Ind vs Eng, India vs England Test series 2018, Squad, Schedule: पांच मैचों की सीरीज में पहला टेस्ट हार चुकी टीम इंडिया लॉर्ड्स में गुरुवार (9 अगस्त, 2018) को अपने बल्लेबाजों के जिम्मेदाराना प्रदर्शन के दम पर जीत की राह में लौटने की कोशिश करेगी। हालांकि ऐतिहासिक परिदृश्य से देखे तो लॉर्ड्स मैदान पर भारत का रिकॉर्ड बेहद सम्मानजनक नहीं है। टीम इंडिया ने यहां इंग्लैंड के खिलाफ 17 टेस्ट मैच खेले हैं लेकिन जीत महज 2 मैचों में ही मिली है। चार मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है जबकि 11 मैच ड्रॉ रहे हैं। फिर भी इस मैदान पर भारत का इंग्लैंड के खिलाफ पलड़ा भारी नजर आता है। इसकी वजह है यह कि पिछले सात सालों में लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड का रिकॉर्ड बहुत खराब रहा है। टीम पिछले सात सालों में एशियाई टीमों के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत पाई है। इसमें पाकिस्तान, श्रीलंका और भारत शामिल हैं। साल 2011 में इंग्लैंड ने भारत को 196 रनों से हराया था। इसके बाद 2014 में इंग्लैंड-श्रीलंका टेस्ट ड्रॉ रहा। 2014 में ही भारत ने इंग्लैंड को 95 रनों से हराया। 2016 में भी इस मैदान पर इंग्लैंड, श्रीलंका को हरा नहीं पाया और मैच ड्रॉ रहा। 2016 में ही पाकिस्तान ने इंग्लैंड को लॉर्ड्स में 75 रनों से मात दी। 2018 में एक बार फिर पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा दिया। ऐसे में लॉर्ड्स पर एशियाई टीमों के खिलाफ इंग्लैंड काफी कमजोर नजर आ रहा है।

दूसरी तरफ पिछले मैच से सबक लेते हुए भारतीय खेमे को अपनी गेंदबाजी की रणनीति पर पुर्निवचार करना होगा। पहले टेस्ट में बल्लेबाजों के नाकाम रहने के बावजूद गेंदबाजी कोच भरत अरूण ने अतिरिक्त बल्लेबाज को उतारने की संभावना से इनकार किया। उन्होंने यह भी कहा कि दूसरे स्पिनर पर विचार हो सकता है। ऐसे में उमेश यादव को बाहर रहना पड़ सकता है क्योंकि ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और हार्दिक पंड्या तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे। बल्लेबाजी क्रम में भी कप्तान कोहली के सामने कठिन चुनौती है। कप्तान ने पहले टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा पर शिखर धवन को तरजीह दी जिससे केएल राहुल को अंतिम एकादश में जगह मिली। तीसरे नंबर के लिए प्रयोग टीम प्रबंधन के लिए कोई नई बात नहीं है। इससे पहले 2014-15 में कोहली और रवि शास्त्री ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में चौथे टेस्ट में पुजारा की जगह तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा को उतारा था। (एजेंसी इनपुट सहित)