भारत ने ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले गए आखिरी वनडे के रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को छह रनों से मात देते हुए तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (147) और विराट कोहली (113) के बीच हुई दोहरी शतकीय साझेदारी के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाए थे। जवाब में किवी टीम पूरे ओवर खेलने के बाद सात विकेट पर 331 रन ही बना सकी। यह भारत की लगातार सातवीं द्विपक्षीय सीरीज जीत है। यह भारत की लगातार सबसे ज्यादा सीरीज जीत का रिकार्ड है। इससे पहले भारत ने लगातार छह द्विपत्रीय सीरीज जीती थीं। उसके लिए कोलिन मुनरो, केन विलियिमस और टॉम लाथम ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए। युजवेंद्र चहल ने अहम समय पर दो सफलता हासिल कीं। भुवनेश्वर कुमार ने एक विकेट लिया। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।
टीम की जीत के बाद कैप्टन विराट कोहली ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक बेहद शानदार फोटो शेयर की। इस फोटो में कोहली और उनकी टीम ताल ठोकती नजर आ रही है। फोटो पर कोहली ने कैप्शन में लिखा.. ‘ग्रेट टीम वर्क, गजब की जीत, सेलिब्रेशन…जट जी स्टाइल’
Great team work, amazing win!
Celebrations.. Jatt ji style! pic.twitter.com/hkODublvBX— Virat Kohli (@imVkohli) October 29, 2017
