India vs England, 5th Test Match Day 4 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए इस मैच में 374 रन का टारगेट मिला, लेकिन चौथे दिन का खेल बारिश की वजह से जल्दी ही समाप्त कर दिया गया।
मैच के चौथे दिन टी के बाद कुछ देर का ही खेल हो पाया कि उसके बाद खराब रोशनी की वजह से खेल को रोक दिया गया और फिर जोर से बारिश होने लगी और फिर चौथे दिन का खेल जल्दी ही खत्म कर दिया गया।
चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 339 रन बना लिए थे और उसे जीत के लिए 35 रन की जरूरत है। अभी क्रीज पर जेमी स्मिथ 2 रन बनाकर मौजूद हैं जबकि उनका साथ जेमी ओवर्टन दे रहे हैं। भारत की तरफ से दूसरी पारी में प्रसिद्ध कृष्णा ने 3, मोहम्मद सिराज ने 2 जबकि आकाशदीप ने अब तक एक विकेट लिए हैं।
Anderson-Tendulkar Trophy, 2025
England
247(51.2)& 367(85.1)
India
224(69.4)& 396(88.0)
Match Ended ( Day 5 – 5th Test )
India beat England by 6 runs
इंग्लैंड की दूसरी पारी, ब्रुक-जो रूट ने लगाए शतक
इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट ने 54 रन की पारी खेली जबकि जैक क्राउली ने 14 रन बनाए। ओली पोप 27 के स्कोर पर सिराज का शिकार बने। हैरी ब्रुक ने 91 गेंदों पर शतक पूरा किया और उन्होंने 98 गेंदों पर 111 रन की पारी खेली। जो रूट ने टेस्ट करियर का 39वां शतक लगाया और भारत के खिलाफ ये उनका 13वां शतक रहा। रूट इस मैच में 105 रन बनाकर आउट हुए।
भारत की दूसरी पारी, यशस्वी जायसवाल का शतक
इस मैच की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल की 118 रन की शतकीय पारी के अलावा आकाशदीप (66 रन), रविंद्र जडेजा (53 रन) और वाशिंगटन सुंदर ने अर्धशतक (53 रन) लगाए। भारत ने दूसरी पारी में 396 रन बनाए जबकि इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जोश टंग ने 5 विकेट, गस एटकिंगस ने 3 विकेट जबकि जेमी ओवर्टन ने 2 विकेट लेने में सफलता हासिल की।
इससे पहले भारत ने पहली पारी में 224 रन पर अपने सारे विकेट गंवा दिए थे और भारत के लिए पहली पारी में करुण नायर ने सबसे बड़ी 57 रन की पारी खेली थी। इससे जबाव में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में जैक क्राउली (64 रन) और हैरी ब्रुक (53 रन) की अर्धशतकीय पारी के दम पर 247 रन बनाए थे। पहली पारी में भारत के लिए सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट लिए थे।
World Championship of Legends 2025: शाहिद अफरीदी को पाकिस्तान ने फाइनल की प्लेइंग XI में नहीं दिया मौका, बेंच गरम करते रह गए
IND vs ENG: वाशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को मार-मार कर बना दिया भूत, 39 गेंदों पर 6 के साथ लगाया अर्धशतक
Asia Cup 2025 के मैचों के वेन्यू का हुआ ऐलान, 14 सितंबर को यहां होगा भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना
IND vs ENG: क्या भारत-इंग्लैंड 5वें टेस्ट में टूटेगा 123 साल पुराना रिकॉर्ड? ये ओवल में रन चेज का रिकॉर्ड
IND vs ENG: रविंद्र जडेजा इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय की लिस्ट में नंबर 3 पर पहुंचे, गावस्कर-स्टीव वॉ का यह रिकॉर्ड तोड़ा
IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने रवि शास्त्री को भी नहीं छोड़ा, एक साथ कर ली यहां पर रोहित-गावस्कर की बराबरी
World Championship of Legends 2025: एबी डिविलियर्स के तूफान में उड़ा पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका बना चैंपियन
नमस्कार! भारत-इंग्लैंड दूसरे टेस्ट के चौथे दिन के लाइव अपडेट्स में स्वागत है। गुरुवार (31 जुलाई) को इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत की पहली पारी 224 रन पर ऑलआउट हुई। इंग्लैंड ने पहली पारी में 247 रन बनाए। भारत ने दूसरी पारी में वापसी की और यशस्वी जायसवाल के शतक की मदद से 396 रन बनाए। इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के समय तक सरी पारी में 13.5 ओवर में 1 विकेट पर 50 रन बना लिए थे। उसे जीत के लिए 324 रन की और जरूरत है, जबकि भारत को 9 विकेट चाहिए। शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम इंडिया की कोशिश ओवल में जीत हासिल कर सीरीज बराबर पर छुड़ाना चाहेगी। इस लाइव ब्लाग में हम भारत बनाम इंग्लैंड पांचवें टेस्ट के चौथे दिन के खेल का लाइव स्कोर और अपडेट्स लेकर आएंगे। इसके अलावा खेल की दुनिया से जुड़ी अन्य जानकारियों से भी रूबरू कराएंगे।
