भारत बनाम इंग्लैंड 5 मैच की सीरीज का चौथा टेस्ट 23 से 27 जुलाई 2025 के बीच मैनचेस्टर में खेला जाएगा। चोटों की भरमार के बीच भारत के लिए ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ यह करो या मरो के मुकाबले में उतरेगा। सीरीज में पहले ही 1-2 से पिछड़ चुकी मेहमान टीम जीत के साथ बराबरी करना चाहेगी, क्योंकि अगर वह हार गई तो ओवल में होने वाला 5वां टेस्ट औपचारिकता मात्र रह जाएगा।
IND vs ENG, 4th Test Match Day 1 Live Cricket Score
मैनचेस्टर में भारत को अपने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की सेवाएं मिलेंगी। वह एजबेस्टन में दूसरे मैच से बाहर रहने के बाद सीरीज का अपना तीसरा टेस्ट खेलेंगे। हालांकि टीम प्रबंधन ने सीरीज से पहले कहा था कि बुमराह पांच में से 3 मैच खेलेंगे, लेकिन इस टेस्ट के नतीजे के बाद उनका मन बदल सकता है, क्योंकि पांचवां टेस्ट निर्णायक बन सकता है।
Anderson-Tendulkar Trophy, 2025
England
669 (157.1)
India
358(114.1)& 425/4(143.0)
Match Ended ( Day 5 – 4th Test )
England drew with India
चौथे टेस्ट से पहले भारत चोटों से जूझ रहा है। इसमें नितीश कुमार रेड्डी बची हुई पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं, जबकि अर्शदीप सिंह और आकाशदीप का भी बाहर रहना तय है। अंशुल कम्बोज बुधवार को बंगाल के तेज गेंदबाज की जगह पदार्पण कर सकते हैं, जबकि नितीश की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका मिलने की उम्मीद है।
IND vs ENG, 4th Test Match Live Streaming Details In Hindi
- भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच कब से कब तक खेला जाना है?
- भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच 23 से 27 जुलाई 2025 तक खेला जाना है।
- भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा?
- भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड पर खेला जाना है।
- भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा?
- भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा।
- भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट मैच में कब और कितने बजे टॉस होगा?
- भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट के पहले दिन यानी 23 जुलाई 2025 को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे टॉस होगा।
- भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट मैच का भारत में किस चैनल पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा?
- दर्शक भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट मैच का भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं।
- भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट मैच की भारत में लाइव स्ट्रीमिंग किस OTT प्लेटफॉर्म या वेबसाइट पर उपलब्ध होगी?
- भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट मैच की भारत में लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
चौथे टेस्ट मैच के लिए ये है इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, लियाम डॉसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर।
चौथे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर/शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा/अंशुल कम्बोज।
भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट मैच के लिए ये हैं दोनों टीमें
भारतीय टीम: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अंशुल कम्बोज, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अभिमन्यु ईश्वरन, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल।
इंग्लैंड की टीम: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, जोश टोंग्यू, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल।
IND vs ENG, 4th Test Match, Tendulkar Anderson Trophy, Manchester Emirates Old Trafford Facts In Hindi: Read Here
- सचिन तेंदुलकर का पहला टेस्ट शतक ओल्ड ट्रैफर्ड में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया आखिरी शतक है। भारत पिछले 30 वर्षों में यहां सिर्फ एक बार खेला है।
- जो रूट को ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के रनों को पीछे छोड़कर सर्वकालिक टेस्ट मैचों के रन चार्ट में दूसरे स्थान पर पहुंचने के लिए सिर्फ 120 रन की जरूरत है।
- एक मार्च 1990 को जन्में लियाम डॉसन ने 2016 के चेन्नई टेस्ट में पदार्पण किया था, तब उन्होंने 66 रन बनाए थे। उस टेस्ट में करुण नायर ने नाबाद 303 रन बनाए थे।