नए साल के बाद पांच जनवरी से भारत और साउथ अफ्रिका के बीच खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अफ्रीकाई खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी गई है। साउथ अफ्रीका द्वारा पहले टेस्ट के स्कॉड में फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, टेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, थेयुनिक डी ब्रायन, अब्राहम डिविलियर्स, डीन एल्गर, केशव महाराज, एल्डेन मार्कराम, मोर्ने मोर्केल, आंदिले फेहुलक्वायो, वार्नने फिलेंडर, कागिसो रबाडा, डेल स्टेन शामिल हैं। कप्तान प्लेसिस के नेतृत्व में टीम को भारतीय टीम का सामना करना पड़ेगा जो कि बहुत ही अच्छे फॉर्म में है।

हालांकि पिछले 27 सालों में भारत दक्षिण अफ्रीका को एक भी टेस्ट में नहीं हरा पाया है। अगर भारत यह टेस्ट मैच जीत लेता है तो यह उनकी ऐतिहासिक जीत होगी। भारत अगले साल शुरू हो रहे दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगा। वहीं इन मैचों को लेकर भारत के टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को यकीन है कि पांच जनवरी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही श्रृंखला के दौरान सीनियर स्पिनरों आर अश्विन और रविंद्र जडेजा अपनी शैली में मेजबान पिचों के अनुरूप बदलाव करने में कामयाब होंगे ।
रहाणे ने ‘इंडिया टुडे’ चैनल से कहा ,‘‘ मेरा मानना है कि अश्विन और जडेजा दोनों सिर्फ भारत में नहीं बल्कि विदेश में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।”

रहाणे ने कहा “भारत में एक खास अंदाज में गेंदबाजी करनी होती है और अगर मोईन अली, नाथन लियोन जैसे स्पिनरों को देखें जो अगर इंग्लैंड या आस्ट्रेलिया में गेंदबाजी कर रहे हैं तो उन्हें अलग शैली में गेंदबाजी करनी होती है।’’ उन्होंने कहा,‘‘अश्विन और जडेजा दोनों अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और मुझे यकीन है कि वे विदेश में भी अच्छा खेल सकते हैं । उन्हें अपनी शैली में थोड़ा बदलाव करना होगा लेकिन मेरा मानना है कि दोनों में से जो भी खेलेगा या दोनों भी खेलेंगे तो विदेश में अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे ।’’ रहाणे ने विराट कोहली के साथ मिलकर टीम को तैयार करने में रवि शास्त्री के योगदान की भी सराहना की ।

उन्होंने कहा ,‘‘जब टीम में रवि भाई हैं तो आप सकारात्मक सोचते हैं। वह हमेशा खुद पर भरोसा रखने और अपने खेल का मजा लेने की बात कहते हैं । जो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा होता , उसकी भी रवि भाई हौसलाअफजाई करते हैं । विराट भी हर किसी के साथ खड़ा होता है । वह कहता है कि अपना स्वाभाविक खेल दिखाओ और प्रदर्शन या नतीजे की चिंता मत करो। मैं तुम्हारे साथ हूं।’’