India vs South Africa 2nd ODI: भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच रायपुर में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 359 रन का विशाल लक्ष्य दिया और इस टीम ने मार्कराम की शतकीय पारी के दम पर मैच को 4 विकेट से जीत लिया और सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया। साउथ अफ्रीका ने विदेशी धरती पर वनडे का सबसे बड़ा स्कोर चेज किया। मार्कराम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने इस मैच में टॉस जीता और फिर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 358 रन बनाए। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने 49.2 ओवर में 6 विकेट पर 359 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत को इस मैच में खराब फील्डिंग का खमियाजा भुगतना पड़ा और यशस्वी द्वारा मार्कराम का कैच छोड़ना टीम पर भारी पड़ा। वहीं कोहली और ऋतुराज की शतकीय पारी इस हार के बाद बेकार हो गई।
South Africa in India, 3 ODI Series, 2025
India
358/5 (50.0)
South Africa
362/6 (49.2)
Match Ended ( Day – 2nd ODI )
South Africa beat India by 4 wickets
भारतीय पारी, कोहली-ऋतुराज का शतक
रोहित शर्मा अच्छी लय में होने के बावजूद 8 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हो गए। यशस्वी जायसवाल ने खराब शॉट खेलकर 22 रन पर अपना विकेट गंवा दिया। ऋतुराज गायकवाड़ ने 77 गेंद में अपना शतक पूरा किया। विराट कोहली ने 90 गेंद में अपना 53वां वनडे इंटरनेशनल शतक पूरा किया। ऋतुराज गायकवाड़ 83 गेंद में 105 रन (12 चौके, 2 छक्के) और विराट कोहली 93 गेंद में 102 रन (सात चौके, 2 छक्के) बनाकर आउट हुए। वॉशिंगटन सुंदर गलतफहमी का शिकार हुए और सिर्फ एक रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए।
साउथ अफ्रीका की पारी, मार्कराम का शतक
मार्कराम ने 110 रन बनाए जबकि डिकॉक ने 8 रन बनाए। टेम्बा बावुमा ने 46 रन की पारी खेली जबकि डेवाल्ड ब्रेविस ने 54 रन की तेज पारी खेली। ब्रिट्जके ने शानदार पारी खेली और 68 रन पर आउट हुए जबकि मार्को यानसेन के बल्ले से सिर्फ 2 रन ही निकले। टोनी डीजॉर्जी 17 रन के स्कोर पर रिटायर हर्ट होकर वापस लौट गए। इसके बाद कार्बिन बॉश ने 26 रन और केशव महाराज ने 10 रन की पारी खेलकर मैच जीत लिया। भारत की तरफ से अर्शदीप और प्रसिद्ध कृष्णा को 2-2 जबकि हर्षिक राणा और कुलदीप यादव को एक-एक सफलता मिली।
भारतीय प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं
इससे पहले साउथ अफ्रीका ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव किए और टेम्बा बावुमा, केशव महाराज और लुंगी एनगिडी को अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया। भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया।
ये है साउथ अफ्रीका की प्लेइंग XI
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, टोनी डी जोरजी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी।
ये है भारत की प्लेइंग XI
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेट कीपर/कप्तान), रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।
LIVE Cricket Score: भारत की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं
केएल राहुल ने कहा, हमने बहुत समय से टॉस नहीं जीता है। हमने पिछले गेम में बहुत अच्छा किया। उन्होंने हमें पुश किया और हम जानते हैं कि क्या उम्मीद करनी है। सीरीज से पहले, हमने इस बारे में बात की थी, हम हर जगह ओस की उम्मीद करते हैं। स्कोरबोर्ड पर रन बनाएं, जल्दी विकेट लें। विकेट अच्छा लग रहा है। हम उसी टीम के साथ खेल रहे हैं।
India vs South Africa LIVE Score: साउथ अफ्रीका ने प्लेइंग इलेवन में किए तीन बदलाव
टॉस जीतने के बाद टेम्बा बावुमा ने कहा, हम गेंदबाजी करेंगे। हमें उम्मीद है कि जैसे-जैसे ओस पड़ेगी, बल्लेबाजी आसान हो जाएगी। यह कहना बहुत मुश्किल है कि यह पिच कैसा व्यवहार करेगी। पिछले मैच से हमने बहुत सारी पॉजिटिव बातें ली हैं। हमें अच्छी शुरुआत करनी होगी। प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव हैं। मैं, केशव महाराज और लुंगी एनगिडी आखिरी एकादश में आए हैं। हमारे लिए यह बड़ा गेम है।
भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता है। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने फील्डिंग करने का फैसला किया है। इसका मतलब है कि भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी।
IND vs SA LIVE Score: यानसेन-ब्रीट्जके क्या फिर करेंगे कमाल?
