ICC Women’s Cricket World Cup 2025, IND-W vs AUS-W LIVE Cricket Score: आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल आज नवी मुंबई स्थित डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम इस मैच में पहले गेंदबाजी करेगी।

IND-W vs AUS-W World Cup 2nd Semi Final Live Streaming: Watch Here

इस मैच की विजेता टीम दो नवंबर को इसी मैदान पर होने वाले फाइनल में साउथ अफ्रीका से भिडे़गी। साउथ अफ्रीका ने 29 अक्टूबर 2025 को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 125 रन के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

IND W vs AUS W: सेमीफाइनल में विवाद, अमनजोत के कैच लेने के बाद भी क्यों आउट नहीं दी गई फोबे लिचफील्ड

महिला विश्व कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। उसे उम्मीद रहेगी कि कप्तान हरमनप्रीत कौर आठ साल पहले खेली गई जादुई पारी जैसा करिश्मा दिखाने में सफल रहेगी। हरमनप्रीत की 2017 में इंग्लैंड के डर्बी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 115 गेंदों में नाबाद 171 रन की पारी एक महत्वपूर्ण क्षण था, जिसने महिला क्रिकेट को सुर्खियों में ला दिया था।

Women’s World Cup 2025 Semifinals Reserve Day RuleRead Here

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारतीय टीम: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका ठाकुर।

ऑस्ट्रेलियाई टीम: एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), फीबी लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एश्लेग गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा, सोफी मोलिनक्स, किम गार्थ, अलाना किंग, मेगन शट।

Live Updates
18:48 (IST) 30 Oct 2025

IND W vs AUS W LIVE: ऑस्ट्रेलिया 338 पर ऑल आउट

भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए ऐतिहासिक 339 रनों के लक्ष्य को चेज करना होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे सेमीफाइनल में 49.5 ओवर खेलते हुए 338 रन बनाकर ऑल आउट हुई। फीबी लिचफील्ड ने 119 रन की सबसे बड़ी पारी खेली थी। उनके अलावा एलिस पेरी ने 77 और एश्लेग गार्डनर ने 63 रनों की बेहतरीन पारियां खेलीं। भारत के लिए श्री चरणी और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट झटके।

18:39 (IST) 30 Oct 2025

IND W vs AUS W LIVE: गार्डनर की 63 रन की पारी का अंत

एश्ले गार्डनर ने 63 रन की बेहतरीन पारी 45 गेंद पर खेली। एक समय बैक टू बैक विकेट के बाद लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 320 के अंदर रुक जाएगा। मगर उन्होंने चार चौके और चार छक्के लगाकर स्कोर 330 के पार पहुंचा दिया।

18:31 (IST) 30 Oct 2025

IND W vs AUS W LIVE: स्कोर 300 पार

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 300 के पार पहुंच गया है और अभी भी तीन ओवर पूरे बाकी हैं। एश्लेग गार्डनर 44 रन बनाकर तूफानी बल्लेबाजी कर रही हैं। 47 ओवर के बाद कंगारू टीम का स्कोर 311/6

18:24 (IST) 30 Oct 2025

IND W vs AUS W LIVE: आखिरी 5 ओवर बाकी

खतरनाक ऑस्ट्रेलियाई बैटर एश्लेग गार्डनर क्रीज पर मौजूद हैं और उनके साथ खेल रही हैं किम गार्थ। सबसे सफल गेंदबाज श्री चरणी के ऊपर पिछले ओवर में छक्का लगाने वाली गार्डनर 30 रन बनाकर खेल रही हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 45 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 292 रन बना लिए हैं। अब देखना होगा कि आखिरी 5 ओवर में कितने रन कंगारू बटोरते हैं और कितने रन ब्लू आर्मी रोकती है।

18:14 (IST) 30 Oct 2025

IND W vs AUS W LIVE: जेमिमा ने मैकग्रा को किया रनआउट

जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार फील्डिंग की और सटीक थ्रो से खतरनाक खिलाड़ी ताहलिया मैकग्रा को पवेलियन भेज दिया। इसी के साथ भारत को छठी सफलता मिली। लेकिन उसी ओवर में राधा यादव ने एक ओवरथ्रो से पांच रन खर्च कर दिए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 271/6

18:06 (IST) 30 Oct 2025

श्रेयस अय्यर बाहर! कौन बनेगा टीम इंडिया का उपकप्तान, 15 महीने से बाहर खिलाड़ी की खुलेगी किस्मत?

