भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। सिर्फ 13 ओवर ही फेंके जा सके। इतने ओवर में वेस्टइंडीज ने एक विकेट पर 54 रन बनाए थे। एविन लुईस 40 और विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप 6 रन बनाकर खेल रहे थे। क्रिस गेल 4 रन पर ही पवेलियन लौट गए थे। उन्हें कुलदीप यादव ने बोल्ड किया। खास यह रहा कि उन्होंने 4 रन बनाने के लिए 31 गेंदें खेलीं। हालांकि, वह एक रिकॉर्ड अपने नाम जरूर करने में कामयाब रहे। गेल वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले क्रिकेटर बने। उनके अब 296 वनडे हो गए हैं। उन्होंने ब्रायन लारा के 295 वनडे खेलने का रिकॉर्ड तोड़ा।

इस मैच में भारतीय कप्तान ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया था। दोनों टीमों के बीच 2 साल बाद कोई मैच बारिश के कारण रद्द हुआ। पिछली बार 2017 में पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में ऐसा हुआ था। तीन वनडे की सीरीज का दूसरा मैच 11 अगस्त को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा। वह मैच भी भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा।

पहले वनडे में बारिश ने 3 बार खलल डाला। बारिश के कारण 2 घंटे देर से टॉस हुआ। पहली बार बारिश के कारण ओवरों की संख्या घटाकर दोनों टीमों के लिए 40-40 निर्धारित की गई। हालांकि, 5.4 ओवरों का ही खेल हो पाया था कि बारिश फिर शुरू हो गई। तब वेस्टइंडीज ने बिना विकेट खोए 9 रन बनाए थे। बारिश रुकने के बाद जब मैच दोबारा शुरू किया गया तब ओवरों की संख्या दोनों टीमों के लिए 34-34 तय की गई। मैच काफी देर रुका रहा। भारतीय समयानुसार रात 12:42 बजे मैच रद्द करने की घोषणा कर दी गई। इससे पहले दोनों अंपायरों ने मैदान का मुआयना किया।

क्रिस गेल वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले क्रिकेटर बने

वनडेक्रिकेटर
296क्रिस गेल
295ब्रायन लारा
268
शिवनारायण चंद्रपॉल
238डेसमंड हेन्स
227कार्ल हूपर
224रिची रिचर्डसन

 

Live Blog

23:29 (IST)08 Aug 2019
बारिश ने फिर से डाला मैच में दखल, विंडीज- 54/1

बारिश ने एक बार फिर से मैच में दखल डाल दिया है। विंडीज ने 54 रन बनाकर 1 विकेट खोया है।

23:15 (IST)08 Aug 2019
बारिश के कारण फिर से मैच रुका

बारिश के कारण फिर से मैच रुक गया है। 

22:52 (IST)08 Aug 2019
वींडीज की धीमी शुरुआत

बारिश के बाद वींडीज की धीमी शुरुआत हुई है। गेल 03 बनाकर खेल रहे हैं।

21:37 (IST)08 Aug 2019
बारिश ने डाला खलल

बारिश की वजह से एक बार फिर मैच को रोक दिया गया है। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी वापस पवेलियन लौट गए हैं।

21:13 (IST)08 Aug 2019
वेस्टइंडीज की धीमी शुरुआत

वेस्टइंडीज ने पारी की शुरुआत कफी धीमी अंदाज मे किया। पहले दो ओवर से सिर्फ दो रन ही आए हैं। क्रिस गेल और इविन लुइस धीमी गति से पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। 

20:46 (IST)08 Aug 2019
बल्लेबाजी करेगा वेस्टइंडीज

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।  वेस्टइंडीज की ओर से क्रिस गेल और इविन लुइस पारी का आगाज करेंगे।