दक्षिण अफ्रीका ने एक समय तीन विकेट 11 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद शानदार वापसी की। मार्को यानसेन ने 26 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और 39 गेंद में 70 रन बनाए। मैथ्यू ब्रीट्जके ने भारत के खिलाफ पहला वनडे खेलते हुए 72 रन बनाए।
IND vs SA LIVE Score: कुलदीप से फिर होंगी उम्मीदें
कुलदीप यादव ने 68 रन देकर चार विकेट चटकाए। वह महंगे भले ही साबित हुए लेकिन उनकी विविधतापूर्ण गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका वापसी के प्रयास के बावजूद नाकाम रहा। दूसरे वनडे में भी उनसे ज्यादा से ज्यादा विकेट चटकाने की उम्मीदें होंगी।
LIVE Cricket Score: देखें वीडियो
रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में यह कुल तीसरा अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जा रहा है। ऐसे में स्थानीय प्रशंसकों का उत्साह चरम पर है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मैच को लेकर एक वीडियो शेयर किया है। देखें VIDEO
India vs South Africa LIVE Score: थोड़ी देर में टॉस
भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे वनडे के लिए टॉस का समय दोपहर एक बजे का है। उसी समय भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगी। मैच के पल-पल के अपडेट्स के लिए जनसत्ता.कॉम के साथ जुड़े रहिए।
IND vs SA LIVE Score: हर्षित राणा को करना होगा यह सुधार
हर्षित राणा ने नई गेंद से दो विकेट लिए लेकिन बाद में काफी रन दिए। उन्हें इस पर नियंत्रण करना होगा खासकर जब 34वें ओवर के बाद सिर्फ एक ही गेंद से खेलना होता है। बल्ले और गेंद के बीच संतुलन के लिए आईसीसी के नये नियम के तहत उपलब्ध दो में से एक ही गेंद 34वें से 50वें ओवर के बीच इस्तेमाल की जा सकती है।
कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल छठे नंबर पर उतरे। वॉशिंगटन सुंदर को बल्लेबाजी क्रम में प्रयोगों की आदत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में तीसरे नंबर पर उतरने के बाद उन्हें पहले वनडे में पांचवें नंबर पर भेजा गया, लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए। गेंदबाजी में उन्होंने तीन ही ओवर डाले और 18 रन दिए।
विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर क्या बोले मदनलाल?
विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर मदनलाल ने कहा, ‘सबसे पहले जिसकी बुराई होती है, वह कोच और सिलेक्टर होते हैं। मैं दोनों रहा हूं, इसलिए बुराई तो उनकी ही होगी, कोई बात नहीं। जब तक आपकी अंतरात्मा सही है, वही मायने रखता है। अगर टीम अच्छा नहीं कर रही है तो यह (आलोचकों) का सिलेक्टर्स के पीछे पड़ने का मामला बन जाता है। लेकिन अगर टीम अच्छा नहीं कर रही है तो यह भी एक सोची-समझी बात है कि आपका कोच आपकी टीम जितनी ही अच्छी हो।’
IND vs SA LIVE Score: गंभीर-अगरकर की चुप्पी है तनाव की वजह?