श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में बुरी तरह चोटिल हो गए थे। वह अस्पताल में अभी भी एडमिट हैं और पसली की गंभीर चोट के बाद कम से कम उनका अगली सीरीज खेलना बेहद मुश्किल हो गया है। ...पूरी जानकारी
18:03 (IST) 30 Oct 2025

IND W vs AUS W LIVE: स्पिनर्स ने करवाई वापसी, एलिस पेरी भी आउट

राधा यादव ने 77 के स्कोर पर एलिस पेरी को क्लीन बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दिया है। इससे पहले श्री चरणी ने बेथ मूनी और एनाबेल सदरलैंड को आउट किया था। एक समय 220 पर दो विकेट थे। अब 23 रन में तीन विकेट गिर गए हैं और आधी कंगारू टीम पवेलियन लौट चुकी है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 243/5

17:56 (IST) 30 Oct 2025

IND-W vs AUS-W: क्या ट्रैविस हेड की बहन हैं फीबी लिचफील्ड? सेमीफाइनल के बीच मीम्स और पोस्ट वायरल; ग्लेन मैक्सवेल की भी दिलाई याद

महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ फीबी लिचफील्ड ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 93 गेंद पर 119 रन बनाए और 17 चौके व तीन छक्के लगाए। उनकी इसके बाद ट्रैविस हेड से तुलना होने लगी। ...पूरी जानकारी
17:49 (IST) 30 Oct 2025

IND W vs AUS W LIVE: श्री चरणी ने सदरलैंड को भी किया आउट

श्री चरणी ने शानदार बॉलिंग करते हुए 8 रन में ऑस्ट्रेलिया को पिछले दो झटके दे दिए हैं। पहले उन्होंने बेथ मूनी का विकेट लिया। उसके बाद उन्होंने एनाबेल सदरलैंड को भी पवेलियन भेज दिया है। एलिस पेरी अभी भी 66 रन बनाकर खेल रही हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 228/4

17:40 (IST) 30 Oct 2025

IND W vs AUS W LIVE: बेथ मूनी बनीं श्री चरणी का शिकार

श्री चरणी ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका देते हुए बेथ मूनी को पवेलियन भेजा। भारत को तीसरी सफलता अहम समय में मिली। एलिस पेरी 61 रन पर अभी नाबाद हैं, उनका साथ देने अब एनाबेल सदरलैंड आई हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 220/3

17:29 (IST) 30 Oct 2025

IND W vs AUS W LIVE: एलिस पेरी का अर्धशतक

एलिस पेरी ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में फॉर्म में वापसी करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने साबित किया कि वह बड़े मैच की प्लेयर हैं। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया का स्कोर भी 200 के पार पहुंच गया। उनके साथ बेथ मूनी भी 16 रन बनाकर खेल रही हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 207/2

17:13 (IST) 30 Oct 2025

IND W vs AUS W LIVE: अमनजोत ने किया लिचफील्ड का शिकार

अमनजोत कौर ने आखिरकार भारत को दूसरी सफलता दिलाई और 133 गेंद पर हुई 155 रन की साझेदारी को तोड़ दिया। उन्होंने फीबी लिचफील्ड को 119 के स्कोर पर पवेलियन भेजा। फीबी ने 93 गेंदों की पारी में नवी मुंबई में तूफान ला दिया और भारत को एकदम बैकफुट पर रखा। अमनजोत के ऊपर पैडल स्वीप करन के प्रयास में वह बोल्ड हो गईं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 180/2

17:08 (IST) 30 Oct 2025

IND W vs AUS W LIVE: लिचफील्ड की नहीं थम रही रफ्तार

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 27वें ओवर में फीबी लिचफील्ड ने कमाल की बल्लेबाजी जारी रखते हुए सभी भारतीय बॉलर्स की जमकर क्लास लगाई है। दीप्ति शर्मा के ऊपर इस ओवर में उन्होंने बैक टू बैक दो छक्के लगाए और एक शॉट उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल की तरह रिवर्स शॉट लगाया और वह बाएं हाथ से दाएं हाथ की बल्लेबाज लगने लगीं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 178/1

16:57 (IST) 30 Oct 2025

IND W vs AUS W LIVE: लिचफील्ड का ताबड़तोड़ शतक

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की खतरनाक ओपनर फीबी लिचफील्ड ने 77 गेंद पर तूफानी शतक लगा दिया है। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप का पहला और ओवरऑल अपना तीसरा शतक ठोका। उन्होंने अभी तक इस मैच में पूरी तरह ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत रखी है और भारतीय बॉलर्स बिल्कुल बेबस नजर आ रहे हैं। उनके साथ एलिस पेरी 40 रन पर खेल रही हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 157/1

