भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 अक्टूबर से खेले जा रहे 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में पकड़ मजबूत है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन शनिवार (11 अक्टूबर) को खेल समात होने तक वेस्टइंडीज ने 43 ओवर में 4 विकेट पर 140 रन बना लिए। भारत 378 रन से आगे।

IND vs ENG 2nd Test Day 3 LIVE Score: Watch Here

शाई होप 31 और टेविन इमलाच 14 रन बनाकर क्रीज पर। 33 रन की साझेदारी हुई। जॉन कैंपबेल 10, तेगनारायण चंद्रपॉल 34 और अलिक अथनाज 41 रन बनाकर आउट हुए। रस्टन चेज बगैर खाता खोले आउट हुए। रविंद्र जडेजा ने 3 और कुलदीप यादव ने 1 विकेट लिए। इससे पहले भारत ने 134.2 ओवर में 5 विकेट पर 518 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। यशस्वी जायसवाल दोहरा शतक से चूक गए। शुभमन गिल ने नाबाद शतकीय पारी खेली।

IND vs WI 2nd Test Day 1 Highlights

Match Ended

West Indies in India, 2 Test Series, 2025

India 
518/5dec& 124/3(35.2)

vs

West Indies  
248(81.5)& 390(118.5)

Match Ended ( Day 5 – 2nd Test )
India beat West Indies by 7 wickets

दूसरे दिन पहले सत्र में यशस्वी जायसवाल 175 और नितीश कुमार रेड्डी 43 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे सत्र में ध्रुव जुरेल 44 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद भारत की पारी घोषित हो गई। पहले दिन साई सुदर्शन 87 और केएल राहुल 38 रन बनाकर आउट हुए। वेस्टइंडीज के लिए तीन विकेट जोमेल वारिकन ने लिए हैं। रस्टन चेज को एक विकेट मिला।

Live Updates
07:23 (IST) 11 Oct 2025

केएल राहुल की WTC में खास उपलब्धि, मगर बाद में डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत से हैं पीछे

KL Rahul IND vs WI 2nd Test: केएल राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे मुकाबले की पहली पारी में खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। मगर उन्होंने 38 रन की पारी में भी एक खास मुकाम हासिल कर लिया। …और पढ़ें
07:22 (IST) 11 Oct 2025

IND vs WI LIVE Score: साई सुदर्शन शतक से चूके

साई सुदर्शन 87 और केएल राहुल 38 रन बनाकर आउट हुए। वेस्टइंडीज के लिए दोनों विकेट जोमेल वारिकन ने लिए हैं। बाकी 5 गेंदबाज खाली हाथ रहे हैं।

07:11 (IST) 11 Oct 2025

IND vs WI LIVE Cricket Score: भारत ने वेस्टइंडीज पर बनाया दबदबा

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने दिल्ली टेस्ट पर दबदबा बना लिया है। भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट पर 318 रन बना लिए। यशस्वी जायसवाल 173 और शुभमन गिल 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

07:09 (IST) 11 Oct 2025

नमस्कार!

नमस्कार! भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुक्रवार 10 अक्टूबर से खेला जा रहा है। मैच से जुड़े अपडेट्स और खेल जगत की अन्य खबरों के लिए जनसत्ता.कॉम के साथ जुड़े रहें।