इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने आदिल राशिद को मक्का की हज यात्रा करने की अनुमति दे दी है, जिससे यह लेग स्पिनर अगले महीने भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला में नहीं खेल पाएगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 300 से ज्यादा विकेट लेने वाले राशिद शनिवार को सऊदी अरब के लिये रवाना होंगे, जिसका मतलब है कि वह यॉर्कशर की तरफ से टी20 ब्लास्ट के अंतिम चरण के मैचों में भी नहीं खेल पाएंगे।

राशिद ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, ‘‘मैं पिछले कुछ समय से हज यात्रा पर जाना चाहता था लेकिन उचित समय नहीं मिल रहा था। इस साल मुझे लगा कि यह कुछ ऐसा है जो मुझे करना था, कुछ ऐसा जो मैं करना भी चाहता था। मैंने इस बारे में ईसीबी और यॉर्कशर से बात की और वे मेरी बात को समझ गये। उन्होंने कहा कि आपको ऐसा (हज यात्रा) करना चाहिए। मैं कुछ सप्ताह तक वहां रहूंगा।’’

राशिद इंग्लैंड के हाल ही में समाप्त हुए नीदरलैंड दौरे का हिस्सा थे, जहां उनकी टीम ने तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला 3-0 से जीती। राशिद ने कहा, ‘‘यह मेरे लिये बहुत बड़ा पल है। प्रत्येक धर्म की अपनी अलग चीज होती है, लेकिन इस्लाम और एक मुसलमान होने के नाते हमारे लिये हज यात्रा सबसे महत्वपूर्ण है।’’

भारत और इंग्लैंड के बीच सीमित ओवरों की श्रृंखला सात से 17 जुलाई तक खेली जाएगी, जिसमें तीन टी20 और इतने ही वनडे शामिल है। राशिद के सभी छह मैचों में नहीं खेल पाने की संभावना है। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला से पहले वापसी कर सकते हैं। इससे पहले टीम इंडिया को पिछले साल स्थगित टेस्ट मैच भी खेलना है।

आदिल राशीद के करियर की बात करें तो 115 वनडे में उन्होंने 33.34 की औसत से 162 विकेट लिए हैं। 73 टी-20 मैटों में उन्होंने 22.72 की औसत से 81 विकेट लिए है। 19 टेस्ट मैचों में 39.83 की औसत से उनके नाम 60 विकेट है। राशिद ने इंग्लैंड को वर्ल्ड कप दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, उन्होंने विकेट ज्यादा नहीं लिया, लेकिन उन्होंने बीच के ओवरों में शानदार गेंदबाजी की।