न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम को उम्मीद है कि भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में हालात मुंबई के खिलाफ यहां चल रहे अभ्यास मैच से बिलकुल ही अलग तरह के होंगे लेकिन उन्होंने कहा कि यह चीज सकारात्मक रही कि उनके कई बल्लेबाजों को क्रीज पर काफी समय बिताने का मौका मिला। कोटला की पिच पर पहले दिन ज्यादा टर्न नहीं मिला लेकिन कानपुर में 22 सितंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट में भारत के शानदार स्पिनरों को मदद मिलेगी। लाथम ने शुक्रवार (16 सितंबर) को 55 रन की पारी खेली, उन्होंने कहा कि टेस्ट सीरीज में परिस्थितियों के बारे में चिंतित होने का कोई मतलब नहीं है।
लाथम ने अभी तक 22 मैच खेले हैं लेकिन भारत में उन्होंने एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। उन्होंने कहा, ‘हम सिर्फ इतना ही कर सकते हैं कि हमें जो भी पिच मिले, उस पर खेलें। मुझे लगता है कि खिलाड़ियों ने क्रीज पर जो समय बिताया, वह प्रत्येक के लिये हालत के मुताबिक ढलने और खेल के लिए रणनीति बनाने के लिए अहम साबित होगा निश्चित रूप से पहले टेस्ट में गेंद ज्यादा टर्न लेगी, लेकिन हमें यहां जो कुछ भी मिला, हमने उसका फायदा उठाया।’
उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ियों का हालात के अनुरूप ढलना अहम था, हालांकि गेंद इतनी ज्यादा टर्न नहीं ले रही थी। इसलिए पैर का इस्तेमाल करना और गेंद का सामना करना अच्छा था। ज्यादातर खिलाड़ियों ने क्रीज पर काफी समय व्यतीत किया, जो हमारी तैयारियों के लिए अच्छा है।’