भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाली टेस्ट और वनडे सीरीज बस कुछ ही दिन दूर है। तीन मैंचों की टेस्ट सीरीज 22 सितंबर से शुरू होगी। 22 सितंबर को पहला मैच कानपुर में खेला जाएगा। दूसरी टेस्ट 30 सितंबर को इंदौर में होगा और तीसरा टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन में 8 अक्टूबर से शुरू होगा। बताया जा रहा है कि कोलकाता वाला टेस्ट मैच डे-नाइट होगा। आईसीसी ने टेस्ट को बढ़ावा देने के लिए पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच डे-नाइट टेस्ट की शुरुआत की थी। यह क्रिकेट के 139 साल के इतिहास में इंटरनेशनल स्तर पर पहली बार हुआ था। भारत-न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 16 अक्टूबर को धर्मशाला में खेला जाएगा। दूसरा मैच 19 अक्टूबर को दिल्ली में होगा, तीसरा वनडे 23 अक्टूबर को मौहाली में खेला जाएगा। चौथा मैच 26 अक्टूबर को रांची में होगा। आखिरी मैच 29 अक्टूबर को विशाखापट्टनम के विजाग में खेला जाएगा।
विराट कोहली की अगुआई वाली टीम में छह विशेषज्ञ बल्लेबाज हैं जबकि रिद्धिमान साहा विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे। सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी धवन, राहुल और मुरली विजय पर होगी जबकि मध्यक्रम में कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और रहाणे को जगह मिली है। टीम में रविंद्र जडेजा एकमात्र आलराउंडर हैं। मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे जबकि स्पिन विभाग की जिम्मेदारी अमित मिश्रा और आर अश्विन पर होगी।
IND vs NZ 1st Test कब से शुरू होना है?
IND vs NZ Test सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर से कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।
IND vs NZ 1st Test कितने बजे से शुरू होगा?
IND vs NZ 1st Test स्थानीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा।
किस टीवी चैनल पर IND vs NZ 1st Test का सीधा प्रसारण होगा?
IND vs NZ 1st Test का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा।
मैं IND vs NZ 1st Test की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकता हूं?
IND vs NZ 1st Test की लाइव स्ट्रीमिंग starsports (dot) com पर उपलब्ध रहेगी।
IND vs NZ 1st Test के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीम क्या है?
भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, मुरली विजय, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, रिद्धिमान साहा, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन, अमित मिश्रा और उमेश यादव।
न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रासवेल, मार्क क्रेग, मार्टिन गुप्टिल, टाम लाथम, जिम्मी नीशाम, हेनरी निकोल्स, ल्यूक रोंची, मिशेल सेंटनेर, ईश सोढी, मैट हेनरी, रोस टेलर, नील वेगनेर, बीजे वाटलिंग।