साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टूर्नामेंट को लेकर इन दिनों टीम इंडिया विशाखापत्तनम में हैं। मैच शुरु होने से पहले कैप्टन कोहली ने कॉन्फ्रेस की। इस दौरान वह अपने सबसे बड़े फैन से मिले, जिसे देखते ही उन्होंने उसे गले से लगाया। दरअसल, कोहली ने इस फैन को ऐसे ही गले नहीं लगाया। इस फैन ने कोहली के सम्मान में इतना कुछ करवाया कि जिसे कैप्टन ने प्रत्यक्ष देखा और वह खुद को उसे गले लगाने से नहीं रोक सके। वैसे तो कोहली को करोड़ों फैंस हैं लेकिन अब तक उन्होंने लिए किसी के दिन में इतना प्यार नहीं देखा, जिसके अपन शरीर का आधा हिस्सा सिर्फ टीम इंडिया के वर्तमान कैप्टन के नाम ही कर दिया हो। यही वजह है कि यह फैन कोहली से मिलने बिना कपड़ों के पहुंचा और कैप्टन ने पूरे सम्मान के साथ उसे टाइट गह दिया। यह फैन कोहली पर अपना जान छिड़कता है।

इस फैन के पूरे शरीर पर कोहली के नाम के तमाम Tattoo नजर आए। सीने पर बैटिंग करते कोहली और एक टैटू उनका क्लोजप में हैं। इस फैन ने पीठ पर कोहली का नाम और उनकी जर्सी का नंबर 18 का टैटू भी गुदवाया है। उन्होंने पीठ पर कोहली को मिले अर्जुन अवॉर्ड के बारे में लिखवाया और इसके साथ ही अंडर 19 वर्ल्ड कप भी लिखवाया। टीम इंडिया ने यह मैच कोहली की कैप्टेन्सी में जीता था। कोहली के अलावा कोहली के इस प्रशंसक ने पीठ पर बीसीसीआई का लोगो भी बनवाया है। नाभी पर विराट के सम्मान में इस फैस ने Respect भी लिखवाया। साथ ही 2017 में पद्म सम्मान से नवाजे गए कोहली की इस उपलब्धि को भी जगह दी। इस फैन का नाम है पिंटू बेहरा है। अपने पसंदीदा क्रिकेटर से मिलते ही पिंटू ने उनके साथ सेल्फी ली।

बात अगर टीम इंडिया के मैच की करें तो आज यानी 2 अक्टूबर को भारत और साउथ अफ्रीका के मैच खेला गया। इस मैच में सलामी बल्लेबाज की भूमिका का शानदार आगाज करने करते हुए रोहित शर्मा ने शतक जड़ा, जिससे भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के वर्षा से प्रभावित पहले दिन बुधवार को यहां बिना विकेट खोए 202 रन बनाकर बेहतरीन शुरुआत की। यह शतक रोहित शर्मा के टेस्ट करियर को नई राह दे सकता है क्योंकि शुरुआत से ही उन्हें खेल के लंबे प्रारूप में मध्यक्रम में जगह बनाने के लिए जूझना पड़ा है। टीब्रेक के दौरान तेज बारिश शुरू हो गई जिसके बाद एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। अंपायरों ने तीन बजकर 30 मिनट पर दिन का आगे का खेल रद्द करने का फैसला किया।