IND vs WI 2nd Test Match Day 2 Live Scorecard (भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट मैच लाइव क्रिकेट स्कोर का सीधा प्रसारण): भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 अक्टूबर से खेले जा रहे 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में पकड़ मजबूत है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन शनिवार (11 अक्टूबर) को खेल समात होने तक वेस्टइंडीज ने 43 ओवर में 4 विकेट पर 140 रन बना लिए। भारत 378 रन से आगे।
IND vs WI 2nd Test Day 2 LIVE Score: Watch Here
शाई होप 31 और टेविन इमलाच 14 रन बनाकर क्रीज पर। 33 रन की साझेदारी हुई। जॉन कैंपबेल 10, तेगनारायण चंद्रपॉल 34 और अलिक अथनाज 41 रन बनाकर आउट हुए। रस्टन चेज बगैर खाता खोले आउट हुए। रविंद्र जडेजा ने 3 और कुलदीप यादव ने 1 विकेट लिए। इससे पहले भारत ने 134.2 ओवर में 5 विकेट पर 518 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। यशस्वी जायसवाल दोहरा शतक से चूक गए। शुभमन गिल ने नाबाद शतकीय पारी खेली।
West Indies in India, 2 Test Series, 2025
India
518/5 dec (134.2)
West Indies
140/4 (43.0)
Stumps ( Day 2 – 2nd Test )
West Indies trail by 378 runs
दूसरे दिन पहले सत्र में यशस्वी जायसवाल 175 और नितीश कुमार रेड्डी 43 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे सत्र में ध्रुव जुरेल 44 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद भारत की पारी घोषित हो गई। पहले दिन साई सुदर्शन 87 और केएल राहुल 38 रन बनाकर आउट हुए। वेस्टइंडीज के लिए तीन विकेट जोमेल वारिकन ने लिए हैं। रस्टन चेज को एक विकेट मिला।
India vs West Indies LIVE Score: दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त
दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने 43 ओवर में 4 विकेट पर 140 रन बनाए। भारत 378 रन से आगे। शाई होप 31 और टेविन इमलाच 14 रन बनाकर क्रीज पर। 33 रन की साझेदारी हुई। जॉन कैंपबेल 10, तेगनारायण चंद्रपॉल 34 और अलिक अथनाज 41 रन बनाकर आउट हुए। रस्टन चेज बगैर खाता खोले आउट हुए। रविंद्र जडेजा ने 3 और कुलदीप यादव ने 1 विकेट लिए।
IND vs WI LIVE Score: इमलाच-होप क्रीज पर
वेस्टइंडीज ने 38 ओवर में 4 विकेट पर 122 रन बनाए। टेविन इमलाच 1 और शाई होप 26 रन बनाकर क्रीज पर। 15 रन की साझेदारी हुई।
India vs West Indies LIVE Score: रस्टन चेज आउट
रस्टन चेज आउट। रविंद्र जडेजा ने उन्हें पवेलियन भेजा। टेविन इमलाच नए बल्लेबाज हैं। साई होप 12 रन बनाकर क्रीज पर। वेस्टइंडीज का स्कोर 33.3 ओवर में 4 विकेट पर 107 रन। भारत 411 रन से आगे।
India vs West Indies 2nd Test LIVE Score: अलिक अथनाज को कुलदीप यादव ने पवेलियन भेजा
अलिक अथनाज को कुलदीप यादव ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 41 रन बनाए। रस्टन चेज नए बल्लेबाज हैं। शाई होप 11 रन बनाकर क्रीज पर। वेस्टइंडीज का स्कोर 32.1 ओवर में 3 विकेट पर 106 रन। भारत 412 से आगे।
IND vs WI LIVE Score: तेगनारायण चंद्रपॉल को रविंद्र जडेजा ने पवेलियन भेजा
तेगनारायण चंद्रपॉल को रविंद्र जडेजा ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 34 रन बनाए। अलिक अथनाज 38 रन बनाकर क्रीज पर। वेस्टइंडीज का स्कोर 27.3 ओवर में 2 विकेट पर 87 रन।
