भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 5वें दिन यानी रविवार (27 जुलाई) को भारत के लिए शुभमन गिल, केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर ने शतक जड़ा। केएल राहुल शतक से चूके, लेकिन बेहतरीन बल्लेबाजी की। भारत ने 143 ओवर बल्लेबाजी करते हुए पारी से हार का खतरा टाला और मैच ड्रॉ कराया। इंग्लैंड 2-1 से सीरीज में आगे है। 31 जुलाई से 5वां टेस्ट ओवल में खेला जाएगा।
IND vs ENG 4th Test Day 4 highlights
भारतीय टीम में दूसरी पारी में 4 विकेट पर 425 रन बनाए। वाशिंगटन सुंदर 101 और रविंद्र जडेजा 107 रन बनाकर नाबाद रहे। पहले सत्र में केएल राहुल 90 और शुभमन गिल 103 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद लगा कि इंग्लैंड वापसी करके मैच जीत सकता है, लेकिन वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा ने अंग्रेजों के मंसूबों पर पानी फेरा।
Anderson-Tendulkar Trophy, 2025
England
669 (157.1)
India
358(114.1)& 425/4(143.0)
Match Ended ( Day 5 – 4th Test )
England drew with India
यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन बगैर खाता खोले आउट हुए। क्रिस वोक्स ने पहले ही ओवर में 2 गेंद पर 2 विकेट लिए। राहुल को बेन स्टोक्स और गिल को जोफ्रा आर्चर ने पवेलियन भेजा। भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए। इंग्लैंड ने 669 रन बनाए और 311 रन की बढ़त हासिल की थी।
वाशिंगटन सुंदर ने पहला टेस्ट शतक जड़ा और मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ हुआ। 5 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है। भारतीय टीम में दूसरी पारी में 4 विकेट पर 425 रन बनाए। वाशिंगटन सुंदर 101 और रविंद्र जडेजा 107 रन बनाकर नाबाद रहे।
बेन स्टोक्स भारत के दोनों बल्लेबाजों के पास आए और ड्रॉ के लिए हाथ मिलाना चाहते हैं। उनकी बात ठुकरा दी गई है। रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर अपना शतक चाहते हैं और इंग्लैंड के कप्तान हैरान हैं।
भारत ने 133 ओवर में 4 विकेट पर 367 रन बनाए। 56 रन से आगे। रविंद्र जडेजा 81 और वाशिंगटन सुंदर 73 रन बनाकर क्रीज पर। 145 रन की साझेदारी हुई।
मैनचेस्टर टेस्ट के 5वें दिन चायकाल के बाद खेल शुरू हो गया है। भारत ने 120 ओवर में 4 विकेट पर 333 रन बनाए। बढ़त 22 रन की हुई। वाशिंगटन सुंदर 59 और रविंद्र जडेजा 62 रन बनाकर क्रीज पर। 111 रन की साझेदारी हुई।
मैनचेस्टर टेस्ट के 5वें दिन चायकाल हो गया है। भारत ने 118 ओवर में 4 विकेट पर 322 रन बनाए। 11 रन की बढ़त हासिल की। रविंद्र जडेजा 53 और वाशिंगटन 58 रन बनाकर क्रीज पर। 100 रन की साझेदारी की।
वाशिंगटन सुंदर ने अर्धशतक जड़ा। भारत ने 111.5 ओवर में 4 विकेट पर 313 रन बनाए। बढ़त 2 रन की हुई। रविंद्र जडेजा 50 और वाशिंगटन सुंदर 52 रन बनाकर क्रीज पर। 91 रन की साझेदारी हुई।
भारत ने 109 ओवर में 4 विकेट पर 290 रन बनाए। इंग्लैंड 21 रन से आगे। रविंद्र जडेजा 39 और वाशिंगटन सुंदर 40 रन बनाकर क्रीज पर। 68 रन की साझेदारी हुई।
भारत ने 106 ओवर में 4 विकेट पर 285 रन बनाए। इंग्लैंड 26 रन से आगे। रविंद्र जडेजा 37 और वाशिंगटन सुंदर 39 रन बनाकर क्रीज पर। 63 रन की साझेदारी हुई।
IND vs ENG: शुभमन गिल की जुझारू पारी, तीसरी पारी में 5वीं सेंचुरी जड़ा; इंग्लैंड के खिलाफ आधा दर्जन शतक पूरा
भारत ने 100 ओवर में 4 विकेट पर 267 रन बनाए। इंग्लैंड 44 रन से आगे। रविंद्र जडेजा 26 और वाशिंगटन सुंदर 35 रन बनाकर क्रीज पर। 45 रन की साझेदारी हुई।
