भारत के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में तीन पारी बाद वेस्टइंडीज ने संघर्ष दिखाया। जॉन कैंपबेल और शाई होप की बेहतरीन साझेदारी के कारण भारत की जीत का इंतजार बढ़ गया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे मैच के तीसरे दिन रविवार (12 अक्टूबर) को भारत ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन दिया। इसके बाद दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में दूसरी पारी में 2 विकेट पर 173 रन बना लिए।

IND vs WI 2nd Test Day 4 LIVE Score: Watch Here

भारत अभी 95 रन से आगे है। अगर वेस्टइंडीज 95 रन के भीतर आउट नहीं होता है तो भारत को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरना पड़ेगा। शाई होप 66 और जॉन कैंपबेल 87 रन बनाकर क्रीज पर हैं। अलिक अथनाज 7 रन बनाकर आउट हुए। वाशिंगटन सुंदर को उनका विकेट मिला। तेगनारायण चंद्रपॉल 10 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद सिराज को उनका विकेट मिला। इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 81.5 ओवर में 248 रन पर ऑल आउट हो गई।

Match Ended

West Indies in India, 2 Test Series, 2025

India 
518/5dec& 124/3(35.2)

vs

West Indies  
248(81.5)& 390(118.5)

Match Ended ( Day 5 – 2nd Test )
India beat West Indies by 7 wickets

भारत को 270 रन की बढ़त मिली। भारत ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन दिया। वेस्टइंडीज को फॉलोऑन बचाने के लिए 319 रन बनाने थे। वेस्टइंडीज के लिए अलिक अथनाज ने 41, शाई होप ने 36 और तेगनारायण चंद्रपॉल ने 34 रन बनाए। एंडरसन फिलिप 24 रन बनाकर नाबाद रहे। खैरी पियर ने 23 और टेविन इमलाच ने 21 रन बनाए।

जस्टिन ग्रीव्स ने 17, जायडन सील्स ने 13 और जॉन कैंपबल 10 रन बनाकर आउट हुए। जोमेल वारिकन 1 और रस्टन चेज बगैर खाता खोले आउट हुए। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 5 और रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट लिए। भारत ने पहली पारी 5 विकेट पर 318 रन बनाकर घोषित की।

Live Updates
17:00 (IST) 12 Oct 2025

IND vs AUS Women’s World Cup 2025 LIVE Score | भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, मैच लाइव स्कोर: स्मृति मंधाना के बाद प्रतिका रावल 75 रन बनाकर आउट, भारत का लाइव स्कोर 192/2

महिला क्रिकेट विश्व कप (ICC Women’s Cricket World Cup 2025) India Women vs Australia Women Match LIVE Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के महिला वर्ल्ड कप मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और ओटीटी पर जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं। …और पढ़ें
16:56 (IST) 12 Oct 2025

IND vs WI LIVE Score: दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म

दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 173 रन बनाए। भारत 97 रन से आगे। शाई होप 66 और जॉन कैंपबेल 87 रन बनाकर क्रीज पर। दिन का आखिरी ओवर यशस्वी जायसवाल ने किया। सीरीज में पहली बार किसी सत्र में वेस्टइंडीज का विकेट नहीं गिरा।

16:56 (IST) 12 Oct 2025

IND vs WI: दिल्ली टेस्ट के बीच इस खिलाड़ी को ICC ने सुनाई कड़ी सजा, यशस्वी जायसवाल से जुड़ा था पूरा मामला

IND vs WI Delhi Test ICC Fined: भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी दिल्ली टेस्ट में आईसीसी ने एक्शन लिया है। पहले दिन हुए एक वाकिये में आईसीसी ने एक्शन लेते हुए सजा सुनाई है। …यहां पढ़ें
16:41 (IST) 12 Oct 2025

India vs West Indies LIVE Score: कैंपबेल-होप ने भारत को विकेट के लिए तरसाया

भारत को जॉन कैंपबेल और शाई होप ने विकेट के लिए तरसा दिया है। कैंपबेल 82 और होप 62 रन बनाकर क्रीज पर। वेस्टइंडीज ने 2 विकेट पर 162 रन बनाए। भारत 108 रन से आगे।

