IND vs WI 2nd Test Match Live Scorecard (भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट मैच लाइव क्रिकेट स्कोर का सीधा प्रसारण): भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट में पहले दिन शुक्रवार (10 अक्टूबर) को बेहतरीन बल्लेबाजी करके दबदबा बनाया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इसके बाद यशस्वी जायसवाल की बेहतरीन शतकीय पारी के दमपर 300 से ज्यादा रन ठोक दिए। जायसवाल के अलावा साई सुदर्शन ने अर्धशतक जड़ा।
IND vs WI 2nd Test LIVE Streaming: Watch Here
भारत ने पहले दिन 90 ओवर में 2 विकेट पर 318 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल 173 और शुभमन गिल 20 रन बनाकर क्रीज डटे हुए हैं। साई सुदर्शन 87 और केएल राहुल 38 रन बनाकर आउट हुए। दोनों विकेट जोमेल वारिकन ने लिए। इसके अलावा वेस्टइंडीज के 5 गेंदबाज खाली हाथ रहे।
West Indies in India, 2 Test Series, 2025
India
318/2 (90.0)
West Indies
Stumps ( Day 1 – 2nd Test )
India elected to bat
शुभमन गिल की कप्तानी में पहली बार भारत टॉस जीता। इससे पहले 6 बार वह टॉस हारे थे। भारत की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वेस्टइंडीज ने प्लेइंग 11 में 2 बदलाव किए। ब्रैंडन किंग और जोहान लेन की जगह एंडरसन फिलिप और टेविन इमलाच को मौका मिला।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
जॉन कैंपबेल, तेगनरायम चंद्रपॉल, एलिक एथनाज, शाई होप, रस्टन चेज (कप्तान), टेविन इमलाच (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियर, एंडरसन फिलिप, जायडन सील्स।
भारत की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
रोहित शर्मा के निशाने पर वर्ल्ड कप 2027! ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले जमकर बहाया पसीना, पत्नी रितिका सजदेह ने शेयर की तस्वीर
करवाचौथ पर हार्दिक पंड्या ने कंफर्म की रिलेशनशिप? कौन हैं भारतीय क्रिकेटर की नई ‘पार्टनर’, पीएम मोदी पर बनी फिल्म का थीं हिस्सा
केएल राहुल ने हासिल किया खास मुकाम, मगर यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और रविंद्र जडेजा से हैं पीछे
श्रेयस अय्यर के बाद क्या सूर्यकुमार यादव ने भी रेड बॉल क्रिकेट खेलने से किया मना? मुंबई रणजी टीम से नाम गायब
डीडीसीए का अजीबोगरीब फैसला: ‘अनफिट’ नितीश राणा को दिल्ली रणजी टीम में चुना, 24 में से 9 खिलाड़ी नहीं जा पाएंगे ड्रेसिंग रूम
IND vs WI LIVE Cricket Score: दिल्ली टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त
भारत ने पहले दिन 90 ओवर में 2 विकेट पर 318 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल 173 और शुभमन गिल 20 रन बनाकर क्रीज डटे हुए हैं। साई सुदर्शन 87 और केएल राहुल 38 रन बनाकर आउट हुए। दोनों विकेट जोमेल वारिकन ने लिए। इसके अलावा वेस्टइंडीज के 5 गेंदबाज खाली हाथ रहे।
India vs West Indies LIVE Score: गिल-यशस्वी की अर्धशतकीय साझेदारी
भारत ने 87 ओवर में 2 विकेट पर 311 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल 167 और शुभमन गिल 19 रन बनाकर क्रीज पर। 60 रन की साझेदारी हुई।
IND vs WI: यशस्वी जायसवाल ने एक ही झटके में तोड़ा कोहली, गांगुली और द्रविड़ का रिकॉर्ड, अब WTC में नंबर 1 के ताज पर नजर
LIVE Cricket Score: यशस्वी जायसवाल के 150 रन पूरे
यशस्वी जायसवाल के 150 रन पूरे। वह 224 गेंद पर 19 चौकों की मदद से 150 रन बनाकर कर्रीज पर। शुभमन गिल 15 रन बनाकर क्रीज पर। भारत का स्कोर 82 ओवर में 2 विकेट पर 290 रन।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुने गए खिलाड़ी ने मचाया तहलका, 9 छक्के जड़ 62 गेंद में पूरा किया शतक
India vs West Indies LIVE Score: जायसवाल-गिल क्रीज पर
भारत ने 76 ओवर में 2 विकेट पर 266 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल 133 और शुभमन गिल 8 रन बनाकर क्रीज पर। 15 रन की साझेदारी हुई।
India vs West Indies LIVE Score: साई सुदर्शन शतक से चूके
साई सुदर्शन शतक से चूक गए हैं। वह 87 रन बनाकर आउट हुए। जोमैल वारिकन को विकेट मिला। यशस्वी जायसवाल 126 रन बनाकर आउट। शुभमन गिल नए बल्लेबाज हैं। भारत ने 68.3 ओवर में 2 विकेट पर 251 रन।
IND vs WI LIVE Cricket Score: यशस्वी-साई ने डाला क्रीज पर लंगर
भारत ने 63 ओवर में 1 विकेट पर 236 रन बनाए। साई सुदर्शन 78 और यशस्वी जायसवाल 120 रन बनाकर क्रीज पर। 178 रन की साझेदारी हुई।
IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स से बाहर होंगे 5 खिलाड़ी, क्या संजू सैमसन को मना पाएगी राजस्थान रॉयल्स? ऑक्शन में आएंगे कई बड़े नाम
लाइव क्रिकेट स्कोर: पहले दिन चायकाल
भारत ने पहले दिन चायकाल तक 58 ओवर में 1 विकेट पर 220 रन बनाए। इस सत्र में एक भी विकेट नहीं गिरा। यशस्वी जायसवाल 111 और साई सुदर्शन 71 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 162 रन की साझेदारी।
IND vs WI LIVE Cricket Score: साई-जायसवाल क्रीज पर
भारत ने 54 ओवर में 1 विकेट पर 207 रन बनाए। साई सुदर्शन 63 और यशस्वी जायसवाल 106 रन बनाकर क्रीज पर। 149 रन की साझेदारी हुई।
India vs West Indies LIVE Score: यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़ा
यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़ा। वह 145 गेंद पर 16 चौके की मदद से 101 रन बनाकर क्रीज पर। साई सुदर्शन 57 रन बनाकर क्रीज पर। भारत ने 50.1 ओवर में 1 विकेट पर 196 रन बनाए।
यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड तोड़ शतक, एबी डिविलयर्स और रवि शास्त्री की बराबरी की; मोहम्मद अजहरुद्दीन को छोड़ा पीछे
बज गया IPL 2026 का बिगुल, दिसंबर के दूसरे हफ्ते में नीलामी की संभावना, 15 नवंबर तक तय करनी होगी रिटेंशन लिस्ट
IND vs WI LIVE Cricket Score: साई सुदर्शन ने अर्धशतक जड़ा
साई सुदर्शन ने अर्धशतक जड़ा। उनके टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक है। वह 89 गेंद पर 9 चौके की मदद से 52 रन बनाकर क्रीज पर। यशस्वी जायसवाल 85 रन बनाकर क्रीज पर। भारत ने 45 ओवर में 1 विकेट पर 175 रन बनाए। 117 रन की साझेदारी हुई।
India vs West Indies LIVE Score: जायसवाल-सुदर्शन के बीच बेहतरीन साझेदारी
भारत ने 37 ओवर में 1 विकेट पर 143 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल 70 और साई सुदर्शन 35 रन बनाकर क्रीज पर। 85 रन की साझेदारी हुई।
कौन हैं टेविन इमलाच, जिन्हें वेस्टइंडीज ने दिल्ली टेस्ट में दिया मौका? वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को हराने में थी अहम भूमिका
IND vs WI LIVE Cricket Score: यशस्वी जायसवाल का अर्धशतक
यशस्वी जायसवाल ने लंच के बाद पहली दो गेंदों पर जायडन सील्स को चौका जड़ा। इसके बाद चौथी गेंद पर उन्होंने चौका जड़कर अर्धशतक पूरा किया। भारत का स्कोर 28.4 ओवर में 1 विकेट पर 106 रन। यशस्वी जायसवाल 10 चौके की मदद से 52 और साई सुदर्शन 16 रन बनाकर क्रीज पर।
LIVE Cricket Score: पहले दिन लंच ब्रेक
भारत ने पहले दिन लंच ब्रेक तक 28 ओवर में 1 विकेट पर 94 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल 40 और साई सुदर्शन 16 रन बनाकर क्रीज पर। 36 रन की साझेदारी हुई। केएल राहुल 38 रन बनाकर आउट हुए। जोमैल वारिकान को विकेट मिला।
India vs West Indies LIVE Score: केएल राहुल आउट
केएल राहुल को जोमैल वारिकन ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 38 रन बनाए। राहुल आगे निकले गेंद टर्न हुई और टेविन इमलाच ने स्टंप किया। याशस्वी जायसवाल 20 रन बनाकर क्रीज पर। भारत का स्कोर 17.3 ओवर में 1 विकेट पर 58 रन।
IND vs WI LIVE Cricket Score: भारत का अर्धशतक
भारत ने 16 ओवर में बगैर विकेट के 51 रन बनाए। केएल राहुल 31 और यशस्वी जायसवाल 20 रन बनाकर क्रीज पर। खैरी पियर और जस्टिन ग्रीव्स गेंदबाजी कर रहे हैं।
India vs West Indies LIVE Score: पहले 1 घंटे का खेल समाप्त
भारत ने 12 ओवर में बगैर विकेट के 29 रन बनाए। केएल राहुल 19 और यशस्वी जायसवाल 10 रन बनाकर क्रीज पर। एंडरसन फिलिप और जस्टिन ग्रीव्स गेंदबाजी कर रहे हैं।
IND vs WI LIVE Cricket Score: 8 ओवर का खेल हुआ
भारत ने 8 ओवर में बगैर विकेट के 16 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल 5 और केएल राहुल 11 रन बनाकर क्रीज पर। जायडन सील्स और एंडरसन फिलिप गेंदबाजी कर रहे हैं।
India vs West Indies LIVE Score: राहुल-जायसवाल का खाता खुला
केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल का खाता खुल गया है। राहुल 3 और जायसवाल 1 रन बनाकर क्रीज पर। भारत का स्कोर 3 ओवर में बगैर विकेट के 4 रन।
IND vs WI LIVE Cricket Score: भारत की बल्लेबाजी शुरू
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल क्रीज पर। वेस्टइंडीज के लिए जायडन सील्स ने गेंदबाजी की शुरुआत की। पहले ओवर में कोई रन नहीं बना।