India vs South Africa ODI Series: चीन से फैला कोरोनावायरस (Coronavirus) का खतरा अब तमाम देशों में है। हर कोई अपनी सुरक्षा के लिए सेनिटाइजर और मास्क को साथ में कैरी कर रहा है। इस वायरस के डर से तमाम लोगों ने होली का जश्न भी पूरे उत्साह से नहीं मनाया। अब इसका असर टीम इंडिया के क्रिकेटर्स पर भी दिखने लगा है।
टीम इंडिया इस वक्त हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में हैं। वह 12 मार्च को होने वाले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच को लेकर नेट प्रैक्टिस में जुटी है। इस दौरान तमाम प्लेयर्स मास्क पहने हुए नजर आए। स्पिनर युजवेंद्र चहल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है। वह फ्लाइट के अंदर भी मास्क पहने दिखे।
जी हां, इस बात की जानकारी खुद चहल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीर शेयर कर दी है। तस्वीर के कैप्शन में चहल ने मास्क और फ्लाइट इमोजी बनाए हैं। इस फोटो में मास्क पहने हुए चहल को देख कई फैंस उनके खूब मजे ले रहे हैं। एक फैन ने लिखा, भाई तुम मास्क मत लगाओ…कोरोना तुम्हारे अंदर नहीं जाएगा…उससे भला इसका क्या फायदा होगा और इसी के साथ स्माइल का इमोजी भी बनाया।
एक अन्य फैन ने लिखा, ”खेलना जरूरी है क्या? पैसे के चक्कर में क्यों लोगों की लाइफ बर्बाद कर रहे हो…जब तक कोरोना है आराम कर लो।” एक अन्य फैन ने लिखा, ये कैसा मास्क है जिससे आपका मुंह ही ढक गया है।
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) March 10, 2020
बता दें कि भारत में अब तक कोरोना वायरस के 50 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। इसके चलते लोग आपस में नहीं हाथ मिला रहे हैं और न ही एक-दूसरे के गले लग रहे हैं। बताया जा रहा है कि खिलाड़ियों को ‘दर्शकों से बातचीत’ और ‘सेल्फी लेने’ पर पाबंदी शामिल है।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के कोच मार्क बाउचर भी कह चुके हैं कोरोनावायरस के डर के चलते उनकी टीम के खिलाड़ी हाथ मिलाने से बचने की कोशिश करेंगे। हम इस तरह अपनी टीम को सुरक्षित रख पाएंगे।
Himachal Pradesh: Indian Cricket team practice ahead of 3-match ODI series against South Africa. The 1st ODI match is scheduled for 12th March in Dharamshala. #IndvsSA pic.twitter.com/MuC79MYyYW
— ANI (@ANI) March 10, 2020
मालूम हो कि हिमाचल आने से पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका के सभी खिलाड़ियों की मेडिकल स्क्रीनिंग भी हुई। 29 मार्च से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा।
खिलाड़ियों को फैंस से बातचीत, उनके संग तस्वीर लेने और बातचीच करने से बचने को कहा गया है। ऐसे में कोरोनावायरस के डर से इस बार भारतीय फैंस को खिलाड़ियों से हाथ मिलाने और उनके साथ सेल्फी खिंचवाने का मौका नहीं मिलेगा।