India vs South Africa LIVE Cricket Scorecard: भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। तीन वनडे की सीरीज में भारतीय टीम अभी 1-0 से आगे है।

IND vs SA 2nd ODI LIVE Cricket Streaming Details: Watch Here

केएल राहुल की अगुआई वाली भारतीय वनडे टीम ने रांची स्थित जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेले गए पहले मैच में 17 रन से जीत हासिल की थी। भारत की कोशिश दूसरा वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी।

South Africa in India, 3 ODI Series, 2025

India 

vs

South Africa  

Match Yet To Begin ( Day – 2nd ODI )
Match begins at 13:30 IST (08:00 GMT)

मेजबान टीम शायद उसी कॉम्बिनेशन के साथ रहेगी और इसका मतलब है कि यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को एक और मौका मिलेगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम 5वें नंबर पर वाशिंगटन सुंदर का इस्तेमाल करती है या रविंद्र जडेजा के साथ स्लॉट बदलते हैं।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे वनडे के लाइव स्कोर और मैच से जुड़े अपडेट्स के लिए जनसत्ता.कॉम के इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए। इस लाइव ब्लॉग में भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे वनडे के अलावा खेल की दुनिया से जुड़ी अन्य खबरों से भी रूबरू कराएंगे।

Live Updates
12:03 (IST) 3 Dec 2025

विराट कोहली ने जड़ा था शतक

विराट कोहली के 52वें वनडे शतक और रोहित शर्मा की 57 रन की आक्रामक पारी के दम पर भारत ने रांची में पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को 17 रन से हराया था।

12:02 (IST) 3 Dec 2025

रोहित और विराट पर नजरें

ड्रेसिंग रूम के माहौल को लेकर अफवाहों के बीच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा वनडे और शृंखला जीतने के लिए भारत की उम्मीदें विराट कोहली के शानदार फॉर्म और रोहित शर्मा की दमदार मौजूदगी पर लगी होंगी।

11:57 (IST) 3 Dec 2025

रांची में बना था इतिहास

भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहला वनडे इंटरनेशनल मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला गया था। उस मैच में भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 और साउथ अफ्रीका ने 49.2 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 332 रन बनाए थे। इस तरह मैच में कुल 681 रन बने थे। यह कुल स्कोर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए वनडे मुकाबलों में सबसे बड़ा टोटल था।

11:55 (IST) 3 Dec 2025

रोहित हैं वनडे के सिक्सर किंग

रोहित शर्मा के नाम अब सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल छक्के लगाने का रिकॉर्ड है। वह अब तक 352 वनडे इंटरनेशनल छक्के लगा चुके हैं।

11:54 (IST) 3 Dec 2025

ऋतुराज गायकवाड़ का खराब रिकॉर्ड

विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार रिकॉर्ड होने के बावजूद, ऋतुराज गायकवाड़ का वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक का औसत सिर्फ 17.57 है।

11:53 (IST) 3 Dec 2025

रोहित की शानदार फॉर्म जारी

रोहित शर्मा ने अपने पिछले पांच वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों में 335 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।

11:51 (IST) 3 Dec 2025

टेम्बा बावुमा करेंगे वापसी

साउथ अफ्रीका की बात करें तो टेम्बा बावुमा पहले गेम में आराम के बाद लौट सकते हैं। क्विंटन डिकॉक के टॉप ऑर्डर में लौटने की वजह से रेयान रिकेल्टन से जगह मिलने की उम्मीद है। केशव महाराज प्रेनेलन सुब्रायन की जगह आ सकते हैं।

11:50 (IST) 3 Dec 2025

ये है साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग XI: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, टोनी डी जोरजी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, ओटनील बार्टमैन।

11:49 (IST) 3 Dec 2025

ये है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत की संभावित प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।

11:48 (IST) 3 Dec 2025

ये है साउथ अफ्रीका की वनडे टीम

दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डिकॉक, मार्को यानसेन, टोनी डी जॉर्जी , रुबिन हरमन, ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्जके, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, रेयान रिकेलटन, प्रेनेलन सुब्रायन।

11:47 (IST) 3 Dec 2025

ये है भारतीय वनडे टीम

भारत: केएल राहुल (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल।

11:46 (IST) 3 Dec 2025
नमस्कार

जनसत्ता.कॉम के इस लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम इस लाइव ब्लॉग में भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे वनडे के लाइव स्कोर और मैच से जुड़े अपडेट्स लेकर आएंगे। इस लाइव ब्लॉग में भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे वनडे के अलावा खेल की दुनिया से जुड़ी अन्य खबरों से भी रूबरू कराएंगे।