IND vs WI 2nd Test Match Day-3 Live Scorecard (भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट मैच लाइव क्रिकेट स्कोर का सीधा प्रसारण): भारत-वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 10 अक्टूबर से खेला जा रहा है। तीसरे दिन रविवार (12 अक्टूबर) को लंच ब्रेक तक वेस्टइंडीज ने 72 ओवर में 8 विकेट पर 217 रन बना लिए। भारत 301 रन से आगे।
IND vs WI 2nd Test Day 2 Highlights
वेस्टइंडीज को फॉलोऑन बचाने के लिए 319 रन बनाने हैं। खैरी पियर और एंडरसन फिलिप 19-19 रन बनाकर क्रीज पर। पहले सत्र में शाई होप 36, टेविन इमलाच 21, जस्टिन ग्रीव्स 17 और जोमेल वारिकन 1 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे दिन जॉन कैंपबेल 10, तेगनारायण चंद्रपॉल 34, अलिक अथनाज 41 और रस्टन चेज बगैर खाता खोले आउट हुए। कुलदीप यादव ने 4 और रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला। भारत ने पहली पारी 5 विकेट पर 318 रन बनाकर घोषित की।
West Indies in India, 2 Test Series, 2025
India
518/5 dec (134.2)
West Indies
248/9 (79.4)
Play In Progress ( Day 3 – 2nd Test )
West Indies trail by 270 runs
India vs West Indies 2nd Test LIVE Score: जसप्रीत बुमराह ने खैरी पियर को बोल्ड किया
दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन लंच ब्रेक के बाद खेल शुरू हो गया है। जसप्रीत बुमराह ने खैरी पियर को बोल्ड किया। उन्होंने 23 रन बनाए। वेस्टइंडीज ने 72.5 ओवर में 9 विकेट पर 221 रन बना लिए। भारत 297 रन से आगे। एंडरसन फिलिप 19 रन बनाकर क्रीज पर। जायडन सील्स क्रीज पर।
IND vs WI LIVE Score: दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन लंच ब्रेक
दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन लंच ब्रेक तक वेस्टइंडीज ने 72 ओवर में 8 विकेट पर 217 रन बना लिए। भारत 310 रन से आगे। खैरी पियर और एंडरसन फिलिप 19-19 रन बनाकर क्रीज पर। पहले सत्र में शाई होप 36, टेविन इमलाच 21, जस्टिन ग्रीव्स 17 और जोमेल वारिकन 1 रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप यादव ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिए।
IND W vs AUS W LIVE Streaming: भारत-ऑस्ट्रेलिया महिला वर्ल्ड कप मैच का लाइव प्रसारण, ऐसे देखें आज के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
IND vs WI LIVE Score: फिलिप और पियर क्रीज पर
वेस्टइंडीज ने 67 ओवर में 8 विकेट पर 209 रन बनाए। भारत 310 रन आगे। एंडरसन फिलिप 16 और खैरी पियर 13 रन बनाकर क्रीज पर। 34 रन की साझेदारी हुई।
LIVE Cricket Score: जोमैल वारिकन को मोहम्मद सिराज ने पवेलियन भेजा
जोमैल वारिकन को मोहम्मद सिराज ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 1 रन बनाए। खैरी पियर बगैर खाता खोले क्रीज पर। वेस्टइंडीज का स्कोर 8 विकेट पर 175 रन। भारत 343 रन से आगे।
India vs West Indies 2nd Test LIVE Score: कुलदीप यादव ने चौथा विकेट झटका
कुलदीप यादव ने चौथा विकेट झटका है। उन्होंने जस्टिन ग्रीव्स को पवेलियन भेजा। ग्रीव्स ने 18 रन बनाए। खैरी पियर बगैर खाता खोले क्रीज पर। वेस्टइंडीज का स्कोर 55.2 ओवर में 7 विकेट पर 174 रन। भारत 344 रन से आगे।
LIVE Cricket Score: टेविन इमलाच को कुलदीप यादव ने पवेलियन भेजा
टेविन इमलाच को कुलदीप यादव ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 21 रन बनाए। जस्टिन ग्रीव्स 7 रन बनाकर क्रीज पर। वेस्टइंडीज ने 6 विकेट पर 163 रन बनाए। भारत 355 रन से आगे। खैरी पियर क्रीज पर।
India vs West Indies 2nd Test LIVE Score: कुलदीप यादव ने शाई होप को पवेलियन भेजा
कुलदीप यादव ने शाई होप को पवेलियन भेजा। उन्होंने 36 रन बनाए। टेविन इमलाच 21 रन बनाकर क्रीज पर। जस्टिन ग्रीव्स नए बल्लेबाज हैं। वेस्टइंडीज का स्कोर 49.3 ओवर में 5 विकेट पर 156 रन। भारत 362 रन से आगे।
IND vs WI LIVE Score: होप-इमलाच क्रीज पर
शाई होप और टेविन इमलाच को जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को खेलने में कुछ खास दिक्कत नहीं आ रही है। वेस्टइंडीज ने 48 ओवर में 4 विकेट पर 153 रन बनाए। शाई होप 34 और टेविन इमलाच 20 रन बनाकर क्रीज पर। वेस्टइंडीज का स्कोर 48 ओवर में 4 विकेट पर 153 रन। भारत 365 रन से आगे।
LIVE Cricket Score: दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू
दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। भारत के लिए कुलदीप यादव ने गेंदबाजी की शुरुआत की। पहले ओवर में 2 रन बने। वेस्टइंडीज ने 44 ओवर में 4 विकेट पर 142 रन बनाए। शाई होप 32 और टेविन इमलाच 15 रन बनाकर क्रीज पर।
India vs West Indies 2nd Test LIVE Score: थोड़ी देर में शुरू होगा तीसरे दिन का खेल
भारत-वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन का खेल भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे शुरू होगा। शाई होप दिन की पहली गेंद का सामना करेंगे। वह 46 गेंद पर 41 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 31 गेंद पर 14 रन बनाकर टेविन इमलाच ने उनका अच्छा साथ दिया है। वेस्टइंडीज ने 43 ओवर में 4 विकेट पर 140 रन बनाए हैं। भारत 378 रन से आगे है।
IND vs WI: ‘यशस्वी जायसवाल खुद थे रन आउट के लिए जिम्मेदार’, शुभमन गिल के समर्थन में उतरे अनिल कुंबले
नामीबिया ने किया बड़ा उलटफेर, साउथ अफ्रीका को दी पटखनी, डरबन में जन्मा खिलाड़ी रहा ऐतिहासिक जीत का नायक
IND vs WI LIVE Score: होप-इमलाच क्रीज पर
शाई होप 31 और टेविन इमलाच 14 रन बनाकर क्रीज पर। जॉन कैंपबेल 10, तेगनारायण चंद्रपॉल 34, अलिक अथनाज 41 और रस्टन चेज बगैर खाता खोले आउट हुए।
दिल्ली टेस्ट में भारत का पलड़ा मजबूत है। वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट पर 140 रन बना लिए। भारत 378 रन आगे हैं। वेस्टइंडीज के फॉलोऑन बचाने के लिए 319 रन बनाने हैं। इसके लिए उसे 179 रन और बनाने हैं।
नमस्कार!
नमस्कार! भारत-वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के अपडेट्स और स्कोर के लिए यहां आप जान सकते हैं। सीरीज और खेल जगत से जुड़ी अन्य खबरें भी यहां आपको मिलती रहेंगी। जनसत्ता.कॉम के साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद।