भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। भारतीय टीम ने रांची में पहला वनडे मैच 17 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी।
अब इस मुकाबले में टीम इंडिया की नजरें होंगी सीरीज कब्जाने पर। वहीं मेहमान टीम खुद को सीरीज में बनाए रखने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी।
IND vs SA 2ND ODI LIVE Cricket Score: Watch Here
भारतीय टीम के लिए पहले मैच में शतक लगाने वाले विराट कोहली और 57 रन की पारी खेलने वाले रोहित शर्मा पर एक बार फिर से नजरें होंगी। वहीं साउथ अफ्रीका के नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा पहला मुकाबला नहीं खेले थे और उनकी जगह कप्तानी एडेन मार्कराम ने की थी।
South Africa in India, 3 ODI Series, 2025
India
358/5 (50.0)
South Africa
362/6 (49.2)
Match Ended ( Day – 2nd ODI )
South Africa beat India by 4 wickets
अब देखना होगा कि दूसरे मुकाबले में बावुमा की वापसी होती है या नहीं। वहीं भारतीय टीम में संभावना है कि इस मैच के लिए शायद कोई बदलाव नहीं होंगे।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़े सभी सवालों की जानकारी:-
- भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे मैच कहां खेला जाएगा?
- भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
- भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे मैच कब खेला जाएगा?
- भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे मैच बुधवार 3 दिसंबर 2025 को खेला जाएगा।
- भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे वनडे मैच का टॉस कितने बजे होगा?
- भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे वनडे मैच का टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे होगा।
- भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे वनडे मैच का लाइव एक्शन कितने बजे शुरू होगा?
- भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे वनडे मैच का लाइव एक्शन भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा।
- भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे वनडे मैच का लाइव प्रसारण कहां देख पाएंगे?
- भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे वनडे मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर देख पाएंगे।
- भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख पाएंगे?
- भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप और उसकी वेबसाइट पर देख पाएंगे।
रायपुर के स्टेडियम से जुड़ी खास बातें
शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में अब तक एक वनडे इंटरनेशनल खेला गया है। उसमें भारतीय पेसरों ने न्यूजीलैंड को सिर्फ 118 रन पर ढेर कर दिया था। तीन साल के इंतजार के बाद यहां मुकाबला होने जा रहा है। इस मैदान पर पिछला मैच 2022 में हुआ था। यह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम और कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स के बाद भारत का तीसरा सबसे बड़ा मैदान है।
