंट नई बल्लेबाज हैं।
