इंग्लैंड के खिलाफ कटक में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में एमएस धोनी और युवराज सिंह ने नया रिकॉर्ड बनाया। धोनी-युवी की जोड़ी चौथे विकेट के लिए सबसे ज्यादा रन जोड़ने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। दोनों की जोड़ी भारत के लिए सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारियां करने वालों की सूची में भी पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। दोनों ने 64 मैचों में 10 शतकीय साझेदारी की है। टीम इंडिया के लिए सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के नाम पर सबसे ज्यादा 26 बार शतकीय साझेदारी करने का रिकॉर्ड है।
चौथे विकेट के लिए सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड इससे पहले भारतीयों के पास ही था। 9 अप्रैल, 1998 को कटक में ही जिम्बॉब्वे के खिलाफ चौथे विकेट के लिए मोहम्मद अजहरुद्दीन और अजय जडेजा के बीच 275 रनों की साझेदारी हुई थी। इस दौरान युवराज ने अपना सर्वाधिक स्कोर भी बनाया। इस मैच से पहले वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 139 रन था जो उन्होंने 2003-04 में बनाया था।
एमएस धोनी और युवराज ने 65 साझेदारियों में तीन हजार से ज्यादा रन जोड़े हैं। गुरुवार को कटक में खेले जा रहे मैच में दोनों ने अपने बीच सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। युवराज सिंह ने 127 गेंदों में 21 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 150 रन बनाए।
युवराज ने पूरे 5 साल, नौ महीने और 30 दिन बाद एकदिवसीय मैचों में शतक जड़ा है। युवराज सिंह ने 127 गेंदों में 21 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 150 रन बनाए। अंग्रेजों के खिलाफ टीम इंडिया के शुरुआत में लड़खड़ाने के बाद युवी ने धोनी के साथ मिलकर पारी को संभाला। उन्होंने आखिरी बार 2011 के वर्ल्ड कप में शतक लगाया था। 2011 वर्ल्ड कप के बाद की 17 पारियों ने युवराज ने सिर्फ 18.32 की औसत से रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने सिर्फ दो अर्द्धशतक लगाए।

