India vs New Zealand: आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में बारिश लगातार मैचों पर प्रभाव डाल रही है। गुरुवार को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में भारतीय टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड से होना था, लेकिन बारिश की वजह से खेल शुरू नहीं हो पाया। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाले मैच बिना एक भी गेंद फेंके बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। लगातार दो दिनों से नॉटिंघम में बारिश हो रही थी। जिसकी वजह से गुरुवार को होने वाले मुकाबले का पहले से ही होना तय नहीं माना जा रहा था।
पिछले दो दिन से भारी बारिश के कारण आउटफील्ड गीली थी। अंपायरों ने शाम साढे सात बजे मुआयना करने के बाद मैच रद्द करने का फैसला किया। इस टूर्नामेंट में यह चौथा मैच है जो बारिश की नज़र हुआ। निश्चित तौर पर आईसीसी की चिंता इससे बढ गई होगी ।
LIVE Cricket Score, Ind vs NZ Cricket Score Online:
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप के 18वें मैच को आप गुरुवार को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देख सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन होटस्टार भी मैच उपलब्ध रहेगी।

Highlights
मैच में अगर एक भी गेंद नहीं फेंकी जाये तो आईसीसी टिकट का पैसा वापिस दे देती है लेकिन तीसरे पक्ष से महंगे दाम में टिकट लेने वाले दर्शकों को काफी नुकसान होगा ।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाले मैच बिना एक भी गेंद फेंके बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है।
कप्तान केन विलियमसन टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे। दोनों ही टीम चाहेगी कि 18-18 ओवर का मैच हो।
पिछले इंस्पेक्शन से अब तक कंडीशंस में बहुत ज्यादा फर्क नहीं आया है। दोनों अंपायर फाइनल कॉल के लिए मैदान में पहुंच गए हैं और मैच पर फैसला जल्द होगा।
बारिश लगातार तेज गति से होने की वजह से मैच होने की उम्मीद न के बराबर है। कुछ फैंस निराश होकर स्टेडियम से बाहर जाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं।
एक बार फिर तेज बारिश मैदान पर शुरू हो गई है और ये आज के दिन की सबसे तेज बारिश है। मैदान को कवर कर दिया गया है। देखना होगा कि आखिर अब इस मैच के बारे में क्या फैसला लिया जाता है।
मौसम विभाग की मानें तो नॉटिंघम में अगले 24 घंटे के दौरान 91 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। ऐसे में अगर मैच शुरू भी किया जाता है तो उसमें बारिश बाधा उत्पन्न कर सकती है।
कप्तान विराट कोहली और केन विलियमसन चाहेंगे कि 20-20 ओवर का मुकाबला खेला जा सके। हालांकि, स्टेडियम में अभी भारतीय फैंस बारिश रुकने का इंतजार कर रहे हैं।
नॉटिंघम में बारिश ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है। इस बार पहले से भी अधिक गति से बारिश हो रही है। ऐसे में अब मैच का नहीं होना लगभग तय माना जा रहा है।
अगर मैच शुरू नहीं होती और लगातार बारिश होती रहती है तो मुकाबला रद्द भी किया जा सकता है। इससे पहले भी तीन मैच बारिश की वजह से रद्द किए जा चुके हैं।
मैच शुरू होने में अभी और कितना समय लगेगा इस बात की जानकारी कुछ समय में दी जाएगी। कवर्स मैदान से हटा दिए गए हैं, लेकिन पिच का कुछ भाग अभी भी गिला है।
सोशल मीडिया पर फैंस बारिश की वजह से गुस्से में हैं और लगातार अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। फैंस के मुताबिक आईसीसी को हर मैच के लिए एक रिजर्व डे रखना चाहिए था।
डकवर्थ लुइस के तहत मैच का परिणाम निकल सकता है। ऐसे में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है। दोनों ही टीम टॉस जीतकर गेंदबाजी करना चाहेगी।
4 बजे मैदान पर अंपायर मुआयना करने पहुंचे थे, लेकिन वह पिच की हालात से खुश नजर नहीं आए। इस वजह से उन्होंने एक घंटे का समय अभी और पिच का लिए दिया है।
बारिश की वजह से मैच का छोटा होना लगभग तय माना जा रहा है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
टॉस कब होगा इस बात का फैसला जल्द लिया जाएगा। दोनों ही टीमों के कप्तान इस जानकारी के लिए उत्सुक है। फिलहाल, मैदान से कवर्स हटा दिए गए हैं।
बारिश के कारण कवर्स एक बार फिर मैदान में बिछा दिए गए हैं। बारिश की लुका छुप्पी की वजह से ग्राउंड स्टाफ को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कवर हटा लिए गए थे लेकिन एक बार फिर बारिश ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है और मैदान पर फिर से कवर आ गए हैं। अब बारिश थमने का इंतजार करना होगा।
भारत-न्यूजीलैंड मैच के लिए अच्छी खबर ये है कि अब बारिश थम गई है और कवर हटा लिए गए हैं। थोड़ी देर में मुकाबला शुरू हो सकता है। देखना होगा की आज दोनों टीमें किस रणनीति से मैदान में उतरती हैं।
एक बार फिर बारिश रुक गई है और अंपायर अब चार बजे पिच का निरक्षण करने जाएंगे। ऐसे में टॉस 4:15 होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
अंपायर तीन बजे मैदान पर मुआयना करने जाएंगे बीसीसीआई ने ट्विट कर यह जानकारी दी है। दोनों ही टीम चाहेगी कि छोटा ही सही लेकिन मैच खेला जाए।
Update - If there is no further rain, there will be an inspection at 10.30 AM local time#CWC19
— BCCI (@BCCI) June 13, 2019
पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से पिच काफी गिली हो चुकी है, ऐसे में कवर्श हटाकर उसे सुखाने में भी काफी समय लगेगा।
बारिश की वजह से टॉस में देरी होना तय माना जा रहा है। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है, ऐसे में अगर दोपहर में मौसम साफ रहता है तो मैच छोटा किया जा सकता है।