16:54 (IST) 30 Oct 2025

IND W vs AUS W LIVE: ऑस्ट्रेलिया के 150 रन पूरे

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 22.2 ओवर में 150 रन महज एक विकेट के नुकसान पर पूरे कर लिए हैं। एलिसा हीली के विकेट के बाद भारतीय टीम को एक बार भी खुशी मनाने का मौका नहीं मिला है क्योंकि लगातार फीबी लिचफील्ड और एलिस पेरी रन बना रही हैं। भारतीय टीम को विकेट की यहां से बहुत ज्यादा जरूरत है वरना पहली पारी में ही मैच हाथों से निकल जाएगा।

16:48 (IST) 30 Oct 2025

IND W vs AUS W: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में विवाद, अमनजोत के कैच लेने के बाद भी क्यों आउट नहीं दी गई फोबे लिचफील्ड

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर फोबे लिचफील्ड पवेलियन लौटने लगीं। फिर रिप्ले में पता चला कि गेंद जमीन पर लगने के बाद अमनजोत कौर के पास गई थी। इसके बाद फोबे लिचफिल्ड को रोककर इसे चेक किया गया। ...अधिक जानकारी
16:39 (IST) 30 Oct 2025

LIVE IND W vs AUS W: 100 रन की पार्टनरशिप पूरी

फीबी लिचफील्ड और एलिस पेरी ने दूसरे विकेट के लिए ताबड़तोड़ 100 रन की पार्टनरशिप पूरी कर ली है। 25 रन पर पहला विकेट गिरा था लेकिन उसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने जिस रफ्तार से रन बनाए हैं वो काबिल ए तारीफ है। दोनों ने भारतीय गेंदबाजों को बेबस कर दिया है। अभी तक दोनों 110 रन 89 गेंदों पर जोड़ चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 20 ओवर के बाद 135/1

16:26 (IST) 30 Oct 2025

LIVE IND W vs AUS W: बाल-बाल बच गईं लिचफील्ड

फीबी लिचफील्ड को बहुत बड़ा जीवनदान मिला है। फील्ड अंपायर ने उन्हें कैच आउट दे दिया था और वह जाने भी लगी थीं। मगर थर्ड अंपायक ने इसे देखा और बाद में पता लगा कि यह बंप बॉल थी और इस कारण वह 62 के स्कोर पर बाल-बाल बच गईं। श्री चरणी की किस्मत खराब रही और विकेट नहीं मिल पाया उन्हे। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 107/1

16:18 (IST) 30 Oct 2025

LIVE IND W vs AUS W: पेरी ने भी पकड़ी रफ्तार

एलिस पेरी ने भी रफ्तार पकड़ ली है और लिचफी्ड का साथ बखूबी निभा रही हैं। वह अभी तक 26 गेंद पर 29 रन बना चुकी हैं। दोनों ने हीली के विकेट के बाद टीम के ऊपर बिल्कुल प्रेशर नहीं आने दिया। ऑस्ट्रेलिया ने इसी की बदौलत 15 ओवर में ही 99 रन एक विकेट खोकर बना लिए।

16:15 (IST) 30 Oct 2025

LIVE IND W vs AUS W: फीबी लिचफील्ड का पचासा

फीबी लिचफील्ड ने 45 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। वह लगातार शुरुआत से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रही हैं और उनके रन भारतीय टीम की चिंता बढ़ा रहे हैं। उन्होंने एलिसा हीली का विकेट गिरने का भी प्रेशर अपनी तूफानी बल्लेबाजी से नहीं आने दिया। इसी कारण 14 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर है 89/1

16:00 (IST) 30 Oct 2025
LIVE IND W vs AUS W: भारतीय बॉलर्स की लय भटकी

एलिसा हीली का विकेट लेने के बाद जो खुशी भारतीय टीम के चेहरे पर थी लेकिन गेंदबाजों को लिचफील्ड और एलिस पेरी के प्रयास ने बेबस कर दिया है। क्रांति गौड़ लगातार खराब गेंदबाजी कर रही हैं और रन लुटा रही हैं। 5 ओवर में अभी तक उन्होंने 49 रन खर्च कर दिए हैं। पेरी और लिचफील्ड के प्रहार से भारतीय फील्डिंग भी कमजोर रही है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 72/1

