भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच बराबरी पर खड़ा है। 10 जुलाई को शुरू हुए टेस्ट मैच में 3 दिन के खेल के बाद तीनों परिणाम संभव है। लॉर्ड्स में तीसरे दिन यानी शनिवार (12 जुलाई) को आखिरी सत्र में भारत 119.2 ओवर में 387 पर आउट हो गया। इंग्लैंड ने भी पहली पारी में 387 रन बनाए थे।
भारत के लिए केएल राहुल ने शतक जड़ा। इसके अलावा ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने अर्धशतक जड़ा। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इंग्लैंड ने दिन का खेल समाप्त होने तक 1 ओवर में 2 रन बनाए। 2 रन की बढ़त उसके पास है। जैक क्रॉली 2 और बेन डकेट बगैर खाता खोले क्रीज पर।
Anderson-Tendulkar Trophy, 2025
England
387(112.3)& 192(62.1)
India
387(119.2)& 170(74.5)
Match Ended ( Day 5 – 3rd Test )
England beat India by 22 runs
भारत की पहली पारी में केएल राहुल ने 100 रन बनाए। ऋषभ पंत ने 74 और रविंद्र जडेजा ने 72 रन की पारी खेली। करुण नायर ने 40, नितीश कुमार रेड्डी ने 30 और वाशिंगटन सुंदर ने 23 रन बनाए। शुभमन गिल ने 16 और यशस्वी जायसवाल ने 13 रन बनाए। आकाशदीप 7 और जसप्रीत बुमराह बगैर खाता खोले आउट हुए। मोहम्मद सिराज बगैर खाता खोले नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने 3 विकेट लिए। जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने 2-2 विकेट लिए। ब्रायडन कार्स और शोएब बशीर ने 1-1 विकेट लिए।
इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 1 ओवर में 2 रन बनाए। 2 रन की बढ़त उसके पास है। जैक क्रॉली 2 और बेन डकेट बगैर खाता खोले क्रीज पर।
जोफ्रा आर्चर ने वाशिंगटन सुंदर को पवेलियन भेजकर भारत की पहली पारी को समाप्त किया। उन्होंने 23 रन बनाए। भारत 119.2 ओवर में 387 पर आउट। मोहम्मद सिराज बगैर खाता खोले नाबाद रहे। इंग्लैंड ने भी पहली पारी में 387 रन ही बनाए थे।
जसप्रीत बुमराह को क्रिस वोक्स ने पवेलियन भेजा। वह खाता नहीं खोल पाए। भारत का स्कोर 118.4 ओवर में 9 विकेट पर 387 रन। दोनों टीमों का स्कोर बराबर। वाशिंगटन सुंदर 23 रन बनाकर क्रीज पर।
आकाशदीप को ब्रायडन कार्स ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 7 रन बनाए। भारत का स्कोर 116.1 ओवर में 8 विकेट पर 385 रन। इंग्लैंड 2 रन से आगे। जसप्रीत बुमराह नए बल्लेबाज हैं।
रविंद्र जडेजा को क्रिस वोक्स ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 72 रन बनाए। वाशिंगटन सुंदर 20 रन बनाकर क्रीज पर। जडेजा और सुंदर के 50 रन की साझेदारी हुई। भारत ने 113.2 ओवर में 7 विकेट पर 376 रन बनाए। इंग्लैंड 11 रन से आगे। आकाशदीप नए बल्लेबाज हैं।
भारत ने 109 ओवर में 6 विकेट पर 374 रन बनाए। इंग्लैंड 13 रन से आगे। रविंद्र जडेजा 72 और वाशिंगटन सुंदर 19 रन बनाकर क्रीज पर। 48 रन की साझेदारी हुई।
रविंद्र जडेजा ने लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ा। वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा 89 गेंद पर 50 रन बनाकर क्रीज पर। भारत ने 98 ओवर में 6 विकेट पर 334 रन बनाए। इंग्लैंड 53 रन से आगे।
नितीश कुमार रेड्डी को बेन स्टोक्स ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 30 रन बनाए। रविंद्र जडेजा के साथ 72 रन की साझेदारी हुई। वाशिंगटन सुंदर नए बल्लेबाज हैं। रविंद्र जडेजा 44 रन बनाकर क्रीज पर। भारत का स्कोर 94.3 ओवर में 6 विकेट पर 326 रन। इंग्लैंड 61 रन से आगे।
लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन चायकाल के बाद खेल जारी है। भारत ने 94 ओवर में 5 विकेट पर 326 रन बनाए। इंग्लैंड 61 रन से आगे। रविंद्र जडेजा 44 और नितीश कुमार रेड्डी 44 रन बनाकर क्रीज पर। 72 रन की साझेदारी हुई।
लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन चायकाल तक भारत ने 91 ओवर में 5 विकेट पर 316 रन बनाए। इंग्लैंड 71 रन से आगे। नितीश कुमार रेड्डी 25 और रविंद्र जडेजा 40 रन बनाकर क्रीज पर। 62 रन की साझेदारी हुई। केएल राहुल 100 रन बनाकर आउट हुए। शोएब बशीर को विकेट मिला।