16:07 (IST) 12 Oct 2025

LIVE Cricket Score: भारत को विकेट की तलाश

भारत को विकेट की तलाश है। जॉन कैंपबेल 70 और शाई होप 46 रन बनाकर क्रीज पर। 98 रन की साझेदारी हुई। वेस्टइंडीज का स्कोर 37 ओवर में 2 विकेट पर 133 रन। भारत 136 रन से आगे।

15:43 (IST) 12 Oct 2025

IND vs WI LIVE Score: होप-कैंपबेल डटे

वेस्टइंडीज ने 32 ओवर में 2 विकेट पर 114 रन बनाए। भारत 156 रन से आगे। जॉन कैंपबेल 64 और शाई होप 33 रन बनाकर क्रीज पर। 79 रन की साझेदारी हुई।

15:19 (IST) 12 Oct 2025

India vs West Indies LIVE Score: कैंपबेल-होप क्रीज पर

वेस्टइंडीज ने 26 ओवर में 2 विकेट पर 104 रन। भारत 166 रन से आगे। जॉन कैंपबेल 55 और शाई होप 32 रन बनाकर क्रीज पर। 69 रन की साझेदारी हुई।

15:11 (IST) 12 Oct 2025

IND vs WI: दिल्ली में गिल ने जीता दिल, भारतीय कप्तान ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच; देखें Video

IND vs WI 2nd Test Shubman Gill Catch: भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने पहली पारी में 129 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। उसके बाद फील्ड में शानदार कैच लेकर उन्होंने जलवा बिखेरा। …पूरी जानकारी
15:04 (IST) 12 Oct 2025

IND vs WI LIVE Score: जॉन कैंपबेल ने अर्धशतक जड़ा

जॉन कैंपबेल ने अर्धशतक जड़ा। वह सीरीज में अर्धशतक लगाने वाले वेस्टइंडीज के पहले बल्लेबाज बनए। वह 71 गेंद पर 53 रन बनाकर क्रीज पर। शाई होप 11 रन बनाकर क्रीज पर। वेस्टइंडीज का स्कोर 22.1 ओवर में 2 विकेट पर 81 रन। भारत 189 रन से आगे।

14:42 (IST) 12 Oct 2025

वेस्टइंडीज को 248 पर निपटा भारत ने दिया फॉलोऑन, विराट कोहली के क्लब में शामिल हुए शुभमन गिल

10 साल बाद भारतीय टीम ने 300 से कम बढ़त होने पर अपनी विपक्षी टीम को फॉलोऑन दिया। इससे पहले विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 2015 में ऐसा किया था। …पूरी जानकारी
14:36 (IST) 12 Oct 2025

LIVE Cricket Score:चायकाल के बाद खेल शुरू

दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन चायकाल के बाद खेल शुरू हो गया है। वेस्टइंडीज ने 16 ओवर में 2 विकेट पर 45 रन बनाए। शाई होप 1 और जॉन कैंपबेल 27 रन बनाकर क्रीज पर।

14:11 (IST) 12 Oct 2025

India vs West Indies 2nd Test LIVE Score: दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन चायकाल

दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन चायकाल तक वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 35 रन बना लिए। भारत 235 रन से आगे। जॉन कैंपबेल 18 रन बनाकर क्रीज पर। अलिक अथनाज 7 रन बनाकर आउट हुए। वाशिंगटन सुंदर को उनका विकेट मिला। तेगनारायण चंद्रपॉल 10 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद सिराज को उनका विकेट मिला।

13:47 (IST) 12 Oct 2025

IND vs WI LIVE Score: मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया

मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया। तेगनारायण चंद्रपॉल 10 रन बनाकर आउट। जॉन कैंपबेल 7 रन बनाकर क्रीज पर। वेस्टइंडीज का स्कोर 1 विकेट पर 17 रन। भारत 253 रन से आगे।

13:46 (IST) 12 Oct 2025
LIVE Cricket Score: कैंपबेल-चंद्रपॉल क्रीज पर

वेस्टइंडीज ने 8 ओवर में बगैर विकेट के 16 रन बनाए। भारत 254 रन से आगे। जॉन कैंपबेल 6 और तेगनारायण चंद्रपॉल 10 रन बनाकर क्रीज पर।इंडीज ने 8 ओवर में बगैर विकेट के 16 रन बनाए। भारत 254 रन से आगे। जॉन कैंपबेल 6 और तेगनारायण चंद्रपॉल 10 रन बनाकर क्रीज पर

