भारत ने मंगलवार यानी 7 जनवरी 2020 को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए टी20 मैच में श्रीलंका के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल की। इसके साथ ही उसने 3 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा था। दूसरे टी20 में भारत के लिए केएल राहुल ने सबसे अधिक 45 रन बनाए। 143 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। केएल राहुल और शिखर धवन ने 71 रनों की शानदार शुरुआत दिलाई। वानिन्दु हरसारंगा ने केएल राहुल क्लीन बोल्ड कर श्रीलंका को बड़ी सफलता दिलाई। अगले ही ओवर में हरसारंगा ने शिखर धवन को 32 के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेजा।
इससे पहले श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 142 रन बनाए थे। दनुष्का गुणाथिलाका और अविष्का फर्नांडो ने श्रीलंका को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 38 रनों की साझेदारी निभाई। अविष्का फर्नांडो को वॉशिंगटन सुंदर ने नवदीप सैनी के हाथों कैच आउट कराया। नवदीप सैनी ने गुणाथिलाका को 147 कि.मी रफ्तार की गेंद से क्लीन बोल्ड कर श्रीलंका को दूसरा झटका दिया।
कुलदीप यादव ने ओशाडा फर्नांडो को स्टंप आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई।ओशाडा फर्नांडो को ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे स्टंप आउट किया। कुसल परेरा अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे, लेकिन कुलदीप यादव की गेंद पर 34 के स्कोर पर वह शिखर धवन के हाथों कैच आउट हो गए। भानुका राजपक्षे को नवदीप सैनी ने ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया।
दासुन शनाका को क्लीन बोल्ड कर जसप्रीत बुमराह ने साल 2020 में पहली सफलता हासिल की। शनाका के आउट होते ही श्रीलंका की टीम पूरी तरह से बिखर गई।
India vs Sri Lanka 2nd T20I Live Cricket Score Updates: Check here
India vs Sri Lanka 2nd T20 Live Cricket Score Updates
Highlights
भारत को जीत के लिए 23 गेंद में 18 रन की जरूरत है। कोहली और अय्यर तेजी से रन बना रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाज जल्द से जल्द मैच खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं।
कोहली और अय्यर किसी तरह की जल्दबाजी नहीं दिखा रहे और आराम से पारी को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। अय्यर 18 गेंद में 16 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
कोहली और अय्यर पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। 12 ओवर की समाप्ति के बाद भारत ने 2 विकेट खोकर 88 रन बना लिए हैं। धवन को हरसरंगा ने पवेलियन भेजा।
वानिन्दु हरसारंगा ने केएल राहुल को आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया। ताबड़तोड़ पारी खेल राहुल आउट हुए। राहुल ने 31 गेंद में 45 रन बनाया।
पावप्ले में भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने संभालकर खेलते हुए 54 रन बना लिए हैं। भारत की ओर से शिखऱ धवन रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में शिखऱ धवन ने अब तक केएल राहुल का बढ़िया साथ दिया है। दोनों ही बल्लेबाज टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
लसिथ मलिंगा की दो लगातार गेंदों पर केएल राहुल ने चौका लगाया। केएल राहुल और शिखऱ धवन टीम को विस्फोटक शुरुआत देने की कोशिश कर रहे हैं।
गेंदबाजों की बदौलत भारत ने श्रीलंका को दूसरे टी-20 मैच में 142 रनों पर रोक दिया। शार्दुल ठाकुर ने इस मैच के एक ही ओवर में तीन विकेट झटककर श्रीलंका को बैकफुट पर धकेल दिया।
शार्दुल ठाकुर ने एक ही ओवर में तीन विकेट झटक कर श्रीलंका को मुश्किल में डाल दिया। शार्दुल ने 19वें ओवर में तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा।
जसप्रीत बुमराह को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली थी। बुमराह अपना तीसरा ओवर कर रहे हैं। उन्होंने तीन ओवर के अंतिम गेंद पर बुमराह ने बड़ी सफलता हासिल किया।
कुसल परेरा के रूप में श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है। परेरा को कुलदीप यादव ने पवेलियन भेजने का काम किया। कुलदीप यादव की यह दूसरी विकेट है।
कुलदीप यादव की पहली गेंद पर कुसल परेरा ने छक्का लगाया। इसी ओवर की तीसरी गेंद पर ओशाडा फर्नांडो आगे आकर शॉट लगाने की कोशिश में स्टंप आउट हो गए।
नवदीप सैनी ने तीन ओवर में 16 रन खर्चे हैं। वह लगातार अच्छी लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं। दूसरी छोर पर सुंदर भी उनका साथ बखूबी निभा रहे हैं।
नवदीप सैनी की अगली गेंद पर अय्यर ने रन आउट का एक मौका गंवाया। दानुष्का गुणाथिलाका के आउट होने के बाद ओशाडा बल्लेबाजी करने आए हैं।
भारत को अविष्का के रूप में पहली सफलता मिली। फर्नांडो के आउट होने के बाद कुसल परेरा बल्लेबाजी करने आए हैं। परेरा और गुणाथिलाका की कोशिश यहां एक बड़ी साझेदारी बनाने की होगी।
चौथे ओवर की पहली गेंद पर दानुष्का गुणाथिलाका ने चौका लगाया। बुमराह ने अगली तीन गेंदों पर वापसी की, लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाज लय में दिखाई दे रहे हैं।
शार्दुल ठाकुर की गेंद पर सीधे बल्ले से खेलते हुए अविष्का ने एक शानदार चौका जड़ा। इस ओवर में एक वाइड मिलाकुर कुल पांच रन आए।
जसप्रीत बुमराह पहला ओवर लेकर आए। अविष्का फर्नांडो ने पहली गेंद पर चौका लगाकर अपना और टीम का खाता खोला। दूसरी छोर पर दानुष्का गुणाथिलाका को अभी भी अपना खाता खोलना है।
पहला मैच बारिश में धुलने के बाद दोनों ही टीमों के लिए दूसरा मुकाबला बेहद अहम माना जा रहा है। श्रीलंका के लिए भारत के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने की चुनौती होगी।
विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। श्रीलंका की कोशिश पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने बड़ा स्कोर खड़े करने की होगी।