ऋषभ पंत की दमदार 65 और विराट कोहली के 59 रनों की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को दूसरे ओवर में ही शिखर धवन के रूप में बड़ा झटका लगा। ओशाने थॉमस की गेंद पर धवन शेल्डन कॉटरेल को कैच थमा बैठे। फेबियन एलन की गेंद पर राहुल बाहर निकलकर शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन वह ऐसा करने से चूक गए और स्टंप आउट होकर पवेलियन लौट गए। विराट कोहली और ऋषभ पंत के बीच तीसरे विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी हुई। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी से टीम की जीत पक्की कर दी। कोहली 59 रन बनाकर आउट हुए।
वेस्टइंडीज ने भारत के सामने जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य रखा था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। सुनील नरेन महज 2 रन बनाकर दीपक चहर की गेंद पर कैच आउट हो गए। इसके बाद चहर ने इविन लुइस को भी 10 के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेजने का काम किया। शिमरान हेटमायर एक बार फिर फ्लॉप रहे और वह भी चहर का शिकार बने। शिमरान हेटमायर को एलबीडब्ल्यू आउट कर चहर ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई।
किरोन पोलार्ड और पूरन के बीच चौथे विकेट के लिए 51 गेंदों में 62 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को नवदीप सैनी ने तोड़ने का काम किया। सैनी ने पूरन को 17 के स्कोर पर पंत के हाथों कैच आउट कराया। सैनी ने इसके बाद खतरनाक दिख रहे किरोन पोलार्ड को बोल्ड कर पवेलियन भेजा। कार्लोस ब्रैथवेट के रूप में राहुल चहर को इंटरनैशनल क्रिकेट में अपना पहला विकेट मिला। ब्रैथवेट बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में वॉशिंगटन सुंदर को अपना कैच थमा बैठे। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

Highlights
भारत को जीत के करीब पहुंचकर विराट कोहली थॉमस की गेंद पर कैच आउट हो गए। कोहली 59 रन बनाकर आउट हुए। भारत को जीत के लिए 15 गेंदों मं 14 रन चाहिए।
सुनील नरेन की गेंद पर चौका जड़कर विराट कोहली ने टी-20 करियर का 21वां अर्धशतक पूरा किया। कोहली टी-20 में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने के मामले में रोहित की बराबरी कर ली है।
भारत को जीत के लिए 48 गेंदों में 72 रनों की जरूरत है। टीम को यहां से 9 रन प्रति ओवर स्कोर करने होंगे। कोहली का अंत तक खेलना टीम के लिए अहम होगा।
विराट कोहली और ऋषभ पंत के बीच 28 गेंदों में 32 रनों की साझेदारी हो चुकी है। दोनों ही बल्लेबाज संभलकर पारी को आगे बढ़ा रहे हैं।
केएल राहुल भी बड़ी पारी खेलने से चूक गए। राहुल को एलन ने 20 के स्कोप पर स्टंप आउट कर पवेलियन भेजा।
शिखर धवन एक बार फिर फ्लॉप रहे। इस सीरीज में धवन के बल्ले से कोई बड़ा स्कोर नहीं निकला है। धवन 3 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं।
केएल राहुल ने छक्का जड़कर अपना और टीम का खाता खोला। राहुल की केशिश आज एक बड़ी पारी खेलने की होगी। उन्हें पहले दो मैचों में टीम से बाहर रहना पड़ा था।
19 ओवर के बाद विंडीज ने 6 विकेट खोकर 130 रन बना लिए हैं। अंतिम ओवर में पॉवेल की कोशिश अधिक से अधिक रन बनाने की होगी।
क्रुणाल पंड्या की गेंद पर शानदार छक्का जड़ किरोन पोलार्ड ने अपना अर्धशतक पूरा किया। इंटरनैशनल टी-20 मैच में पोलार्ड 7 साल बाद 50 रन बनाने में कामयाब रहे।
निकोलस पूरन 17 के स्कोर पर नवदीप सैनी की गेंद पर कैच आउट हो गए। विंडीज को पूरन के रूप में चौथा झटका लगा है।
किरोन पोलार्ड और पूरन के बीच 51 गेंदों में 62 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है। दोनों ही बल्लेबाज लगातार शॉट खेल रहे हैं। पोलार्ड 35 गेंदों में 42 पर पहुंच गए हैं।
निकोलस पूरन और किरोन पोलार्ड टीम के लिए एक साझेदारी बनाने का प्रयास कर रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाज संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 8 ओवर के बाद स्कोर 33/1
नवदीप सैनी की गेंद पर पोलार्ड ने पारी का पहला छक्का लगाया। पोलार्ड विडींज के लिए यहां बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। 5 ओवर के बाद टीम का स्कोर तीन विकेट पर 21 रन है।
वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। पहले सुनील नरेन और फिर इविन लुइस दीपक चहर की गेंद पर आउट हुए।
दीपक चहर की गेंद पर सुनील नरेन बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कैच आउट हुए। नरेन को चहर ने 2 के स्कोर पर पवेलियन भेजा।
भुवनेश्वर कुमार पारी का पहला ओवर फेंकने आए हैं। पहले ओवर में इविन लुइस को भुवी ने पूरी तरह से बांधे रखा। इस ओवर से सिर्फ एक रन आए।
रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। रोहित की जगह केएल राहुल को मौका दिया गया है। वहीं दीपक चहर और राहुल चहर भी टीम में शामिल हैं।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कोहली ने इस मैच में चार बदलाव किए हैं। रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल मौका दिया गया