13:41 (IST) 12 Oct 2025

IND vs WI: कुलदीप यादव ने पांचवीं बार खोला पंजा, बने दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज

कुलदीप यादव ने पांचवीं बार टेस्ट मैच की एक पारी में 5 विकेट लिए। इसके साथ ही उन्होंने बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर के तौर पर टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने के रिकॉर्ड बराबरी कर ली। उनके अलावा इंग्लैंड के जॉनी वार्डले ने 5 बार ऐसा किया है। …यहां पढ़ें
13:14 (IST) 12 Oct 2025
India vs West Indies 2nd Test LIVE Score: वेस्टइंडीज की दूसरी पारी शुरू

वेस्टइंडीज की दूसरी पारी शुरू हो गई है। तेगनारायण चंद्रपॉल और जॉन कैंपबेल क्रीज पर। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने मेडन से शुरुआत की। दूसरे छोर से रविंद्र जडेजा गेंदबाजी करेंगे।

13:08 (IST) 12 Oct 2025

IND vs WI LIVE Score: वेस्टइंडीज की पारी

वेस्टइंडीज के लिए अलिक अथनाज ने 41, शाई होप ने 36 और तेगनारायण चंद्रपॉल ने 34 रन बनाए। एंडरसन फिलिप 24 रन बनाकर नाबाद रहे। खैरी पियर ने 23 और टेविन इमलाच ने 21 रन बनाए। जस्टिन ग्रीव्स ने 17, जायडन सील्स ने 13 और जॉन कैंपबल 10 रन बनाकर आउट हुए। जोमेल वारिकन 1 और रस्टन चेज बगैर खाता खोले आउट हुए। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 5 और रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट लिए।

13:03 (IST) 12 Oct 2025

‘3-6 गेंद में आउट कर दूंगा’, अभिषेक शर्मा को पाकिस्तानी गेंदबाज की गीदड़ भभकी, अपने मुंह बने मियां मिट्ठू

Abhishek Sharma Challenged by Pakistan Fast Bowler: अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को एशिया कप 2025 में जमकर धोया था। वहीं अब एक पाकिस्तानी पेसर ने खुलेआम नंबर 1 टी20 बल्लेबाज को चुनौती दे डाली है। …पूरी जानकारी
13:00 (IST) 12 Oct 2025

India vs West Indies 2nd Test LIVE Score: वेस्टइंडीज फॉलोऑन नहीं बचा पाया

वेस्टइंडीज फॉलोऑन नहीं बचा पाया। कुलदीप यादव ने 5 विकेट झटके। जायडन सील्स आखिरी विकेट के तौर पर आउट हुए। उन्होंने 13 रन बनाए। एंडरसन फिलिप 24 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज की टीम 81.5 ओवर में 248 रन पर ऑल आउट। भारत को 270 रन की बढ़त मिली। भारत ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन दिया।

12:54 (IST) 12 Oct 2025

IND vs WI LIVE Score: वेस्टइंडीज पर फॉलोऑन का खतरा

वेस्टइंडीज ने 81 ओवर में 9 विकेट पर 248 रन बनाए। फॉलोऑन बचाने से 71 रन दूर। भारत 70 रन से आगे। जायडन सील्स 13 और एंडरसन फिलिप 24 रन बनाकर क्रीज पर। 27 रन की साझेदारी हुई।

12:18 (IST) 12 Oct 2025

India vs West Indies 2nd Test LIVE Score: जसप्रीत बुमराह ने खैरी पियर को बोल्ड किया

दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन लंच ब्रेक के बाद खेल शुरू हो गया है। जसप्रीत बुमराह ने खैरी पियर को बोल्ड किया। उन्होंने 23 रन बनाए। वेस्टइंडीज ने 72.5 ओवर में 9 विकेट पर 221 रन बना लिए। भारत 297 रन से आगे। एंडरसन फिलिप 19 रन बनाकर क्रीज पर। जायडन सील्स क्रीज पर।

11:36 (IST) 12 Oct 2025

IND vs WI LIVE Score: दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन लंच ब्रेक

दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन लंच ब्रेक तक वेस्टइंडीज ने 72 ओवर में 8 विकेट पर 217 रन बना लिए। भारत 310 रन से आगे। खैरी पियर और एंडरसन फिलिप 19-19 रन बनाकर क्रीज पर। पहले सत्र में शाई होप 36, टेविन इमलाच 21, जस्टिन ग्रीव्स 17 और जोमेल वारिकन 1 रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप यादव ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिए।

11:26 (IST) 12 Oct 2025

IND W vs AUS W LIVE Streaming: भारत-ऑस्ट्रेलिया महिला वर्ल्ड कप मैच का लाइव प्रसारण, ऐसे देखें आज के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

महिला क्रिकेट विश्व कप (ICC Women’s Cricket World Cup 2025) India Women vs Australia Women Match LIVE Streaming: भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिाफ महिला वर्ल्ड कप 2025 का मुकाबला अहम होने वाला है। भारत को पिछले मैच में साउथ अफ्रीका से हार मिली थी। …यहां पढ़ें
11:19 (IST) 12 Oct 2025

IND vs WI LIVE Score: फिलिप और पियर क्रीज पर

वेस्टइंडीज ने 67 ओवर में 8 विकेट पर 209 रन बनाए। भारत 310 रन आगे। एंडरसन फिलिप 16 और खैरी पियर 13 रन बनाकर क्रीज पर। 34 रन की साझेदारी हुई।

10:38 (IST) 12 Oct 2025

LIVE Cricket Score: जोमैल वारिकन को मोहम्मद सिराज ने पवेलियन भेजा

जोमैल वारिकन को मोहम्मद सिराज ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 1 रन बनाए। खैरी पियर बगैर खाता खोले क्रीज पर। वेस्टइंडीज का स्कोर 8 विकेट पर 175 रन। भारत 343 रन से आगे।

10:29 (IST) 12 Oct 2025

India vs West Indies 2nd Test LIVE Score: कुलदीप यादव ने चौथा विकेट झटका

कुलदीप यादव ने चौथा विकेट झटका है। उन्होंने जस्टिन ग्रीव्स को पवेलियन भेजा। ग्रीव्स ने 18 रन बनाए। खैरी पियर बगैर खाता खोले क्रीज पर। वेस्टइंडीज का स्कोर 55.2 ओवर में 7 विकेट पर 174 रन। भारत 344 रन से आगे।

10:13 (IST) 12 Oct 2025

LIVE Cricket Score: टेविन इमलाच को कुलदीप यादव ने पवेलियन भेजा

टेविन इमलाच को कुलदीप यादव ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 21 रन बनाए। जस्टिन ग्रीव्स 7 रन बनाकर क्रीज पर। वेस्टइंडीज ने 6 विकेट पर 163 रन बनाए। भारत 355 रन से आगे। खैरी पियर क्रीज पर।

09:59 (IST) 12 Oct 2025

India vs West Indies 2nd Test LIVE Score: कुलदीप यादव ने शाई होप को पवेलियन भेजा

कुलदीप यादव ने शाई होप को पवेलियन भेजा। उन्होंने 36 रन बनाए। टेविन इमलाच 21 रन बनाकर क्रीज पर। जस्टिन ग्रीव्स नए बल्लेबाज हैं। वेस्टइंडीज का स्कोर 49.3 ओवर में 5 विकेट पर 156 रन। भारत 362 रन से आगे।

09:52 (IST) 12 Oct 2025

IND vs WI LIVE Score: होप-इमलाच क्रीज पर

शाई होप और टेविन इमलाच को जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को खेलने में कुछ खास दिक्कत नहीं आ रही है। वेस्टइंडीज ने 48 ओवर में 4 विकेट पर 153 रन बनाए। शाई होप 34 और टेविन इमलाच 20 रन बनाकर क्रीज पर। वेस्टइंडीज का स्कोर 48 ओवर में 4 विकेट पर 153 रन। भारत 365 रन से आगे।

09:34 (IST) 12 Oct 2025

LIVE Cricket Score: दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू

दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। भारत के लिए कुलदीप यादव ने गेंदबाजी की शुरुआत की। पहले ओवर में 2 रन बने। वेस्टइंडीज ने 44 ओवर में 4 विकेट पर 142 रन बनाए। शाई होप 32 और टेविन इमलाच 15 रन बनाकर क्रीज पर।