India vs West Indies 2nd Test LIVE Score: चंद्रपॉल-अथनाज की अर्धशतकीय साझेदारी
चंद्रपॉल-अथनाज की अर्धशतकीय साझेदारी। सीरीज में वेस्टइंडीज की पहली अर्धशतकीय साझेदारी हुई। वेस्टइंडीज का स्कोर 26 ओवर में 1 विकेट पर 73 रन। भारत 445 रन से आगे। अलिक अथनाज 31 और तेगनारायण चंद्रपॉल 28 रन बनाकर क्रीज पर।
LIVE Cricket Score: वेस्टइंडीज की अच्छी बल्लेबाजी
वेस्टइंडीज ने अबतक अच्छी बल्लेबाजी की है। 18 ओवर में 1 विकेट पर 49 रन बनाए। तेगनारायण चंद्रपॉल 18 और अलिक अथनाज 17 रन बनाकर क्रीज पर। 28 रन की साझेदारी हुई।
IND vs WI LIVE Score: चायकाल के बाद खेल शुरू
दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन चायकाल के बाद खेल शुरू हो गया है। वेस्टइंडीज ने 12 ओवर में 1 विकेट पर 27 रन बनाए। एलिक अथनाज 2 और तेगानारयण चंद्रपॉल 13 रन बनाकर क्रीज पर।
India vs West Indies 2nd Test LIVE Score: दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन चायकाल
दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन चायकाल तक वेस्टइंडीज ने 11 ओवर में 1 विकेट पर 26 रन बनाए। भारत 492 रन से आगे। एलिक अथनाज 2 और तेगनारायण चंद्रपॉल 13 रन बनाकर क्रीज पर। जॉन कैंपबेल 10 रन बनाकर आउट हुए। रविंद्र जडेजा को विकेट मिला।
कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल का प्रदर्शन: 12 पारी में 5 शतक, 82 से ज्यादा का औसत, केवल ब्रेडमैन आगे
India vs West Indies 2nd Test LIVE Score: भारत को पहली सफलता रविंद्र जडेजा ने दिलाई
भारत को पहली सफलता रविंद्र जडेजा ने दिलाई। जॉन कैंपबेल ने जोरदार शॉट लगाया। गेंद शॉर्ट लेग पर खड़े साई सुदर्शन की हेलमेट पर लगकर हाथ में फंस गई। साई चोटिल हो गए। एलिक अथनाज 1 और तेगनारायण चंद्रपॉल 12 रन बनाकर क्रीज पर। वेस्टइंडीज का स्कोर 9.4 ओवर में 1 विकेट पर 24 रन। भारत 494 रन आगे।
LIVE Cricket Score: कैंपबेल और चंद्रपॉल क्रीज पर
वेस्टइंडीज ने 6 ओवर में बगैर विकेट के 11 रन बनाए। भारत 507 रनों से आगे। जॉन कैंपबेल 5 और तेगनारायण चंद्रपॉल 6 रन बनाकर क्रीज पर।
वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। जॉन कैंपबेल और तेगनारायण चंद्रपॉल क्रीज पर। जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी की शुरुआत की। पहले ओवर में कोई रन नहीं बना।
IND vs WI LIVE Score: भारत की पारी घोषित
भारत ने 134.2 ओवर में 5 विकेट पर 518 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। ध्रुव जुरेल 44 रन बनाकर आउट हुए। रस्टन चेज को विकेट मिला। शुभमन गिल 129 रन बनाकर नाबाद रहे।
शुभमन गिल ने शतक ठोक दिया है। ध्रुव जुरेल 38 रन बनाकर क्रीज र। गिल 177 गेंद पर 102 रन बनाकर क्रीज पर। भारत का स्कोर 130 ओवर में 4 विकेट पर 485 रन। 69 रन की साझेदारी।
LIVE Cricket Score: वेस्टइंडीज का सरेंडर
भारत ने 124 ओवर में 4 विकेट पर 454 रन बनाए। ध्रुव जुरेल 22 और शुभमन गिल 87 रन बनाकर क्रीज पर। ऐसा लग रहा है कि वेस्टइंडीज की टीम विकेट लेने की भी कोशिश नहीं कर रही है।
IND vs WI LIVE Score: दूसरे सत्र का खेल शुरू
दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन दूसरे सत्र का खेल शुरू हो गया है। भारत ने 117 ओवर में 4 विकेट पर 428 रन बनाए। शुभमन गिल 76 और ध्रुव जुरेल 7 रन बनाकर क्रीज पर।