मैनचेस्टर टेस्ट के 5वें दिन लंच के बाद खेल जारी है। भारत ने 92 ओवर में 4 विकेट पर 234 रन बनाए। इंग्लैंड 78 रन से आगे। वाशिंगटन सुंदर 28 और रविंद्र जडेजा 4 रन बनाकर क्रीज पर।
भारत ने 5वें दिन लंच ब्रेक तक 89 ओवर में 4 विकेट पर 223 रन बनाए। इंग्लैंड 88 रन से आगे। भारत के लिए दिक्कत की बात यह है कि केएल राहुल 90 और शुभमन गिल 103 रन बनाकर आउट हुए। वाशिंगटन सुंदर 21 और रविंद्र जडेजा बगैर खाता खोले क्रीज पर।
भारत को बड़ा झटका लगा। शुभमन गिल आउट हो गए हैं। उन्होंने 103 रन बनाए। 238 गेंद का सामना किया। रविंद्र जडेजा नए बल्लेबाज हैं। वाशिंगटन सुंदर 20 रन बनाकर आउट। भारत ने 87.5 ओवर में 4 विकेट पर 222 रन बनाए। इंग्लैंड 89 रन से आगे।
शुभमन गिल ने शतक जड़ा। वह 228 गेंद पर 100 रन बनाकर क्रीज पर। वाशिंगटन सुंदर 7 रन बनाकर क्रीज पर। भारत का स्कोर 83.1 ओवर में 3 विकेट पर 207 रन। इंग्लैंड 104 रन से आगे।
भारत ने 79 ओवर में 3 विकेट पर 198 रन बनाए। इंग्लैंड 113 रन से आगे। शुभमन गिल 92 और वाशिंगटन सुंदर 7 रन बनाकर क्रीज पर। 10 रन की साझेदारी। 1 ओवर बाद नई गेंद आएगी।
केएल राहुल को बेन स्टोक्स ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 230 गेंदों का सामना करके 90 रन बनाए। शुभमन गिल 89 रन बनाकर क्रीज पर। वाशिंगटन सुंदर नए बल्लेबाज हैं। भारत ने 70.2 ओवर में 3 विकेट पर 188 रन बनाए। इंग्लैंड 123 रन से आगे।
मैनचेस्टर टेस्ट के 5वें दिन का खेल शुरू हो गया है। लियाम डॉसन ने इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। पहले ओवर में 1 रन बना। केएल राहुल 87 और शुभमन गिल 87 रन बनाकर क्रीज पर। भारत का स्कोर 64 ओवर में 2 विकेट पर 175 रन। इंग्लैंड 136 रन से आगे है।
IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट के 5वें दिन कैसा रहेगा मौसम, क्या बारिश से भारत को मिलेगी मदद, इंग्लैंड की मंसूबों पर फिरेगा पानी?
मैनचेस्टर टेस्ट के 5वें दिन का खेल शुरू होने में 40 मिनट का समय बाकी है। मौसम की बात करें तो ठंड है और बादल छाए हैं। चौथे दिन 40 प्रतिशत बारिश की संभावना थी। आज 22 प्रतिशत बारिश की संभावना है।
IND vs ENG: गिल-राहुल के पास हीरो बनने का मौका, इन 2 फैक्टर्स से तय होगा मैनचेस्टर टेस्ट का नतीजा
यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन बगैर खाता खोले आउट हुए। क्रिस वोक्स ने पहले ही ओवर में 2 गेंद पर 2 विकेट लिए। इसके बाद शुभमन गिल और केएल राहुल 373 गेंद तक कोई झटका नहीं लगने दिया।
भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए। इंग्लैंड ने 669 रन बनाए और 311 रन की बढ़त हासिल की। भारत ने दूसरी पारी में 63 ओवर में 2 विकेट पर 174 रन बनाए। 137 रन से पीछे है। शुभमन गिल 78 और केएल राहुल 87 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
इंग्लैंड के लिए दुविधा: एशेज या भारत के खिलाफ जीत? स्टोक्स की गेंदबाजी के बगैर मैनचेस्टर फतह मुश्किल
मैनचेस्टर टेस्ट मैच के 5वें दिन यानी रविवार (27 जुलाई) को रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है। इंग्लैंड के सीरीज जीतने की राह में शुभमन गिल और केएल राहुल खड़े हैं।
नमस्कार! भारत-इंग्लैंड 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट के आखिरी दिन के लाइव अपडेट्स में स्वागत है। भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज समेत खेल जगत से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए जनसत्ता.कॉम के साथ जुड़े रहें।