ICC Women’s Cricket World Cup 2025, IND-W vs AUS-W LIVE Cricket Score: आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल आज नवी मुंबई स्थित डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 338 रन का विशाल स्कोर बनाया।
IND-W vs AUS-W World Cup 2nd Semi Final Live Streaming: Watch Here
अब भारतीय टीम को इस मैच को जीतने के लिए 339 रनों का लक्ष्य चेज करना होगा। यह महिला वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं टीम इंडिया ने भी 265 से बड़ा स्कोर आज तक नहीं चेज किया है। यानी यह रिकॉर्ड लक्ष्य होगा अगर भारत जीत दर्ज करता है। ऑस्ट्रेलिया के लिए फीबी लिचफील्ड ने 119, एलिस पेरी ने 77 और एश्लेग गार्डनर ने 63 रनों की बेहतरीन पारियां खेलीं।
IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया रिकॉर्ड स्कोर, जानें भारत का अब तक का सबसे सफल रन चेज
इस मैच की विजेता टीम दो नवंबर को इसी मैदान पर होने वाले फाइनल में साउथ अफ्रीका से भिडे़गी। साउथ अफ्रीका ने 29 अक्टूबर 2025 को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 125 रन के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
IND W vs AUS W: सेमीफाइनल में विवाद, अमनजोत के कैच लेने के बाद भी क्यों आउट नहीं दी गई फोबे लिचफील्ड
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारतीय टीम: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका ठाकुर।
ऑस्ट्रेलियाई टीम: एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), फीबी लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एश्लेग गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा, सोफी मोलिनक्स, किम गार्थ, अलाना किंग, मेगन शट।
IND W vs AUS W LIVE: हरमनप्रीत कौर शतक से चूकीं
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर 88 गेंद पर 89 रन की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौट गईं। एनाबेल सदरलैंड ने 167 रन की तीसरे विकेट के लिए हुई साझेदारी को तोड़ा। जेमिमा रोड्रिग्स 85 रन बनाकर खेल रही हैं। उनका साथ देने अब आई हैं दीप्ति शर्मा। भारत का स्कोर 226/3
IND W vs AUS W LIVE: भारत का स्कोर 220 पार
भारतीय टीम का स्कोर 220 के पार पहुंच गया है। और एक बार फिर से जेमिमा रोड्रिग्स बाल-बाल बच गईं। पहले उनका कैच हीली ने छोड़ा था। अब डीआरएस में वह बच गईं। हालांकि, फील्ड अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दिया था। भार का स्कोर 34.4 ओवर के बाद दो विकेट पर 221 रन है।
भारतीय टीम को और जेमिमा रोड्रिग्स को एक बहुत बड़ा जीवनदान मिला है। उनका 82 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने कैच छोड़ दिया। भारत का स्कोर 212 रन हो गया है। और अब जेमिमा को यहां से इसका फायदा उठाकर शतक की ओर बढ़ना होगा।
IND W vs AUS W LIVE: भारत का स्कोर 200 पार
भारतीय टीम ने खुद को एक अच्छी पोजीशन में पहुंचा लिया है। रन बन रहे हैं और दोनों खिलाड़ी जेमिमा व हरमनप्रीत क्रीज पर डटी हैं, ऑस्ट्रेलिया प्रेशर में आ चुकी है, ऐसे में इससे अच्छी क्या पोजीशन होगी जब भारत जीत दर्ज करने के लिए सोचेगा। भारतीय टीम ने 31 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 201 रन बना लिए हैं। जेमिमा रोड्रिग्स 82 और हरमनप्रीत कौर 68 रन बनाकर खेल रही हैं।
IND W vs AUS W LIVE: ड्रिंक्स ब्रेक
भारतीय टीम ने 31 ओवर में 198 रन बना लिए हैं और 8 विकेट अभी उसके हाथ में हैं। कप्तान हरमनप्रीत कौर 66 और जेमिमा रोड्रिग्स 81 रन बनाकर खेल रही हैं। भारत को 114 गेंद पर 141 रन और बनाने हैं।
IND W vs AUS W LIVE: भारत का पलड़ा भारी
भारतीय टीम ने 30 ओवर में 2 विकेट खोकर 189 रन बना लिए हैं। कप्तान हरमनप्रीत कौर 58 और जेमिमा रोड्रिग्स 80 रन बनाकर खेल रही हैं। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी पूरी कर ली है। भारत को 120 बॉल में 150 रन चाहिए हैं और अभी 8 विकेट बाकी हैं।
IND W vs AUS W LIVE: हरमनप्रीत कौर का अर्धशतक पूरा
