world cup 2019: आईसीसी विश्वकप 2019 का 9वां मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच साउथेम्पटन के रोज बाउल मैदान में खेला जा रहा है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करन का निर्णय लिया है। टॉस के दौरान इंग्लिश कमेंटेटर मार्क निकोलस से एक छोटी सी गलती हो गई जिसके चलते भारतीय समर्थक खुश हो गए। लेकिन जैसे ही मार्क ने अपनी गलती के लिए मांफी मांगी। समर्थक फिर नाराज़ हो गए।
दरअसल टॉस के दौरान विराट ने हेड कॉल किया और सिक्के में टेल आया। लेकिन निकोलस ने गलती से अनाउंस कर दिया कि भारत टॉस जीत गया है। लेकिन तभी भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उन्हें सही करते हुए कहा कि टॉस फाफ ने जीता है। इसके बाद निकोलस ने अपनी गलती सुधरते हुए दक्षिण अफ्रीका के टॉस जितने की आधिकारिक घोषणा की।
बता दें इस मैच को दक्षिण अफ्रीका हर हाल में जीतना चाहेगा। पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड ने उसे मात दी थी तो वहीं दूसरे मैच में बांग्लादेश ने उसे पटका था। दक्षिण अफ्रीका के विश्व कप इतिहास को देखते हुए उसे चोकर्स कहा जाता है, और अभी तक इस विश्व कप में अनचाहे में ही सही दक्षिण अफ्रीका इस तमगे से पीछा छुड़ाती नहीं दिख रही है। कोहली ने इस मैच के लिए रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, विजय शंकर और मोहम्मद शमी को बाहर बैठाया है। दक्षिण अफ्रीका ने एडिन मार्करम और लुंगी नगिदी के स्थान पर हाशिम अमला और तबरेज शम्सी का मौका दिया है।