Virat Kohli Record: विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपना 7वां दोहरा शतक पूरा किया। उन्होंने ऐसा कर ना सिर्फ श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के 7 दोहरे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की, बल्कि 6 दिग्गजों सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रिकी पोंटिंग, मर्वन अट्टापट्टू, जावेद मियांदाद और यूनिस खान को पीछे छोड़ दिया। इन सभी बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में 6-6 बार 200 का आंकड़ा पार किया था।

यही नहीं, उन्होंने इस टेस्ट मैच में और भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। वे भारत के लिए सबसे अधिक दोहरे शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 2 साल बाद दोहरा शतक लगाया। इससे पहले उन्होंने 2 दिसंबर 2017 को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ 243 रन की पारी खेली थी।

कोहली 7000 टेस्ट रन बनाने वाले भारत के 7वें बल्लेबाज भी बने। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (15921), राहुल द्रविड़ (13265), सुनील गावस्कर (10122), वीवीएस लक्ष्मण (8781), वीरेंद्र सहवाग (8503) और सौरव गांगुली (7212) यह मुकाम हासिल कर चुके हैं। अपनी इसी पारी के दौरान कोहली ने भारत के सफल बल्लेबाजों में से एक दिलीप वेंगसरकर (6868) को भी पीछे छोड़ा।

सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन टॉप पर हैं। उनके नाम कुल 12 दोहरे शतक हैं। कोहली ने एक मामले में उन्हें भी पीछे छोड़ा। कोहली ने बतौर कप्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 150 से ज्यादा का स्कोर करने का ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। कोहली बतौर कप्तान 9 बार 150 से ज्यादा का स्कोर बना चुके हैं। ब्रैडमैन ने बतौर कप्तान 8 बार 150 से ज्यादा रन की पारियां खेली थीं।

यही नहीं, कोहली ने अपना शतक पूरा करते हुए भी एक रिकॉर्ड बनाया था। वे 40 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले टीम इंडिया के पहले कप्तान बने। विराट ने अपने टेस्ट करियर का 26वां शतक पूरा करते ही कप्तान के तौर पर 19वां टेस्ट शतक पूरा किया। उनके नाम कप्तान के रूप में वनडे क्रिकेट में 21 शतक हैं।

इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग सबसे आगे हैं। उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तान के रूप में 41 शतक हैं। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ 33 शतकों के साथ इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं। 30 साल के कोहली पारी के आधार पर सबसे तेज 26 टेस्ट शतक लगाने के मामले में चौथे नंबर पर भी पहुंच गए हैं। उन्होंने इस प्रक्रिया में सुनील गावस्कर को पछाड़ा। कोहली को 26 शतक लगाने में 138 पारियां लगी जबकि गावस्कर ने इस काम को करने के लिए 144 पारियां ली थीं।