India vs South Africa 2nd ODI: भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच रायपुर में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 359 रन का विशाल लक्ष्य दिया और इस टीम ने मार्कराम की शतकीय पारी के दम पर मैच को 4 विकेट से जीत लिया और सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया। साउथ अफ्रीका ने विदेशी धरती पर वनडे का सबसे बड़ा स्कोर चेज किया। मार्कराम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने इस मैच में टॉस जीता और फिर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 358 रन बनाए। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने 49.2 ओवर में 6 विकेट पर 359 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत को इस मैच में खराब फील्डिंग का खमियाजा भुगतना पड़ा और यशस्वी द्वारा मार्कराम का कैच छोड़ना टीम पर भारी पड़ा। वहीं कोहली और ऋतुराज की शतकीय पारी इस हार के बाद बेकार हो गई।
South Africa in India, 3 ODI Series, 2025
India
358/5 (50.0)
South Africa
362/6 (49.2)
Match Ended ( Day – 2nd ODI )
South Africa beat India by 4 wickets
भारतीय पारी, कोहली-ऋतुराज का शतक
रोहित शर्मा अच्छी लय में होने के बावजूद 8 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हो गए। यशस्वी जायसवाल ने खराब शॉट खेलकर 22 रन पर अपना विकेट गंवा दिया। ऋतुराज गायकवाड़ ने 77 गेंद में अपना शतक पूरा किया। विराट कोहली ने 90 गेंद में अपना 53वां वनडे इंटरनेशनल शतक पूरा किया। ऋतुराज गायकवाड़ 83 गेंद में 105 रन (12 चौके, 2 छक्के) और विराट कोहली 93 गेंद में 102 रन (सात चौके, 2 छक्के) बनाकर आउट हुए। वॉशिंगटन सुंदर गलतफहमी का शिकार हुए और सिर्फ एक रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए।
साउथ अफ्रीका की पारी, मार्कराम का शतक
मार्कराम ने 110 रन बनाए जबकि डिकॉक ने 8 रन बनाए। टेम्बा बावुमा ने 46 रन की पारी खेली जबकि डेवाल्ड ब्रेविस ने 54 रन की तेज पारी खेली। ब्रिट्जके ने शानदार पारी खेली और 68 रन पर आउट हुए जबकि मार्को यानसेन के बल्ले से सिर्फ 2 रन ही निकले। टोनी डीजॉर्जी 17 रन के स्कोर पर रिटायर हर्ट होकर वापस लौट गए। इसके बाद कार्बिन बॉश ने 26 रन और केशव महाराज ने 10 रन की पारी खेलकर मैच जीत लिया। भारत की तरफ से अर्शदीप और प्रसिद्ध कृष्णा को 2-2 जबकि हर्षिक राणा और कुलदीप यादव को एक-एक सफलता मिली।
भारतीय प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं
इससे पहले साउथ अफ्रीका ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव किए और टेम्बा बावुमा, केशव महाराज और लुंगी एनगिडी को अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया। भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया।
ये है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत की संभावित प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।
ये है साउथ अफ्रीका की वनडे टीम
दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डिकॉक, मार्को यानसेन, टोनी डी जॉर्जी , रुबिन हरमन, ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्जके, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, रेयान रिकेलटन, प्रेनेलन सुब्रायन।
ये है भारतीय वनडे टीम
भारत: केएल राहुल (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल।
जनसत्ता.कॉम के इस लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम इस लाइव ब्लॉग में भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे वनडे के लाइव स्कोर और मैच से जुड़े अपडेट्स लेकर आएंगे। इस लाइव ब्लॉग में भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे वनडे के अलावा खेल की दुनिया से जुड़ी अन्य खबरों से भी रूबरू कराएंगे।
