भारतीय टीम के पास दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे वनडे सीरीज के चौथे मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने का सुनहारा मौका है। दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम अभी तक कोई भी वनडे सीरीज नहीं जीती है। शनिवार को होने वाले मैच में भारत के पास पहली बार दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने का मौका है। छह वनडे मैचों की सीरीज के शुरुआती तीन मैच जीत भारत ने 3-0 की बढ़त ले ली है। अब वह सीरीज हार नहीं सकता। सीरीज का चौथा वनडे शनिवार को वांडर्स मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच में अगर भारत को जीत मिलती है तो वह सीरीज अपने नाम करने और इतिहास रचने में सफल होगा। भारतीय खिलाड़ियों के मौजूदा फॉर्म को देखकर यह लग रहा है कि चौथा मैच जीत यह टीम एक और इतिहास अपने नाम करेगी। टीम के कप्तान विराट कोहली खुद शानदार फॉर्म में हैं, वह अभी तक इस सीरीज में दो शतक लगा चुके हैं। चौथे वनडे से पहले टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने एक सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में हार्दिक पंड्या के साथ महेंद्र सिंह धोनी, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी नजर आ रहे हैं। पंड्या ने तस्वीर के ऊपर लिखा, केपटाउन डन, बैक टू जोहान्सबर्ग।
विराट कोहली के साथ-साथ शिखर धवन भी बल्ले से रन बना रहे हैं। भारत के लिए चिंता का सबब अगर कोई है तो सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की फॉर्म। मध्यक्रम को अभी तक सीरीज में ज्यादा मौका नहीं मिला है। हालांकि महेंद्र सिंह धौनी, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या ने तीसरे वनडे में बल्लेबाजी की थी लेकिन कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ा था। हालांकि, सभी इन खिलाड़ियों की काबिलियत से वाकिफ हैं।
इस दौरे पर भारत की ताकत पहली बार उसकी गेंदबाजी बनकर उभरी है। टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाजों ने अपना जलवा दिखाया तो वहीं वनडे में स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी ने मेजबानों की नाक में दम कर रखा है।बीते तीन वनडे मैचों में कुलदीप और चहल ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया व भारत की जीत का अहम कारण बने। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह भी वांडर्स की पिच पर कमाल दिखा सकते हैं।
Cape Town done
Back to Joburg pic.twitter.com/LFf4Twb0xC— hardik pandya (@hardikpandya7) February 8, 2018