भारत ने 81 ओवर में 5 विकेट पर 291 रन बनाए। इंग्लैंड 96 रन से आगे। नितीश कुमार रेड्डी 13 और रविंद्र जडेजा 27 रन बनाकर क्रीज पर। 37 रन की साझेदारी हुई।
रविंद्र जडेजा 10 और नितीश कुमार रेड्डी 20 गेंद के बाद भी बगैर खाता खोले क्रीज पर। भारत का स्कोर 73 ओवर में 5 विकेट पर 261 रन। इंग्लैंड 126 रन से आगे।
हड़बड़ी में हुई गड़बड़ी! राहुल के शतक के चक्कर मे पंत के विकेट की चढ़ी बलि; ये है रन आउट के पीछे की कहानी
लॉर्ड्स में शतक ठोक केएल राहुल ने हासिल की दुर्लभ उपलब्धि, दिलीप वेंगसरकर के बाद ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने
केएल राहुल शतक लगाकर आउट हुए। वह 177 गेंद पर 100 रन बनाकर आउट हुए। शोएब बशीर को विकेट मिला। भारत ने 67.1 ओवर में 5 विकेट पर 254 रन बनाए। इंग्लैंड 133 रन से आगे। रविंद्र जडेजा 4 रन बनाकर क्रीज पर।
केएल राहुल ने 176 गेंद पर शतक जड़ा। वह 13 चौके की मदद से 176 रन बनाकर क्रीज पर। भारत का स्कोर 66.5 ओवर में 4 विकेट पर 254 रन। इंग्लैंड 133 रन से आगे। रविंद्र जडेजा 4 रन बनाकर क्रीज पर।
लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन लंच ब्रेक तक भारत ने 65.3 ओवर में 4 विकेट पर 248 रन बनाए। इंग्लैंड 139 रन से आगे। ऋषभ पंत जल्दी से रन लेने के प्रयास में रन आउट हुए। बेन स्टोक्स ने डायरेक्ट थ्रो मारा। केएल राहुल 98 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों ने 141 रन की साझेदारी की।
भारत ने 64 ओवर में 3 विकेट पर 241 रन बनाए। इंग्लैंड 146 रन से आगे। ऋषभ पंत 69 और केएल राहुल 96 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के 134 रन की साझेदारी।
ऋषभ पंत ने छक्का जड़कर 86 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया। भारत ने 59 ओवर में 3 विकेट पर 215 रन बनाए। इंग्लैंड 172 रन से आगे। केएल राहुल 84 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 108 रन की साझेदारी।
IND U19 vs ENG U19: वैभव सूर्यवंशी का नहीं चला बल्ला, टेस्ट में तेज बैटिंग के चक्कर में गंवाया विकेट; पहली पारी में बनाए इतने रन
भारत ने 56 ओवर में 3 विकेट पर 197 रन बनाए। इंग्लैंड 190 रन से आगे। केएल राहुल 76 और ऋषभ पंत 46 रन बनाकर क्रीज पर। 90 रन की साझेदारी हुई।
भारत ने 51 ओवर में 3 विकेट पर 164 रन बनाए। इंग्लैंड 223 रन से आगे। ऋषभ पंत 32 और केएल राहुल 58 रन बनाकर क्रीज पर। 57 रन की साझेदारी हुई।
लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। केएल राहुल 53 और ऋषभ पंत क्रीज पर। जोफ्रा आर्चर ने गेंदबाजी की शुरुआत की। पंत ने पहली ही गेंद पर चौका जड़ा। फिर चौथी गेंद पर चौका जड़ा। भारत ने 4 विकेट पर 154 रन बनाए। इंग्लैंड 233 रन से आगे।
VIDEO: ‘जिंदगी का कोई भरोसा नहीं’, डियागो जोटा की मौत से टूटे रोनाल्डो के फैन मोहम्मद सिराज
लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन सिर्फ 75 ओवर फेंके गए और अतिरिक्त आधे घंटे का इस्तेमाल करने के बावजूद दो दिनों में 22 ओवर का खेल नहीं हो सका है। मैच रेफरी इस पर कड़ी नजर रखेंगे।
Diamond League: गिरने के कारण दौड़ पूरी नहीं कर पाए अविनाश साबले, आदिवासी गांव में जन्में 22 साल के अनिमेष कुजूर ने जगाईं उम्मीदें
IND vs ENG: ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल में कौन है बेस्ट विकेटकीपर? दिनेश कार्तिक ने बताया दोनों के बीच का फर्क
IND vs ENG: करुण नायर का कैच पकड़ते ही जो रूट ने तोड़ा द्रविड़ का रिकॉर्ड, टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच उनके नाम
Video: 38 साल के कीरोन पोलार्ड ने ‘आसमान’ में पहुंचा दी गेंद, सबको चौंकाते हुए फाइनल में पहुंची मुंबई इंडियंस की टीम
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की सीरीज का तीसरा टेस्ट लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 387 रन पर ऑलआउट हुई। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए। भारत की शुरुआत खराब हुई। जोफ्रा आर्चर ने अपनी तीसरी ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल को पवेलियन भेज दिया।