भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन कप्तान विराट कोहली ने दोहरा शतक जमाकर कई सारे रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं। बतौर कप्तान विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने के मामले में नंबर वन तो बने ही हैं, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने 10 अनोखे रिकॉर्ड्स भी तोड़ डाले हैं। विराट कोहली ने दो साल के अंदर ही 6 दोहरे शतक लगाए हैं। मात्र सात दिनों के अंदर ही उन्होंने दो दोहरे शतक जड़े हैं, पहला दोहरा शतक श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में कोलकाता में जड़ा था तो वहीं रविवार को उन्होंने दिल्ली में 243 रन बनाते हुए अपने टेस्ट करियर का छठा दोहरा शतक जड़ा है।
कप्तान कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ रविवार को दोहरा शतक जमाने के साथ ही अपने टेस्ट करियर में 20वां शतक जड़ा है तो वहीं इस साल यानी 2017 में हर तरह के क्रिकेट प्रारूप में कोहली का यह 11वां शतक है। इसके अलावा रविवार को कोहली ने 10 अनोखे रिकॉर्ड्स भी तोड़े हैं। यहां पढ़ें कि रविवार को श्रीलंका के खिलाफ 243 रन बनाने वाले कोहली ने कौन से 10 बेमिसाल रिकॉर्ड्स तोड़े हैं-
1. विराट कोहली लगातार दो टेस्ट मैचों में डबल सेंचुरी बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। पहले स्थान पर विनोद कांबली हैं।
Virat Kohli becomes the second Indian batsman to score double centuries in consecutive Test innings after Vinod Kambli. #INDvSL
— Umang Pabari (@UPStatsman) December 3, 2017
2. विराट कोहली तीन या तीन से ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में 500 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। पहले स्थान पर सुनील गावस्कर हैं।
Virat Kohli becomes the second Indian batsman to score 500 or more runs in three or more different Test series'. Other: Sunil Gavaskar #INDvSL
— Umang Pabari (@UPStatsman) December 3, 2017
3. कोहली एक साल में सबसे ज्यादा अर्धशतक या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ा है। द्रविड़ ने साल 2006 में 19 अर्धशतक जड़े थे।
Most 50-plus scores by Indian captains in a calendar year in international cricket:
20 – VIRAT KOHLI, 2017*
19 – Rahul Dravid, 2006
17 – Sourav Ganguly, 2002
15 – MS Dhoni, 2009 #INDvSL— Umang Pabari (@UPStatsman) December 2, 2017
4. श्रीलंका के खिलाफ 243 रनों की शानदार पारी खेलने के साथ ही विराट कोहली लगातार दो सालों के अंदर (2016 और 2017) तीन दोहरे शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
Stat:
Virat Kohli becomes the first batsman to score three double centuries in two consecutive years in Test cricket. (2016 and 2017) @cricketaakash #INDvSL
— Umang Pabari (@UPStatsman) December 3, 2017
5. विराट कोहली लगातार कैलेंडर वर्षों में टेस्ट मैचों में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं।
Virat Kohli becomes the first Indian captain to score 1000-plus runs in Tests in consecutive calendar years. #INDvSL
— Umang Pabari (@UPStatsman) December 3, 2017
6. अपने करियर के बेस्ट स्कोर को सबसे ज्यादा बार (14 बार) बढ़ाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं कप्तान कोहली।
Virat Kohli has now improved his career best score 14 times – more often than anyone else. Dillip Vengsarkar (11) is 2nd most.
— Andrew Samson (@AWSStats) December 3, 2017
7. 1-1-2016 के बाद से अतंरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले क्रिकेटर बन गे हैं विराट कोहली। उन्होंने 1-1-2016 के बाद से अब तक 18 शतक जड़े हैं। उनके बाद डेविड वार्नर का नंबर आता है।
Most international 100s since 1-1-2016
18 Virat Kohli
15 David Warner
12 Steve Smith
10 Hashim Amla
9 Joe Root
8 Quinton de Kock/Rohit Sharma#INDvSL— Mohandas Menon (@mohanstatsman) December 3, 2017
8. 1-1-2016 के बाद से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं विराट कोहली। उन्होंने दो साल से भी कम के समय में 5363 रन बनाए हैं। वहीं इस लिस्ट में जॉय रूट 4491 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
Most international runs since 1-1-2016
5363 Virat Kohli
4491 Joe Root
3847 David Warner
3737 Steve Smith
3621 Hashim Amla
3391 Quinton de Kock
3122 Faf du Plessis
3068 Kane Williamson#IndvSL— Mohandas Menon (@mohanstatsman) December 3, 2017
9. विराट कोहली तीन मैचों की सीरीज के हर टेस्ट मैच में टेस्ट सेंचुरी लगाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं।
Virat Kohli now first captain to score Test centuries in each Test of a three match series!#IndvSL
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) December 2, 2017
10. किसी एक निश्चित टीम के खिलाफ एक ही साल के अंदर 6 सेंचुरी लगाने के मामले में भी कोहली ने सचिन तेंदुलकर और देसमुंड हेयन्स की बराबरी कर ली है।
Most International 100s v a team in a year:
6 Haynes v Aus, 1984
6 Tendulkar v Aus, 1998
6 Kohli v SL, 2017#IndvSL— Bharath Seervi (@SeerviBharath) December 2, 2017