15:52 (IST) 30 Oct 2025

LIVE IND W vs AUS W: क्रांति गौड़ की महंगी गेंदबाजी

क्रांति गौड़ ने एलिसा हीली का विकेट जरूर लिया मगर वह रन बहुत लुटा रही हैं। वह अपने चौथे ओवर में 15 रन लुटा गईं जिसमें दो चौके और ऐक वाइड का चौका शामिल था। अपने चार ओवर में वह 37 रन दे चुकी हैं। लिचफील्ड 26 गेंद पर 35 रन बनाकर खेल रही हैं और इसी कारण ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 ओवर के बाद है 56/1

15:45 (IST) 30 Oct 2025

LIVE IND W vs AUS W: बाल-बाल बचीं एलिस पेरी

एलिस पेरी को फील्ड अंपायर ने रेणुका ठाकुर सिंह के खिलाफ आउट दे दिया था। मगर डीआरएस में वह बाल-बाल बचीं और गेंद स्टंप के बाहर जा रही थी। इस तरह एक बार फिर से रेणुका अनलकी रहीं और अगली गेंद पर भी वह बचीं और गेंद अंदरूनी किनारा फाइन लेग बाउंड्री के बाहर चली गई।

15:41 (IST) 30 Oct 2025

LIVE IND W vs AUS W: मुकाबला फिर से शुरू

बारिश के बाद मुकाबला फिर से शुरू हो गया है। एलिसा हीली के विकेट के बाद एलिस पेरी क्रीज पर आई हैं। क्रांति गौड़ ने अपना ओवर पूरा किया और दीप्ति शर्मा ने ओवरथ्रो से चार रन दिए। फिर आखिरी बॉल पर लिचफील्ड ने चौका लगाकर प्रेशर को दूर किया। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 ओवर के बाद 34/1

15:36 (IST) 30 Oct 2025

LIVE IND W vs AUS W: 3.40 से शुरू होगा मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मैच अब से पांच मिनट बाद दोबारा शुरू हो जाएगा। बारिश रुक गई है और कवर्स हट गए हैं। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार 3.40 बजे से होगी।

15:28 (IST) 30 Oct 2025

LIVE IND W vs AUS W: एलिसा हीली आउट, बारिश से रुक गया मैच

ऑस्ट्रेलियाई पारी के छठे ओवर की पहली गेंद पर क्रांति गौड़ ने कंगारू टीम की कप्तान एलिसा हीली को 5 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इसी के साथ 25 के स्कोर पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। विकेट गिरते ही मुकाबले में बारिश ने दस्तक दे दी और मुकाबले को रोक दिया गया। अब कितनी देर में मैच शुरू होगा यह अगले अपडेट के बाद ही पता चलेगा। हालांकि, बहुत तेज बारिश नहीं है और सभी भारतीय खिलाड़ी बाउंड्री के पास ही खड़ी हैं।

15:13 (IST) 30 Oct 2025

LIVE IND W vs AUS W: हरमनप्रीत कौर ने छोड़ा आसान कैच

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर से तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर ही बहुत बड़ी चूक हो गई। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की सबसे खतरनाक खिलाड़ी एलिसा हीली का 2 के स्कोर पर आसान कैच छोड़ दिया। रेणुका ठाकुर के ओवर में शॉर्ट मिड ऑफ पर यह मौका बना था जिसे हरमन ने गंवाया।

15:11 (IST) 30 Oct 2025

LIVE IND W vs AUS W: क्रांति गौड़ की खराब शुरुआत

पहले ओवर में जहां रेणुका ठाकुर ने सिर्फ 3 रन दिए थे, वहीं दूसरे ओवर में क्रांति गौड़ की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उन्होंने इस ओवर में 9 रन दिए और ऑस्ट्रेलियाई ओपनर फीबी लिचफील्ड को लय प्रदान कर दी। इस ओवर में दो चौके भी लगे। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 12/0

15:10 (IST) 30 Oct 2025

LIVE IND W vs AUS W: काली पट्टी बांधकर उतरीं दोनों टीमें

इस मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमें काली पट्टी बांधकर उतरी हैं। ऑस्ट्रेलिया के 17 वर्षीय घरेलू क्रिकेटर बेन अस्टिन का गर्दन में गेंद लगने से निधन हो गया है। उन्हें ही श्रद्धांजलि देते हुए शायद ऐसा किया जा रहा है।

15:07 (IST) 30 Oct 2025

LIVE IND W vs AUS W: रेणुका ठाकुर की कसी शुरुआत

भारत के लिए पहला ओवर रेणुका सिंह ठाकुर ने फेंका और ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्ले से सिर्फ एक रन ही बटोर पाए। हालांकि, रेणुका ने दो गेंद वाइड फेंकी मगर उनकी शुरुआत कसी रही। अब दूसरा ओवर फेंकने आई हैं क्रांति गौड़। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3/0