भारत ने वेस्टइंडीज को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में मंगलवार (14 अक्टूबर) को 7 विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार टेस्ट सीरीज जीती। गिल की कप्तानी में भारत 7 में से 4 टेस्ट जीता है। रविंद्र जडेजा प्लेयर ऑफ द सीरीज और कुलदीप यादव प्लेइंग ऑफ द मैच रहे।

भारत-वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की ताजा अंक तालिका

वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप करने के बाद भी भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की अंक तालिका में तीसरे नंबर पर ही काबिज है। इस डब्ल्यूटीसी साइकल में भारत की यह पहली सीरीज जीत है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पांचवें दिन भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 121 के लक्ष्य के जवाब में 3 विकेट पर 124 रन बना लिए।

Match Ended

West Indies in India, 2 Test Series, 2025

India 
518/5dec& 124/3(35.2)

vs

West Indies  
248(81.5)& 390(118.5)

Match Ended ( Day 5 – 2nd Test )
India beat West Indies by 7 wickets

केएल राहुल 58 और ध्रुव जुरेल 6 रन बनाकर नाबाद रहे। साई सुदर्शन 39, शुभमन गिल 13 और यशस्वी जायसवाल 8 रन बनाकर आउट हुए। रस्टन चेज को 2 और जोमैल वारिकन को 1 विकेट मिला। भारतीय टीम ने पहली पारी में 5 विकेट पर 518 रन बनाकर घोषित कर दी। वेस्टइंडीज पहली पारी में 248 रन पर आउट हो गया। इसके बाद फॉलोऑन खेलते हुए 390 रन बनाए और भारत को दूसरी पारी खेलने पर मजबूर किया। मैच पांचवें दिन तक चला गया।

Live Updates
21:28 (IST) 14 Oct 2025

Ranji Trophy 2025 Live Streaming: 38 टीमें, 138 मैच, दो भाग में होगा पूरा टूर्नामेंट; कब, कहां और कैसे देख पाएंगे लाइव मैच?

Ranji Trophy 2025 Live Streaming Details: भारत के सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2025 का आगाज 15 अक्टूबर से हो रहा है। यह टूर्नामेंट 24 फरवरी तक चलेगा और कुल दो फेज में खेला जाएगा। …यहां पढ़ें
20:20 (IST) 14 Oct 2025

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाया, हाई फाइव से चलाया काम; 3-3 से टाई हुआ मैच

भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच शुरू हुए नो हैंडशेक विवाद के बाद हॉकी में इस पर विराम लगाने की कोशिश हुई। दोनों देशों की जूनियर हॉकी टीमों ने हाथ नहीं मिलाया लेकिन एक दूसरे से हाई फाइव किया। …अधिक जानकारी
19:16 (IST) 14 Oct 2025

9 वनडे,15 टी20 इंटरनेशनल और 2 टेस्ट मैच; टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल

Team India Full Schedule Till T20 World Cup 2026: भारतीय टीम को वेस्टइंडीज सीरीज के बाद अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले 9 वनडे, 15 टी20 इंटरनेशनल और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं। अगली सीरीज 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होगी। …पूरी जानकारी
18:34 (IST) 14 Oct 2025

कौन हैं साउथ अफ्रीका के गेंदबाज सेनुरन मुथुसामी? पाकिस्तान के 11 विकेट लेकर मचाया तहलका, तमिलनाडु से है खास कनेक्शन

Who is Senuran Muthusamy: पाकिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीका के गेंदबाज सेनुरन मुथुसामी ने टेस्ट मैच की दोनों पारियों में फाइव विकेट हॉल लिया है। वहीं इस अफ्रीकी खिलाड़ी का भारत से भी खास कनेक्शन है। …और पढ़ें
17:37 (IST) 14 Oct 2025

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टूटेंगे 3 दिग्गजों के रिकॉर्ड, रोहित शर्मा और विराट कोहली रचेंगे इतिहास?

Rohit Sharma and Virat Kohli, IND vs AUS: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। रोहित शर्मा के निशाने पर इस सीरीज में दो और विराट कोहली के निशाने पर एक दिग्गज का रिकॉर्ड है। …यहां पढ़ें
15:21 (IST) 14 Oct 2025

IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर तोड़ दिया ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड, बन गई खास लिस्ट की नंबर 1 टीम

India vs West Indies Test Series: भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को 2-0 से हराकर एक खास रिकॉर्ड भी बनाया है। इस जीत के बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ा है। …यहां पढ़ें
14:30 (IST) 14 Oct 2025

रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य पर गौतम गंभीर ने दिया हिंट, जानें प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले भारतीय हेड कोच

Rohit Sharma And Virat Kohli Future: रोहित शर्मा और विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बाद पहली बार ब्लू जर्सी में नजर आएंगे। भारतीय टीम 19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक तीन वनडे मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेलेगी। …अधिक जानकारी
12:12 (IST) 14 Oct 2025

हर्षित राणा के पिता भारतीय टीम के सेलेक्टर नहीं हैं, गौतम गंभीर का श्रीकांत को दो टूक जवाब

वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भारत की जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे गौतम गंभीर ने श्रीकांत को जवाब देते हुए कहा कि यूट्यूब चलाने के लिए 23 साल के लड़के पर निशाना साधा शर्मनाक है। …अधिक जानकारी
11:26 (IST) 14 Oct 2025

कप्तान से कोच बन गए डैरेन सैमी, लेकिन नहीं बदला नतीजा; वेस्टइंडीज को 2-0 से हरा भारत ने साउथ अफ्रीका की बराबरी की

