IND vs WI LIVE Score, 2nd Test Match Day 5 | भारत बनाम वेस्टइंडीज लाइव स्कोर: भारत ने वेस्टइंडीज को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में मंगलवार (14 अक्टूबर) को 7 विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार टेस्ट सीरीज जीती। गिल की कप्तानी में भारत 7 में से 4 टेस्ट जीता है।
भारत-वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की ताजा अंक तालिका
वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप करने के बाद भी भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की अंक तालिका में तीसरे नंबर पर ही काबिज है। इस डब्ल्यूटीसी साइकल में भारत की यह पहली सीरीज जीत है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पांचवें दिन भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 121 के लक्ष्य के जवाब में 3 विकेट पर 124 रन बना लिए।
West Indies in India, 2 Test Series, 2025
India
518/5dec& 124/3(35.2)
West Indies
248(81.5)& 390(118.5)
Match Ended ( Day 5 – 2nd Test )
India beat West Indies by 7 wickets
केएल राहुल 58 और ध्रुव जुरेल 6 रन बनाकर नाबाद रहे। साई सुदर्शन 39, शुभमन गिल 13 और यशस्वी जायसवाल 8 रन बनाकर आउट हुए। रस्टन चेज को 2 और जोमैल वारिकन को 1 विकेट मिला। भारतीय टीम ने पहली पारी में 5 विकेट पर 518 रन बनाकर घोषित कर दी। वेस्टइंडीज पहली पारी में 248 रन पर आउट हो गया। इसके बाद फॉलोऑन खेलते हुए 390 रन बनाए और भारत को दूसरी पारी खेलने पर मजबूर किया। मैच पांचवें दिन तक चला गया।
India vs Australia LIVE Score: गिल की कप्तानी में भारत की पहली सीरीज जीत
शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार टेस्ट सीरीज जीती। गिल की कप्तानी में भारत 7 में से 4 टेस्ट जीता है। गिल ने इंग्लैंड दौरे पर कप्तानी संभाली थी। 5 मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी।
IND VS WI LIVE Score: भारत सीरीज जीता
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम किया। केएल राहुल 58 और ध्रुव जुरेल 6 रन बनाकर नाबाद रहे। राहुल ने चौके से मैच खत्म किया। साई सुदर्शन 39, शुभमन गिल 13 और यशस्वी जायसवाल 8 रन बनाकर आउट हुए। रस्टन चेज को 2 और जोमैल वारिकन को 1 विकेट मिला।
India vs Australia LIVE Score: शुभमन गिल आउट
शुभमन गिल मैच जल्द से जल्द खत्म करने के चक्कर में आउट हुए। रस्टन चेज को विकेट मिला। उन्होंने 13 रन बनाए। केएल राहुल 48 रन बनाकर क्रीज पर। भारत का स्कोर 3 विकेट पर 108 रन। जीत के लिए 13 रन चाहिए
IND VS WI LIVE Score: साई सुदर्शन अर्धशतक से चूके
साई सुदर्शन अर्धशतक से चूक गए हैं। उन्होंने 39 रन बनाए। रस्टन चेज को विकेट मिला। केएल राहुल 41 रन बनाकर क्रीज पर। भारत का स्कोर 28.3 ओवर में 2 विकेट पर 88 रन। जीत के लिए 33 रन चाहिए।
India vs Australia LIVE Score: भारत को जीत के लिए 50 रन चाहिए
भारत ने 23 ओवर में 1 विकेट पर 71 रन बनाए। जीत के लिए 50 रन चाहिए। साई सुदर्शन 33 और केएल राहुल 30 रन बनाकर क्रीज पर। 62 रन की साझेदारी हुई।
India vs Australia LIVE Score: दिल्ली टेस्ट के पांचवें दिन का खेल शुरू
दिल्ली टेस्ट के पांचवें दिन का खेल शुरू हो गया है। केएल राहुल 25 और साई सुदर्शन 30 रन बनाकर क्रीज पर। जोमैल वारिकन ने मेडन से शुरुआत की। भारत ने 19 ओवर में 1 विकेट पर 63 रन बनाए। जीत के लिए 58 रन चाहिए।
India vs West Indies 2nd Test LIVE Score: WTC रैंकिंग में ऊपर नहीं जाएगा भारत
भारतीय टीम 2-0 से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 अंक तालिक में तीसरे नंबर पर ही रहेगी। ऑस्ट्रेलिया पहले और श्रीलंका दूसरे नंबर पर बरकरार रहेंगी। भारत का पीसीटी 55.56 से बढ़कर 61.90 होगा। ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी 100 है। श्रीलंका का 66.67 पीसीटी है।
IND vs AUS: भारत से भिड़ने से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, पहले वनडे से दो खिलाड़ी बाहर, 4 बाद विकेटकीपर की वापसी
India vs Australia LIVE Score: शुभमन गिल की कप्तानी में पहली सीरीज जीतने के करीब भारत
शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम पहली टेस्ट सीरीज जीतने के करीब है। गिल को इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कप्तानी मिली थी। सीरीज 2-2 से ड्रॉ रहा थी। अब वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत 2-0 से क्लीन स्वीप के करीब है।
IND vs WI LIVE Score: भारत जीत से 58 रन दूर
भारतीय टीम दूसरी पारी में 63/1 से आगे खेलना शुरू करेगी। जीत के लिए 121 रन के लक्ष्य के जवाब में उसे 58 रन और चाहिए। साई सुदर्शन 30 और केएल राहुल 25 रन बनाकर क्रीज पर। यशस्वी जायसवाल 8 रन बनाकर आउट हुए। जोमैल वारिकन ने उनका विकेट लिया।
नमस्कार!
नमस्कार! भारत-वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज मैच का आखिरी दिन है। मैच और खेल जगत से जुड़ी खबरों के लिए जनसत्ता.कॉम से जुड़े रहें।