चयन समिति के प्रमुख अजित अगरकर और गौतम गंभीर ने विश्व कप में दोनों की भागीदारी को लेकर कुछ नहीं कहा है जो शायद तनाव की वजह हो सकता है। पहला मैच जीतने के बावजूद भारत की चिंता कम नहीं हुई है। लिस्ट ए क्रिकेट में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को चौथे नंबर पर भेजा गया लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं दिखे।
टेम्बा-केशव के आने से मजबूत होगी साउथ अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका ने पहला वनडे कप्तान टेम्बा बावुमा और स्पिनर केशव महाराज के बिना खेला जिन्हें आराम दिया गया था। अब दोनों की वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी।
KIUG 2025: 9 साल में पिता को खोया, कोच भी छूटा, चोटों से जूझी, अब रचा इतिहास, जिद और लगन की मिसाल है गोल्ड मेडलिस्ट कीर्तिना के संघर्ष की कहानी
VHT 2025: विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी खेलने को तैयार, लिस्ट ए क्रिकेट में 15 साल बाद लौटेंगे; DDCA ने पुष्टि की
सरफराज का शतक, शार्दुल की घातक गेंदबाजी, आयुष-सूर्यकुमार का साधारण प्रदर्शन; मुंबई ने रियान पराग की टीम को पीटा
आयुष म्हात्रे-इशान किशन का जलवा, अभिषेक शर्मा भी रेस में, वैभव सूर्यवंशी का नाम गायब; देखें SMAT 2025 में अब तक किसने बनाए सबसे ज्यादा रन
IND vs SA 2nd ODI Live Streaming: भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे, ऐसे देखें इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप: जन्मदिन पर मनमीत का डबल धमाका, भारत जीत की हैट्रिक के साथ क्वार्टर फाइनल में; स्पेन का 13-0 से कोहराम
रोहित ने पुख्ता किया अगला वर्ल्ड कप खेलने का दावा
पिछले दो वनडे में भारत की जीत के सूत्रधार रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले विश्व कप के लिए अपना दावा पुख्ता कर दिया है। रोहित के शानदार प्रदर्शन से भारत ने अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया को सिडनी वनडे में नौ विकेट से हराया था।
बीसीसीआई को देना होगा दखल
वनडे विश्व कप 2027 में अभी दो साल हैं। ऐसे में विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए हर मैच अपनी फिटनेस और फॉर्म को साबित करने का जरिया है। मुख्य कोच गौतम गंभीर से लगातार बढ़ते मतभेदों का मसला भी अहम है। इसे लेकर लग रही अटकलों के बीच लगता है कि बीसीसीआई को कहीं न कहीं दखल देना होगा।
विराट कोहली ने जड़ा था शतक
विराट कोहली के 52वें वनडे शतक और रोहित शर्मा की 57 रन की आक्रामक पारी के दम पर भारत ने रांची में पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को 17 रन से हराया था।
रोहित और विराट पर नजरें
ड्रेसिंग रूम के माहौल को लेकर अफवाहों के बीच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा वनडे और शृंखला जीतने के लिए भारत की उम्मीदें विराट कोहली के शानदार फॉर्म और रोहित शर्मा की दमदार मौजूदगी पर लगी होंगी।
रांची में बना था इतिहास
भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहला वनडे इंटरनेशनल मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला गया था। उस मैच में भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 और साउथ अफ्रीका ने 49.2 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 332 रन बनाए थे। इस तरह मैच में कुल 681 रन बने थे। यह कुल स्कोर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए वनडे मुकाबलों में सबसे बड़ा टोटल था।
रोहित हैं वनडे के सिक्सर किंग
रोहित शर्मा के नाम अब सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल छक्के लगाने का रिकॉर्ड है। वह अब तक 352 वनडे इंटरनेशनल छक्के लगा चुके हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ का खराब रिकॉर्ड
विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार रिकॉर्ड होने के बावजूद, ऋतुराज गायकवाड़ का वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक का औसत सिर्फ 17.57 है।
रोहित की शानदार फॉर्म जारी
रोहित शर्मा ने अपने पिछले पांच वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों में 335 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।
टेम्बा बावुमा करेंगे वापसी
साउथ अफ्रीका की बात करें तो टेम्बा बावुमा पहले गेम में आराम के बाद लौट सकते हैं। क्विंटन डिकॉक के टॉप ऑर्डर में लौटने की वजह से रेयान रिकेल्टन से जगह मिलने की उम्मीद है। केशव महाराज प्रेनेलन सुब्रायन की जगह आ सकते हैं।
ये है साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग XI: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, टोनी डी जोरजी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, ओटनील बार्टमैन।
