भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टी20 मैच 25 जनवरी 2025 को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेला गया। इस रोमांचक मैच में भारत ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैच की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। सूर्यकुमार ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किये। रिंकू सिंह और नितीश कुमार रेड्डी की जगह ध्रुव जुरेल और वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला।
England in India, 5 T20I Series, 2025
India
166/8 (19.2)
England
165/9 (20.0)
Match Ended ( Day – 2nd T20I )
India beat England by 2 wickets
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 165 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ने तिलक वर्मा और वाशिंगटन सुंदर की पारियों की मदद से 19.2 ओवर में 8 विकेट पर 166 रन बनाकर मैच जीत लिया। तिलक वर्मा प्लेयर ऑफ द मैच चुने गये। वह 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 55 गेंद में 72 रन बनाकर नाबाद रहे। वाशिंगटन सुंदर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 19 गेंद में 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
अभिषेक-सूर्या ने 12-12 रन बनाये
इन दोनों के अलावा अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने 12-12 रन बनाये। दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये रवि बिश्नोई ने 5 गेंद में चौके लगाये और 9 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की ओर से ब्रायडन कार्स सबसे सफल रहे। उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिये। उनके अलावा जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, आदिल रशीद, जेम्स ओवर्टन और लियाम लिविंगस्टोन भी 1-1 विकेट लेने में सफल रहे।
बटलर, स्मिथ और कार्स ने खेली तूफानी पारियां
इससे पहले इंग्लैंड के लिये कप्तान जोस बटलर ने 30 गेंद में 45, डेब्यूटेंट जेमी स्मिथ ने 12 गेंद में 22 और ब्रायडन कार्स ने 17 गेंद में 31 रन की धुआंधार पारी खेली। इन तीनों के अलावा हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन ने 13-13 रन की पारी खेली। आदिल रशीद ने 11 गेंद में 10 रन बनाये। जोफ्रा आर्चर 9 गेंद में 12 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिये। अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर और अभिषेक शर्मा ने 1-1 विकेट लिये।
भारत के लिए आसान नहीं रहा लक्ष्य हासिल करना
भारतीय टीम के लिए लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं रहा। टीम को तेज शुरुआत मिलती दिख रही थी, लेकिन पारी की 9वीं गेंद पर अभिषेक शर्मा और 15वीं गेंद पर संजू सैमसन पवेलियन लौट गए। तिलक वर्मा एक छोर पर टिके रहे, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से पर्याप्त साथ नहीं मिला। स्थिति यह हो गई कि एक समय भारत का स्कोर 9.1 ओवर में 5 विकेट पर 78 रन हो गया। सूर्यकुमार यादव ने 3 चौके लगाए लेकिन 7 गेंद खेलकर ही आउट हो गए। ध्रुव जुरेल 4 रन ही बना पाये। हार्दिक पंड्या (7 रन) भी कुछ खास नहीं कर सके।
तिलक और वाशिंगटन की ‘सुंदर’ बल्लेबाजी
इसके बाद वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी के लिए आये। उन्होंने तिलक वर्मा का अच्छा साथ दिया। तिलक वर्मा और वाशिंगटन सुंदर ने अगली 27 गेंद में 38 रन की साझेदारी की। वॉशिंगटन सुंदर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 19 गेंद में 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनकी जगह बल्लेबाजी के लिए आये अक्षर अपने खाते में सिर्फ 2 रन जोड़कर पवेलियन लौट गये।
रवि बिश्नोई ने भी दिखाया धैर्य
अर्शदीप सिंह भी 4 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हो गये। भारत का स्कोर 17 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन हो गया। उसे जीत के लिए 18 गेंद में 20 रन की जरूरत थी। अर्शदीप सिंह की जगह रवि बिश्नोई बल्लेबाजी के लिए आये। उन्होंने धैर्यपूर्ण और परिपक्व बल्लेबाजी का परिचय दिया और अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने 2 बेहतरीन चौके भी लगाये।
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। टीम की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हुए हैं। नितीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह की जगह टीम में ध्रुव जुरेल और वॉशिंगटन सुंदर को जगह मिली है।
भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को चोट के कारण सीरीज से बाहर कर दिया गया है। वहीं रिंकू सिंह भी कमर में चोट के कारण दूसरे और तीसरे टी20 से बाहर हो गए हैं। नितीश कुमार की जगह शिवम दुबे और रिंकू सिंह की जगह रमनदीप सिंह टीम में शामिल हुए हैं।
अभिषेक शर्मा/तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी/वाशिंगटन सुंदर, अक्षर आई पटेल, रवि बिश्नोई/मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
चेन्नई की पिच आमतौर पर स्पिन के लिए मददगार होती है। पहले मैच में स्पिन के खिलाफ इंग्लिश बल्लेबाजों की कमजोरी को देखते हुए विकेट में बदलाव की संभावना नहीं है। अगर लाल मिट्टी वाली पिच पर मैच हुआ तो शुरुआत में तेज गेंदबाजों को उछाल और सीम मूवमेंट मिलेगा। काली मिट्टी वाली पिच स्लो होगी। ऐसी पिच पर गेंद काफी नीचे रहती है।
मोहम्मद शमी को पहले टी20 मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी। उन्होंने प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहाया। अब यह देखना बाकी है कि टीम प्रबंधन उन्हें चेन्नई के मैच में उतारेगा या नहीं।
मैच की पूर्व संध्या भारत को बड़ा झटका लगा। पहले टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा चोटिल हो गये। उनका टखना मुड़ गया। अभिषेक दर्द में दिख रहे थे और फिजियो ने उनका इलाज किया। ऐसे में यह तय नहीं है कि वह चेन्नई में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे या नहीं।
भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टी20 मैच का भारत में लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। भारतीय प्रशंसक स्टार स्पोर्ट्स 1 (HD और SD), स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी (HD और SD), स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल (HD और SD), स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु (HD और SD), और स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ (SD) पर भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टी20 मैच का आनंद उठा सकते हैं।
Accuweather.com के अनुसार चेन्नई में शाम को तापमान 22 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने की उम्मीद है। फैंस के लिए अच्छी बात यह है कि बारिश का खलल देखने को नहीं मिलेगा।
बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड, जेमी स्मिथ।
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल।
पहले टी20 में इंग्लैंड केवल 132 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट लिए थे। भारतीय टीम ने 12.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया था। अभिषेक शर्मा ने 79 रन की पारी खेली थी।
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच आज चेन्नई में खेला जाएगा। भारत ने पहले टी20 मैच में जीत हासिल करके सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब उसकी नजर बढ़त को और बढ़ाने पर है। वहीं इंग्लैंड वापसी के लिए बेताब है।