हरमनप्रीत कौर ने अपना अर्धशतक 65 गेंद पर पूरा कर लिया है। जेमिमा रोड्रिग्स भी 78 रन बनाकर क्रीज पर डटी हैं। भारतीय टीम ने 29 ओवर में 2 विकेट खोकर 179 रन बना लिए हैं।
IND W vs AUS W LIVE: जेमिमा और हरमनप्रीत की शतकीय साझेदारी
जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर ने अभी तक 104 रन की पार्टनरशिप तीसरे विकेट के लिए पूरी कर ली है। जेमिमा 66 और हरमन 46 रन बनाकर खेल रही हैं। भारतीय टीम ने 26 ओवर में दो विकेट खोकर 163 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम ने अपनी स्थिति को अब इस मैच में मजबूत कर लिया है।
IND W vs AUS W LIVE: भारत का स्कोर 150 पार
भारतीय टीम का स्कोर अब 150 के पार पहुंच चुका है। 25.4 ओवर में भारत ने 2 विकेट खोकर 158 रन बना लिए हैं। जेमिमा 66 और हरमनप्रीत कौर 41 रन बनाकर खेल रही हैं। दोनों के बीच साझेदारी भी 99 रन की हो चुकी है।
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर 37 और जेमिमा रोड्रिग्स 55 रन बनाकर क्रीज पर डटी हैं। दोनों ने अभी तक तीसरे विकेट के लिए 79 रन की पार्टनरशिप कर ली है। भारत को जीत के लिए 27 ओवर में 201 रन और चाहिए हैं। इसी के चलते अब कंगारू टीम से गलतियां होने लगी हैं। ओवरथ्रो और कई मिसफील्ड भी दिख रही हैं। भारत ने 23 ओवर में बनाए हैं 138/2
IND W vs AUS W LIVE: जेमिमा ने ठोका अर्धशतक
जेमिमा रोड्रिग्स ने 57 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। अभी तक इस सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है। वह अभी भ 53 रन बनाकर नाबाद हैं। भारतीय टीम का स्कोर है 122/2
IND W vs AUS W LIVE: जेमिमा-हरमन की फिफ्टी पार्टनरशिप
जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर ने स्मृति मंधाना के विकेट के बाद तीसरे विकेट के लिए पचास रन की साझेदारी पूरी कर ली है। भारत का दूसरा विकेट 59 रन पर गिरा था। अब भारत ने 19 ओवर में 111 रन बना लिए हैं। हरमनप्रीत 23 और जेमिमा 43 रन बनाकर खेल रही हैं।
IND W vs AUS W LIVE: भारत का स्कोर 100 पार
भारतीय टीम का स्कोर 17 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 104 रन हो गया है। कप्तान हरमनप्रीत कौर 17 और जेमिमा रोड्रिग्स 42 रन बनाकर खेल रही हैं। भारतीय टीम के सामने 339 रन का लक्ष्य है। शेफाली वर्मा 10 और स्मृति मंधाना 24 रन बनाकर आउट हुई थीं। दोनों विकेट किम गार्थ ने अपने नाम किए थे।
IND W vs AUS W LIVE: 15 ओवर पूरे
भारतीय पारी के 15 ओवर पूरे हो चुके हैं और टीम ने 2 विकेट खोकर 88 रन बना लिए हैं। हरमनप्रीत कौर पूरी तरह सेट नहीं हो पाई हैं और 19 गेंद पर 10 रन बनाकर खेल रही हैं। दूसरी तरफ जेमिमा रोड्रिग्स जो अच्छे से सेटल नजर आ रही हैं 42 गेंद पर 38 रन बना चुकी हैं। भारत का स्कोर 15 ओवर के बाद 88/2
IND W vs AUS W LIVE: हरमनप्रीत कौर की धीमी शुरुआत
हरमनप्रीत कौर की शुरुआत इस अहम मुकाबले में धीमी रही है। पहली 12 गेंद पर वह सिर्फ 3 रन ही बना पाई हैं। वहीं जेमिमा रोड्रिग्स 38 गेंद में 35 रन बनाकर खेल रही हैं। भारत ने अभी तक 13.1 ओवर में 78 रन बना लिए हैं और दो विकेट भी गिर चुके हैं।
IND W vs AUS W LIVE: स्मृति मंधाना लौटीं पवेलियन
भारत को उपकप्तान स्मृति मंधाना के रूप में बहुत बड़ा झटका लग गया है। स्मृति 24 रन बनाकर आउट हुईं और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली का रिव्यू सफल हो गया। उन्हें खुद विश्वास नहीं था कि गेंद कब बैट से लगी लेकिन बहुत हल्का सा किनारा उनके बल्ले का लगा था इस कारण भारत को दूसरा झटका लग गया। भारत का स्कोर 59/2
IND W vs AUS W LIVE: भारत का स्कोर 50 पार
भारतीय टीम का पहला पचास 8.2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर आ गया है। पारी के 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर जेमिमा रोड्रिग्स ने एश्लेग गार्डनर पर शानदार चौका लगाया और स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया। भारतीय टीम का स्कोर 53/1
IND W vs AUS W LIVE: भारत का रन रेट 6 के पार