भारत ने वेस्टइंडीज को लगातार 10वीं टेस्ट सीरीज में हराया। यह सिलसिला 23 साल पहले शुरू हुआ था। भारतीय टीम लगातार 27 मैच से वेस्टइंडीज के खिलाफ अजेय है। वेस्टइंडीज की यह भारत में लगातार छठी टेस्ट हार थी। …पूरी जानकारी
10:48 (IST) 14 Oct 2025

वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने के बाद भी टॉप-2 में नहीं पहुंचा भारत, ये है विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की ताजा अंक तालिका

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मैच में जीत से पहले भारत का पीसीटी 55.56 था। अब उसका पीसीटी 61.90 हो गया है। ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी 100 है। …पूरी जानकारी
10:35 (IST) 14 Oct 2025

India vs Australia LIVE Score: गिल की कप्तानी में भारत की पहली सीरीज जीत

शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार टेस्ट सीरीज जीती। गिल की कप्तानी में भारत 7 में से 4 टेस्ट जीता है। गिल ने इंग्लैंड दौरे पर कप्तानी संभाली थी। 5 मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी।

10:33 (IST) 14 Oct 2025

IND VS WI LIVE Score: भारत सीरीज जीता

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम किया। केएल राहुल 58 और ध्रुव जुरेल 6 रन बनाकर नाबाद रहे। राहुल ने चौके से मैच खत्म किया। साई सुदर्शन 39, शुभमन गिल 13 और यशस्वी जायसवाल 8 रन बनाकर आउट हुए। रस्टन चेज को 2 और जोमैल वारिकन को 1 विकेट मिला।

10:21 (IST) 14 Oct 2025

India vs Australia LIVE Score: शुभमन गिल आउट

शुभमन गिल मैच जल्द से जल्द खत्म करने के चक्कर में आउट हुए। रस्टन चेज को विकेट मिला। उन्होंने 13 रन बनाए। केएल राहुल 48 रन बनाकर क्रीज पर। भारत का स्कोर 3 विकेट पर 108 रन। जीत के लिए 13 रन चाहिए

10:06 (IST) 14 Oct 2025

IND VS WI LIVE Score: साई सुदर्शन अर्धशतक से चूके

साई सुदर्शन अर्धशतक से चूक गए हैं। उन्होंने 39 रन बनाए। रस्टन चेज को विकेट मिला। केएल राहुल 41 रन बनाकर क्रीज पर। भारत का स्कोर 28.3 ओवर में 2 विकेट पर 88 रन। जीत के लिए 33 रन चाहिए।

09:47 (IST) 14 Oct 2025

India vs Australia LIVE Score: भारत को जीत के लिए 50 रन चाहिए

भारत ने 23 ओवर में 1 विकेट पर 71 रन बनाए। जीत के लिए 50 रन चाहिए। साई सुदर्शन 33 और केएल राहुल 30 रन बनाकर क्रीज पर। 62 रन की साझेदारी हुई।

09:34 (IST) 14 Oct 2025

India vs Australia LIVE Score: दिल्ली टेस्ट के पांचवें दिन का खेल शुरू

दिल्ली टेस्ट के पांचवें दिन का खेल शुरू हो गया है। केएल राहुल 25 और साई सुदर्शन 30 रन बनाकर क्रीज पर। जोमैल वारिकन ने मेडन से शुरुआत की। भारत ने 19 ओवर में 1 विकेट पर 63 रन बनाए। जीत के लिए 58 रन चाहिए।

08:50 (IST) 14 Oct 2025

India vs West Indies 2nd Test LIVE Score: WTC रैंकिंग में ऊपर नहीं जाएगा भारत

भारतीय टीम 2-0 से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 अंक तालिक में तीसरे नंबर पर ही रहेगी। ऑस्ट्रेलिया पहले और श्रीलंका दूसरे नंबर पर बरकरार रहेंगी। भारत का पीसीटी 55.56 से बढ़कर 61.90 होगा। ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी 100 है। श्रीलंका का 66.67 पीसीटी है।

08:25 (IST) 14 Oct 2025

IND vs AUS: भारत से भिड़ने से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, पहले वनडे से दो खिलाड़ी बाहर, 4 बाद विकेटकीपर की वापसी

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को दो बड़े झटके लगे हैं। विकेटकीपर जोश इंगलिस चोट के कारण पहले मैच से बाहर हो गए हैं। स्पिनर एडम जम्पा पारिवारिक कारणों से यह मैच नहीं खेल सकेंगे। …पूरी जानकारी
08:14 (IST) 14 Oct 2025

India vs Australia LIVE Score: शुभमन गिल की कप्तानी में पहली सीरीज जीतने के करीब भारत

शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम पहली टेस्ट सीरीज जीतने के करीब है। गिल को इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कप्तानी मिली थी। सीरीज 2-2 से ड्रॉ रहा थी। अब वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत 2-0 से क्लीन स्वीप के करीब है।

07:35 (IST) 14 Oct 2025

IND vs WI LIVE Score: भारत जीत से 58 रन दूर

भारतीय टीम दूसरी पारी में 63/1 से आगे खेलना शुरू करेगी। जीत के लिए 121 रन के लक्ष्य के जवाब में उसे 58 रन और चाहिए। साई सुदर्शन 30 और केएल राहुल 25 रन बनाकर क्रीज पर। यशस्वी जायसवाल 8 रन बनाकर आउट हुए। जोमैल वारिकन ने उनका विकेट लिया।

07:33 (IST) 14 Oct 2025

नमस्कार!

नमस्कार! भारत-वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज मैच का आखिरी दिन है। मैच और खेल जगत से जुड़ी खबरों के लिए जनसत्ता.कॉम से जुड़े रहें।