भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का अंत हो गया है। गुवाहाटी टेस्ट में मेहमान प्रोटियाज ने टीम इंडिया 408 रन से करारी शिकस्त दी और सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। इसी के साथ कप्तान टेम्बा बावुमा का टेस्ट में बतौर अजेय रहने का रिकॉर्ड भी बरकरार रहा।
Freedom Trophy, 2025
India
201(83.5)& 140(63.5)
South Africa
489(151.1)& 260/5dec
Match Ended ( Day 5 – 2nd Test )
South Africa beat India by 408 runs
चौथे दिन के अंत तक 549 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 27 रन पर दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए थे। नाइट वॉचमैन कुलदीप यादव 4 और साई सुदर्शन 2 रन बनाकर खेल रहे थे। पांचवें दिन 24वें ओवर में साइमन हार्मर ने कुलदीप यादव को भी क्लीन बोल्ड कर भारत को तीसरा झटका दिया।
उसके बाद पहले सत्र तक भारत ने 5 विकेट गंवा दिए। उसके बाद दूसरे सत्र में आधा खेल होने तक ही पूरी टीम 140 रन पर सिमट गई। भारतीय बल्लेबाजी क्रम में अकेले रविंद्र जडेजा ने लड़ाई जारी रखी और 54 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी नहीं टिक पाया। मेहमान टीम के लिए साइमन हार्मर ने 6 विकेट झटके। कोलकाता टेस्ट में भारत 30 रन से हारा था। इस तरह साउथ अफ्रीका ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली।
इस मुकाबले की बात करें तो पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीका ने 489 रन बनाए थे और जवाब में मेजबान भारतीय टीम 201 रन पर ही सिमट गई थी। इसके बाद मेहमान कप्तान बावुमा ने भारत को फॉलो ऑन नहीं खिलाया और दोबारा खेलने का फैसला किया। दूसरी पारी में अफ्रीका ने 260 रन पर 5 विकेट गंवाकर पारी को घोषित किया और भारत के सामने रखा 549 रनों का विशाल लक्ष्य। जवाब में भारतीय टीम 140 रन ही बना पाई और मुकाबला हार गई।
Syed Mushtaq Ali Trophy: पृथ्वी शॉ से वेंकटेश अय्यर तक, इन पांच खिलाड़ियों के करियर को जीवनदान दे सकती है सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी
IND vs SA: कोलकाता में मिली थी शर्मनाक हार
भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में पिछड़ रही है। पहले टेस्ट में जो कोलकाता में खेला गया था भारतीय टीम बुरी तरह वहां हार गई थी। उस मैच में भारत के सामने चौथी पारी में 124 रन का लक्ष्य था जिसका पीछा करते हुए टीम 100 रन भी नहीं बना पाई थी और 93 रन पर सिमट गई थी।
शॉर्ट बॉल, कट शॉट और मार्को यानसेन, यशस्वी जायसवाल की जिद ने घंटों की मेहनत पर फेरा पानी
IND vs SA: कब शुरू होगा मैच?
इस मुकाबले की शुरुआत अब से तकरीब 1 घंटे 40 मिनट बाद सुबह 9 बजे से होगी। पहला सत्र 11 बजे तक चलेगा और फिर 20 मिनट का चायकाल होगा। उसके बाद 11.20 से 1.20 तक दूसरा सत्र चलेगा और 1.20 पर दोपहर में लंच होगा। फिर दोपहर दो बजे से तीसरे सत्र की शुरुआत होगी।
IND vs SA: भारतीय बल्लेबाजों का अब तक फ्लाप शो
भारतीय टीम इस मुकबले में साउथ अफ्रीका के 489 रनों के जवाब में पहली पारी में 201 रन पर ही सिमट गई थी। उसके बाद दूसरी पारी में भी साउथ अफ्रीका की टीम ने 549 रन का लक्ष्य रखा और दोनों ओपनर्स ने अपने विकेट चौथे दिन ही गंवा दिए। यशस्वी यानसेन का शिकार बने तो राहुल को हार्मर ने पवेलियन भेज दिया। अब देखना होगा कि मध्यक्रम इस मैच को ड्रॉ करवा पाता है या नहीं।
भारत में सफल रन चेज
भारतीय सरजमीं की बात करें तो यहां सफल रन चेज का रिकॉर्ड 387 रनों का ही है। इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में भारत ने 4 विकेट पर 387 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया था। केवल एक बार 300 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल हुआ है। चार बार 250 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल हुआ है। 250 से नीचे और 200 से ज्यादा 4 बार लक्ष्य हासिल हुआ है।
भारतीय टीम सीरीज में पहले ही 0-1 से पीछे चल रही है। ऐसे में यहां भारत के ऊपर 0-2 से क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है। मेहमान टीम ने 549 रनों का मुश्किल लक्ष्य टीम इंडिया के सामने रखा है। इसका पीछा करते हुए चौथे दिन के अंत तक ही भारत ने अपने 2 विकेट गंवा दिए थे।
नमस्कार
नमस्कार स्वागत है आपका जनसत्ता के लाइव ब्लॉग में। इस ब्लॉग में आपको भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी गुवाहाटी टेस्ट के पांचवें दिन का स्कोरकार्ड समेत सभी लाइव अपडेट्स मिलते रहेंगे। साथ ही खेल की दुनिया की अन्य खबरें भी आपको इस लाइव ब्लॉग के जरिए मिलती रहेंगी।
