दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम टी-20 सीरीज खेलने के लिए भारत दौरे पर आई है। पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच गुरुवार, 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। प्रोटियाज टीम के स्पिनर तबरेज शम्सी देश की राजधानी की गर्मी से परेशान हैं। उन्होंने इसे लेकर ट्वीट किया। गौरतलब है कि दिल्ली में फिलहाल पारा 40 डिग्री से ऊपर रह रहा है और लोग हीट वेब से परेशान हैं।
इतनी गर्मी में खेलने में खिलाड़ियों को काफी दिक्कत होगी। ऐसे में शम्सी ने ट्वीट करके कहा, ” बाहर 42 डिग्री ठंडा है, बिल्कुल भी गर्म नहीं है।” उनके इस ट्वीट पर एक पाकिस्तानी क्रिकेट स्टेटिशियन मजहर अरशद ने कहा, ” लाहौर में 43 डिग्री है।” इस पर शम्सी ने जवाब देते हुए कहा, “लोग इस गर्मी में कैसे जीवित हैं।”
भारतीय टीम की बात करें तो कई युवा चेहरों को मौका मिला है तो कुछ खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं। टीम में बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, दीपक हुड्डा, ऑलराउंडर अक्षर पटेल, वेंकटेश अय्यर, विकेटकीपर दिनेश कार्तिक, स्पिनर युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज अवेश खान शामिल हैं। उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को पहली बार टीम में चुना गया है।
टेंबा बावुमा के नेतृत्व में प्रोटियाज टीम में विकेटकीपर ट्रिस्टन स्टब्स को पहली बार मौका मिला है और तेज गेंदबाज वेन पार्नेल को 2017 के बाद पहली बार चुना गया है। सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे। मेन इन ब्लू को सीरीज में स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह की भी सेवाएं नहीं मिलेंगी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन के बाद विकेटकीपर कार्तिक की टीम में वापसी हुई। हार्दिक पांड्या की भी वापसी हुई है। उनकी कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम पहले ही सीजन में खिताब जीतने में सफल रही। वह पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया से बाहर हैं।