भारत बनाम इंग्लैंड पांच टेस्ट की सीरीज के अंतिम मैच का पहला दिन बारिश से प्रभावित रहा। खराब मौसम के कारण लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान में गुरुवार, 31 जुलाई 2025 को 64 ओवर का ही खेल हो पाया। दिन का खेल खत्म होने के समय भारत का स्कोर 6 विकेट पर 240 रन था। करुण नायर 52 और वाशिंगटन सुंदर 19 रन बनाकर नाबाद थे।
IND vs ENG 5th Test LIVE Streaming: Watch Here
इस मैच के लिए बेन स्टोक्स की जगह ओली पोप की हाथों में इंग्लैंड की कमान है। ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। एक समय उनका यह फैसला सही साबित होता दिखा, क्योंकि भारत ने महज 83 रन के भीतर अपने 3 महत्वपूर्ण विकेट (यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और शुभमन गिल) गंवा दिए थे। इसके बाद करुण नायर बल्लेबाजी के लिए आए।
Anderson-Tendulkar Trophy, 2025
England
247(51.2)& 367(85.1)
India
224(69.4)& 396(88.0)
Match Ended ( Day 5 – 5th Test )
India beat England by 6 runs
करुण नायर ने साई सुदर्शन के साथ मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। हालांकि, साई सुदर्शन, रविंद्र जडेजा और ध्रुव जुरेल के जल्दी-जल्दी पवेलियन लौटने के कारण भारत का स्कोर 49.3 ओवर में 6 विकेट पर 153 रन हो गया। इसके बाद करुण नायर और वाशिंगटन सुंदर ने पारी संभाली और स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। करुण नायर और वाशिंगटन सुंदर के बीच अब तक 14.3 ओवर में 51 रन की नाबाद साझेदारी हो चुकी है।
यशस्वी जायसवाल 2, केएल राहुल 14, साई सुदर्शन 38, शुभमन गिल 21, रविंद्र जडेजा 9 और ध्रुव जुरेल 19 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड की ओर से गस एटकिंसन और जोश टंग ने 2-2 विकेट लिए। क्रिस वोक्स ने एक विकेट लिया। गस एटकिंसन के डायरेक्ट थ्रो पर शुभमन गिल रन आउट हुए।
लगातार 5वां टॉस हारे शुभमन गिल
शुभमन गिल लगातार 5वां टॉस हारे। भारत की प्लेइंग 11 में शार्दुल ठाकुर की जगह करुण नायर की वापसी हुई। जसप्रीत बुमराह की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला। ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल की एंट्री हुई। अंशुल कम्बोज की जगह आकाशदीप की वापसी हुई। इंग्लैंड ने भी अपनी प्लेइंग 11 में 4 बदलाव किए। बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, लियाम डॉसन और ब्रायडन कार्स की जगह जैकब बेथेल, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन और जोश टंग शामिल हुए।
भारत की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग।
लंदन में बारिश हो रही है। पिच ढक दी गई है। ऐसे में टॉस में देरी संभव है। आकाशदीप और मोहम्मद सिराज के साथ प्रसिद्ध कृष्णा खेलते दिखने वाले हैं। तीनों ने रन अप मार्क किया। अर्शदीप सिंह ने ऐसा नहीं किया।
चेतेश्वर पुजारा ने पिच रिपोर्ट के दौरान बताया कि ओवल की पिच की बात करें तो काफी घास है। बादल छाए हुए हैं। ऐसे में पहले गेंदबाजी का फैसला करना चाहिए।
IND vs ENG: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 5वें टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 का किया ऐलान, स्टोक्स-आर्चर बाहर
ओली पोप की कप्तानी में कैसा रहा है इंग्लैंड का प्रदर्शन? ओवल में इंग्लैंड को मिल चुकी है हार
लॉर्ड्स टेस्ट में भारत के साथ हुई बेईमानी! 10 के बजाय 30 ओवर पुरानी गेंद मिली, मैच रेफरी ने भी नहीं सुनी बात
IND vs ENG 5th Test Weather/Pitch Report: भारत की ओवल में इंग्लैंड के साथ-साथ मौसम से भी भिड़ंत, अंतिम टेस्ट से पहले येलो अलर्ट; ये है पिच और वेदर रिपोर्ट
IND vs ENG 5th Test Live Streaming: भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट का लाइव सीधा प्रसारण, ऐसे देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम की प्लेइंग 11: इंग्लैंड की तरह भारत भी कर सकता है थोक में बदलाव, ये है टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
नमस्कार। भारत बनाम इंग्लैंड 5 मैच की सीरीज का आखिरी टेस्ट आज यानी गुरुवार 31 जुलाई 2025 से लंदन के किया ओवल मैदान पर खेला जाना है। भारत सीरीज में 1-2 से पीछे है। उसके पास सीरीज बराबरी करने का यह आखिरी मौका है। शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम इंडिया की कोशिश ओवल में जीत हासिल कर सीरीज बराबर पर छुड़ाना चाहेगी। इस लाइव ब्लाग में हम भारत बनाम इंग्लैंड पांचवें टेस्ट के पहले दिन के खेल का लाइव स्कोर और अपडेट्स लेकर आएंगे। इसके अलावा खेल की दुनिया से जुड़ी अन्य जानकारियों से भी रूबरू कराएंगे।