India vs West Indies 2nd Test LIVE Score: दिल्ली टेस्ट दूसरे दिन लंच ब्रेक
दिल्ली टेस्ट दूसरे दिन भारत ने लंच ब्रेक तक 116 ओवर में 4 विकेट पर 427 रन बनाए। शुभमन गिल 75 और ध्रुव जुरेल 7 रन बनाकर क्रीज पर। पहले सत्र में यशस्वी जायसवाल 175 और नितीश कुमार रेड्डी 43 रन बनाकर आउट हुए। जायसवाल रन आउट हुए। जोमेल वारिकन ने नितीश को आउट किया। वारिकन ने ही केएल राहुल और साई सुदर्शन को आउट किया।
IND vs WI LIVE Score: भारत मजबूत स्थिति में
भारत ने 115 ओवर में 4 विकेट पर 425 रन बनाए। शुभमन गिल 74 और ध्रुव जुरेल 6 रन बनाकर क्रीज पर। 9 रन की साझेदारी हुई।
India vs West Indies LIVE Score: नितीश कुमार रेड्डी को जोमैल वारिकन ने पवेलियन भेजा
नितीश कुमार रेड्डी को जोमैल वारिकन ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 43 रन बनाए। ध्रुव जुरेल नए बल्लेबाज हैं। शुभमन गिल 71 रन बनाकर क्रीज पर। भारत का स्कोर 108.3 ओवर में 4 विकेट पर 416 रन।
यशस्वी जायसवाल की बेहतरीन पारी का निराशाजनक अंत! क्या रन आउट नहीं थे भारतीय ओपनर? वेस्टइंडीज को भी था संदेह
IND vs WI LIVE Score: शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़ा
शुभमन गिल ने 9 चौकों की मदद से अर्धशतक जड़ा। वह 96 गेंद पर 9 चौकों की मदद से 50 रन बनाकर क्रीज पर। नितीश कुमार रेड्डी 20 रन बनाकर क्रीज पर। भारत ने 3 विकेट पर 371 रन बनाए।
India vs West Indies LIVE Score: शुभमन गिल अर्धशतक के करीब
भारत ने 98 ओवर में 3 विकेट पर 356 रन बनाए। शुभमन गिल 45 और नितीश कुमार रेड्डी 10 रन बनाकर क्रीज पर। 31 रन की साझेदारी।
ऐऐऐऐ…, नन्हें फैन के लिए स्कियोरिटी गार्ड पर भड़के रोहित शर्मा, देखें VIDEO
India vs West Indies 2nd Test LIVE Score: यशस्वी जायसवाल रन आउट
यशस्वी जायसवाल रन आउट हो गए हैं। उन्होंने 258 गेंद पर 175 रन बनाए। नितीश कुमार रेड्डी नए बल्लेबाज हैं। शुभमन गिल 25 रन बनाकर क्रीज पर। भारत का स्कोर 91.3 ओवर में 3 विकेट पर 325 रन।
India vs West Indies LIVE Score: दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू
दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया। यशस्वी जायसवाल 173 और शुभमन गिल 20 रन बनाकर क्रीज पर। एंडरसन फिलिप ने वेस्टइंडीज के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की।
IND vs WI LIVE Score: थोड़ी देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेल
भारत-वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम दूसरे दिन 318/2 के स्कोर से आगे खेलना शुरू करेगी।
खबरदार इंग्लैंड! तीन मैच में चार शतक ठोक फॉर्म में लौटा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी,एशेज में वापसी तय
LIVE Cricket Score: भारत का 2024 से घरेलू सरजमीं पर टेस्ट मैच के पहले दिन बल्लेबाजी का प्रदर्शन
336/6 बनाम इंग्लैंड विशाखापत्तनम।
326/5 बनाम इंग्लैंड राजकोट।
339/6 बनाम बांग्लादेश चेन्नई।
46 ऑलआउट बनाम न्यूजीलैंड बेंगलुरु।
318/2 बनाम वेस्टइंडीज दिल्ली।
India vs West Indies 2nd Test LIVE Score: शुभमन गिल से बड़ी पारी की उम्मीदें
भारतीय कप्तान शुभमन गिल से बड़ी पारी की उम्मीदें हैं। गिल ने पहले टेस्ट में अर्धशतक जड़ा था, लेकिन खराब शॉट खेलकर आउट हो गए थे।