भारतीय टीम को शेफाली वर्मा के रूप में पहला झटका जरूर लगा है। लेकिन भारत का रन रेट 6 या उससे अधिक पर बरकरार है। हर ओवर में स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स बाउंड्री लगा रही हैं। रोड्रिग्स 13 और मंधाना 20 रन बनाकर खेल रही हैं। भारत का स्कोर 8 ओवर के बाद 49/1
IND W vs AUS W LIVE: स्मृति-जेमिमा की अच्छी बल्लेबाजी
शेफाली के विकेट के बाद स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स अच्छी बल्लेबाजी कर रही हैं। विकेट टेकर बॉलर किम गार्थ के तीसरे ओवर में दोनों ने कमाल की बल्लेबाजी की। स्मृति ने पहली गेंद पर छक्का लगाया और उसके बाद तीसरी गेंद पर जेमिमा ने चौका जड़ दिया। इस ओवर में भारतीय टीम ने 11 रन बटोरे। भारत का स्कोर 6 ओवर के बाद 38/1
IND W vs AUS W LIVE: शेफाली वर्मा 10 रन बनाकर आउट
भारतीय टीम को पहला झटका शेफाली वर्मा के रूप में लगा है। किम गार्थ ने अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर उनको पगबाधा किया। हालांकि, शेफाली ने डीआरएस लिया लेकिन वो भी बर्बाद हो गया। भारत का स्कोर 13/1
IND W vs AUS W LIVE: शेफाली वर्मा की तेज शुरुआत
शेफाली वर्मा ने तेज शुरुआत करते हुए दूसरे ओवर तक दो चौके लगा दिए हैं। उन्होंने पहले ओवर में चौका लगाया और फिर दूसरे ओवर में भी उन्होंने बाउंड्री लगाई। भारत का स्कोर 1.2 ओवर के बाद 13/0
IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया विश्व कप इतिहास का रिकॉर्ड स्कोर, जानें भारत का अब तक का सबसे सफल रन चेज
IND W vs AUS W LIVE: ऑस्ट्रेलिया 338 पर ऑल आउट
भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए ऐतिहासिक 339 रनों के लक्ष्य को चेज करना होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे सेमीफाइनल में 49.5 ओवर खेलते हुए 338 रन बनाकर ऑल आउट हुई। फीबी लिचफील्ड ने 119 रन की सबसे बड़ी पारी खेली थी। उनके अलावा एलिस पेरी ने 77 और एश्लेग गार्डनर ने 63 रनों की बेहतरीन पारियां खेलीं। भारत के लिए श्री चरणी और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट झटके।
IND W vs AUS W LIVE: गार्डनर की 63 रन की पारी का अंत
एश्ले गार्डनर ने 63 रन की बेहतरीन पारी 45 गेंद पर खेली। एक समय बैक टू बैक विकेट के बाद लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 320 के अंदर रुक जाएगा। मगर उन्होंने चार चौके और चार छक्के लगाकर स्कोर 330 के पार पहुंचा दिया।
IND W vs AUS W LIVE: स्कोर 300 पार
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 300 के पार पहुंच गया है और अभी भी तीन ओवर पूरे बाकी हैं। एश्लेग गार्डनर 44 रन बनाकर तूफानी बल्लेबाजी कर रही हैं। 47 ओवर के बाद कंगारू टीम का स्कोर 311/6
IND W vs AUS W LIVE: आखिरी 5 ओवर बाकी
खतरनाक ऑस्ट्रेलियाई बैटर एश्लेग गार्डनर क्रीज पर मौजूद हैं और उनके साथ खेल रही हैं किम गार्थ। सबसे सफल गेंदबाज श्री चरणी के ऊपर पिछले ओवर में छक्का लगाने वाली गार्डनर 30 रन बनाकर खेल रही हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 45 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 292 रन बना लिए हैं। अब देखना होगा कि आखिरी 5 ओवर में कितने रन कंगारू बटोरते हैं और कितने रन ब्लू आर्मी रोकती है।
IND W vs AUS W LIVE: जेमिमा ने मैकग्रा को किया रनआउट
जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार फील्डिंग की और सटीक थ्रो से खतरनाक खिलाड़ी ताहलिया मैकग्रा को पवेलियन भेज दिया। इसी के साथ भारत को छठी सफलता मिली। लेकिन उसी ओवर में राधा यादव ने एक ओवरथ्रो से पांच रन खर्च कर दिए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 271/6
श्रेयस अय्यर बाहर! कौन बनेगा टीम इंडिया का उपकप्तान, 15 महीने से बाहर खिलाड़ी की खुलेगी किस्मत?
IND W vs AUS W LIVE: स्पिनर्स ने करवाई वापसी, एलिस पेरी भी आउट
राधा यादव ने 77 के स्कोर पर एलिस पेरी को क्लीन बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दिया है। इससे पहले श्री चरणी ने बेथ मूनी और एनाबेल सदरलैंड को आउट किया था। एक समय 220 पर दो विकेट थे। अब 23 रन में तीन विकेट गिर गए हैं और आधी कंगारू टीम पवेलियन लौट चुकी है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 243/5
